- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- रुधिर परिवहन तंत्र
ट्रांजिस्टर का एक महत्वपूर्ण भाग है
उत्तर : जर्मेनियम
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
किसी अर्धचालक का प्रतिरोध गर्म करने पर
उत्तर : बढ़ता है
UPPCS (Mains)
, 2015
ट्रांजिस्टर बनाने के लिए सर्वाधिक प्रयुक्त पदार्थ है
उत्तर : सिलिकॉन
UPPCS (Pre)
, 2015
किसी अतिचालक द्वारा प्राप्त अधिकतम ताप होता है
उत्तर : 133 केल्विन
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
तडि़त चालकों के निर्माण में लोहे की छड़ों की अपेक्षा तांबे की छड़ों को वरीयता क्यों दी जाती है?
उत्तर : तांबे की अधिक सुचालकता और वायुमंडल में आक्सीकरण की धीमी प्रक्रिया
UPRO/ARO (Pre)
, 2013
‘अर्धचालक’ हैं
उत्तर : सिलिकॉन तथा जर्मेनियम
UPPCS (Mains)
, 2005
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
अतिचालकता किस तापमान पर अत्यधिक आर्थिक महत्व की हो सकती है? जिससे लाखों रूपये की बचत हो
उत्तर : समान्य तापमान पर
UPPCS (Pre)
, 2000
नव आविष्कृत उच्च ताप अतिचालक है
उत्तर : सिरेमिक ऑक्साइड
UPPCS (Pre)
, 2000
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
अर्धचालक की चालकता (शून्य डिग्री केल्विन) ताप पर होती है
उत्तर : शून्य
RAS/RTS (Pre)
, 2000
कौन-सी धातु अर्धचालक की तरह ट्रांजिस्टर में प्रयोग होती है
उत्तर : जर्मेनियम
44th BPSC (Pre)
, 2000
अतिचालकता का लक्षण है
उत्तर : शून्य पारगम्यता
39th BPSC (Pre)
, 1994
परम शून्य तापमान पर अर्धचालकों में विद्युत प्रतिरोध हो जाता है
उत्तर : संपूर्ण (अनंत)
RAS/RTS (Pre)
, 1992