- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- अक्षांशीय विस्तार
ब्लैक होल की जानकारी सर्वप्रथम दी है
उत्तर : एस- चन्द्रशेखर ने,
UPPCS (Pre)
, 2015
तारे का रंग सूचक है
उत्तर : इसके ताप का ,
UPPCS (Pre)
, 2015
एक निश्चित आकृति में व्यवस्थित ताराओं का समूह कहलाता है
उत्तर : नक्षत्र,
UPPCS (Pre)
, 2013
ब्लैक होल अंतरिक्ष में एक पिंड है जो किसी भी प्रकार के विकिरण को बाहर नहीं आने देता। इसका कारण है
उत्तर : बहुत उच्च घनत्व,
UPPCS (Pre)
, 2007
महाविस्फोट सिद्धान्त सम्बन्धित है
उत्तर : ब्रह्मांड की उत्पत्ति से,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
तारो के मध्य दूरी ज्ञात करने की इकाई है
उत्तर : प्रकाश वर्ष,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
यदि एक प्रेक्षक तारों को क्षितिज से लम्बत उठते देखता है तो वह अवस्थित होता है
उत्तर : विषुवत रेखा पर ,
UPPCS (Mains)
, 2005
एक ऐसा खगोलीय वस्तु जिसे दूरबीन से नहीं देखा जा सकता।
उत्तर : कृष्ण छिद्र ,
UPPCS (Pre)
, 2001
UPPCS (Pre)
, 2003
आकाशगंगा वगीकृत की गई है
उत्तर : सर्पिलाकार गैलेक्सी के रूप में ,
UPPCS (Pre)
, 2001
हमारे अंतरिक्ष के कितने तारामण्डल हैं
उत्तर : 88,
44th BPSC (Pre)
, 2000
तारों के कारण घटित आकाशीय परिघटना है
उत्तर : कृष्ण विवर,
UPPCS (Pre)
, 1997
वह सीमा जिसके बाहर तारे आन्तरिक मृत्यु से ग्रसित होते हैं, कहलाती है
उत्तर : चन्द्रशेखर सीमा,
UPPCS (Pre)
, 1997
अंतरिक्ष शब्दावली से सम्बन्धित नहीं है
उत्तर : बाइट,
UPPCS (Pre)
, 1997
अंतरिक्ष में नहीं पाया जाता है
उत्तर : ब्रिटल स्टार ,
UPPCS (Pre)
, 1996
कृष्ण छिद्र सिद्धान्त को प्रतिपादित किया था
उत्तर : एस- चन्द्रशेखर ने,
UPPCS (Pre)
, 1996
जिस तारामण्डल के तारे ध्रुवतारे की ओर संकेत करते हैं वह है
उत्तर : सप्तट्टषि,
41st BPSC (Pre)
, 1996
हबल अंतरिक्ष टेली स्कोप ने 1995 में पहली बार एक दूरस्थ तारे के सतह की छाया भेजी, उस तारे का नाम है
उत्तर : बीटलग्यूस,
UPPCS (Pre)
, 1995
हमारी आकाश गंगा के केन्द्र की परिक्रमा करने में सूर्य को समय लगता है
उत्तर : 25 करोड़ वर्ष ,
40th BPSC (Pre)
, 1995
प्रकाश वर्ष इकाई है
उत्तर : दूरी की,
MPPCS (Pre)
, 1994