- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- संसद
भारतीय संसद के भाग है
उत्तर : राष्ट्रपति, लोक सभा, राज्य सभा ,
UPPCS (Mains)
, 2017
UPPCS (Mains)
, 2007
UP ACF (Pre)
, 2017
कौन सा अनुच्छेद भारतीय राष्ट्रपति के महाभियोग से संबंधित है?
उत्तर : अनुच्छेद 61,
UPPCS (Mains)
, 2017
संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत भारत के राष्ट्रपति को अध्यादेश जारी करने की शक्ति प्राप्त है?
उत्तर : अनुच्छेद 123,
UPPCS (Mains)
, 2016
किसने भारतीय गणतंत्र के बारहवें राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया था?
उत्तर : प्रतिभा देवीसिंह पाटिल ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
भारत के राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाने के लिए कम से कम कितने दिन पूर्व सूचना देने की आवश्यकता होती है?
उत्तर : 14 दिन,
UPPCS (Pre)
, 2014
यदि भारत के राष्ट्रपति का पद रिक्त हो जाए और कोई उप-राष्ट्रपति भी न हो तब कौन कार्यवाहक राष्ट्रपति होगा?
उत्तर : सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश ,
UPPCS (Mains)
, 2014
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
भारत के राष्ट्रपतियों मे कौन ‘दार्शनिक-राजा’ अथवा ‘दार्शनिक-शासक’ के रूप में जाना जाता है?
उत्तर : डॉ. राधाकृष्णन,
UPPCS (Mains)
, 2014
राष्ट्रपति भवन को डिजाइन किया गया था
उत्तर : एडविन लुटियंस द्वारा,
UPPCS (Mains)
, 2014
राष्ट्रपति की स्वविवेकी शक्ति है
उत्तर : विधेयक को आपत्तियों सहित वापस भेजना_ विधेयक को रोककर रखना_ संसद को संदेश भेजना,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
जब राष्ट्रपति मृत्यु, त्यागपत्र, पदच्युत या अन्य कारणों से अपने कर्त्तव्यों को नहीं निभा सकता है, तो उप-राष्ट्रपति कितने समय तक राष्ट्रपति के रूप में कार्य करता है?
उत्तर : 6 माह,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
कौन भारतीय गणतंत्र का प्रमुख है?
उत्तर : भारत का राष्ट्रपति,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के अधीन भारत के राष्ट्रपति को अध्यादेश जारी करने की शक्ति प्राप्त है?
उत्तर : अनुच्छेद 123,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
राष्ट्रपति द्वारा जारी एक अध्यादेश संसद के सत्र शुरु होने के बाद कितने समय के अन्दर संसद में रखा जाना आवश्यक है?
उत्तर : 6 सप्ताह ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
सदनों में अभिभाषण का और उनको संदेश भेजने का राष्ट्रपति का अधिकार
उत्तर : अनुच्छेद 87,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
भारत के पांचवे राष्ट्रपति कौन थे?
उत्तर : फखरूद्दीन अली अहमद (24 अगस्त, 1974 से 11 फरवरी, 1977),
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
वर्ष 1977 से 1982 के दौरान भारत के छठवें राष्ट्रपति कौन थे?
उत्तर : नीलम संजीव रेड्डी ,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
डॅा- जाकिर हुसैन जो भारत के तीसरे राष्ट्रपति हुए उनका कार्यकाल रहा
उत्तर : 13 मई 1967 से 3 मई 1969 तक,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
लोक सभा और राज्य सभा की संयुक्त बैठक किसके द्वारा आहूत की जाती है?
उत्तर : राष्ट्रपति द्वारा,
UPPCS (Pre)
, 2012
UPPCS (Mains)
, 2015
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद राष्ट्रपति को उच्चतम न्यायालय से परामर्श करने की शक्ति प्रदान करता है?
उत्तर : अनुच्छेद 143,
UPPCS (Mains)
, 2012
भारत के राष्ट्रपतियों में से कौन टेªड यूनियन आंदोलन से संबद्ध रहा है?
उत्तर : वी.वी. गिरि ,
UPPCS (Pre)
, 2012
भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद राष्ट्रपति के पद के लिए पुनः निर्वाचन की पात्रता निर्धारित करता है?
उत्तर : अनुच्छेद 57,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
प्रधानमंत्री की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाती है, मंत्रियों की नियुक्ति राष्ट्रपति प्रधानमंत्री की सलाह पर करता है
उत्तर : अनुच्छेद 75(1),
UPPCS (Mains)
, 2011
कोई मंत्री जो निरंतर 6 माह की किसी अवधि तक संसद के किसी सदन का सदस्य नहीं हैं उस अवधि की समाप्ति पर मंत्री नहीं रहेगा
उत्तर : अनुच्छेद 75(5),
UPPCS (Mains)
, 2011
UPPCS (Pre)
, 2015
संसद के दोनों सदनों के विषय में राष्ट्रपति के अधिकार है
उत्तर : राष्ट्रपति दोनों सदनों की बैठक में भाग ले सकता है ,
UPPCS (Mains)
, 2010
राष्ट्रपति की क्षमा आदि की शक्ति एक
उत्तर : न्यायिक शक्ति है,
UPPCS (Mains)
, 2010
कार्यपालिका शक्तियों से तात्पर्य है
उत्तर : नीति क्रियांवयन से,
UPPCS (GIC)
, 2010
भारत का राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?
उत्तर : भारत के उप-राष्ट्रपति को ,
IAS (Pre)
, 2009
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
भारतीय संविधान में समस्त कार्यपालिका शक्तियाँ निहित हैं
उत्तर : राष्ट्रपति में ,
UPPCS (Mains)
, 2008
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
राष्ट्रपति किस संवैधानिक पद के परामर्श को स्वीकार करने के लिए बाध्य नहीं है?
उत्तर : सर्वोच्च न्यायालय,
UPPCS (Mains)
, 2008
राष्ट्रपति के कार्यकाल के दौरान उनके विरूद्ध किसी भी न्यायालय में मुकदमा नहीं चलाया जा सकता है
उत्तर : अनुच्छेद 361 (2),
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
श्रीमती प्रतिभा पाटिल का भारतीय गणतंत्र के राष्ट्रपति के रूप में क्रम क्या है?
उत्तर : 13वां,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
एक विधेयक जो संसद में प्रस्तुत किया जाता है कौन सी क्रिया के बाद अधिनियम बन जाता है
उत्तर : जब राष्ट्रपति अपनी सहमति दे देता है ,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
एक सांसद अथवा विधान सभा का सदस्य राष्ट्रपति निर्वाचित हो सकता है, पंरतु
उत्तर : निर्वाचित होने के तुरंत उपरांत अपनी सदस्यता छोड़नी होगी,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
कौन सा संवैधानिक विशेषधिकार राष्ट्रपति का नहीं है?
उत्तर : वित्तीय बिल को पुनर्विचार हेतु लौटाना ,
UPPCS (Mains)
, 2007
भारत के किस राष्ट्रपति को ‘मिसाइल मैन’ की संज्ञा दी जाती है?
उत्तर : डॉ- ए.पी.जे. अब्दुल कलाम ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
वह राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करता है परंतु राष्ट्र का नेतृत्व नहीं करता है।य् यह उक्ति किस पर लागू होती है?
उत्तर : राष्ट्रपति,
UPPCS (Mains)
, 2007
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाया जा सकता है?
उत्तर : अनुच्छेद 61 के द्वारा ,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
किसी भौगोलिक क्षेत्र को अनुसूचित क्षेत्र घोषित करने का संवैधानिक अधिकार किसको है?
उत्तर : राष्ट्रपति को ,
UPPCS (Pre)
, 2006
किस प्रकार के प्राधिकार भारत के राष्ट्रपति को प्राप्त हैं?
उत्तर : औपचारिक और विधिक_ संवैधानिक और नाममात्र ,
UPPCS (Mains)
, 2006