- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- विभिन्न संगठन एवं संस्थान
भारत के वाहय क्रेडिट में वर्ष 2017 तक कौन सा मुख्य अवयव रहा
उत्तर : वाणिज्यिक शाख ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
परिमाणात्मक साख नियंत्रण की विधि है।
उत्तर : बैंक दर, खुले बाजार की क्रियाएं ,
UPPCS (Mains)
, 2017
भारत में आने वाला प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) बड़ी मात्र में मॉरीशस से आता है, न कि यूनाइटेड किंगडम और फ्रांस जैसी अनेक बड़ी और परिपक्व अर्थ-व्यवस्थाओं से। इसका क्या कारण है?
उत्तर : भारत का मॉरीशस के साथ दोहरा करारोपण परिहार समझौता है, ,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
भारत के अंशपूंजी में निवेश हेतु विदेशी पूंजी का अंतप्रवाह सबसे अधिक किस देश से होता है?
उत्तर : मॉरीशस,
UPPCS (Mains)
, 2010
सहभागिता नोट (Participatory note P-note) संबंधित है।
उत्तर : विदेशी संस्थागत निवेशक बाजार नियामक के साथ रजिस्टर हुए बिना भारतीय पूँजी बाजार में निवेश की छूट,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
बाह्य ऋण और घटकों के आधार पर विश्व बैंक ने भारत का वर्गीकरण किया है।
उत्तर : कम ऋणी देशों के रूप में,
UPPCS (Mains)
, 2009
भारत में विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड किसके साथ संबद्ध होकर कार्य कर रहा है।
उत्तर : वित्त मंत्रलय,
UPPCS (Mains)
, 2007
भारत के संचयी FDI अंतर्प्रवाह में किस देश का हिस्सा सर्वाधिक है
उत्तर : मॉरीशस का ,
UPPCS (Mains)
, 2006
भारत में बहुराष्ट्रीय कंपनियों को प्रोत्साहन देना, बढ़ावा देना है।
उत्तर : निजीकरण, वैश्वीकरण और उदारीकरण ,
MPPCS (Mains)
, 2004
MPPCS (Pre)
, 2006