- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- प्रपात और झीलें
ब्राजील में विशाल कहवा बागानों को कहा जाता है
उत्तर : फजेंडा,
UPPCS (Pre)
, 2017
विश्व में गन्ने का द्वितीय वृहत्तम उत्पादक है
उत्तर : भारत,
UPPCS (Mains)
, 2016
विश्व का द्वितीय वृहत्तम कहवा निर्यातक देश हैं
उत्तर : वियतनाम,
UPPCS (Mains)
, 2016
चीन, भारत, जापान एवं जर्मनी में से किसमें धान की उत्पादकता सर्वाधिक है?
उत्तर : चीन में,
UPPCS (Mains)
, 2015
इजराइल, मैक्सिको, पाकिस्तान एवं आस्ट्रेलिया में से किसमें कपास का प्रति हेक्टेयर उत्पादन सर्वाधिक है?
उत्तर : आस्ट्रेलिया में,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
यू.एस.ए के किस राज्य में कॉफी का उत्पादन होता है
उत्तर : हवाई में,
UPPCS (Mains)
, 2015
अल्फाल्फा है
उत्तर : एक प्रकार की घास,
MPPCS (Pre)
, 2015
सब्जियों की खेती को कहते हैं
उत्तर : पामोलॉजी,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
विश्व का ‘चीनी का कटोरा’ कहा जाता है
उत्तर : क्यूबा को,
UPPCS (Mains)
, 2015
विश्व का ‘धान जीन बैंक’ स्थित है
उत्तर : फिलीपीन्स में,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
रेशम उत्पादन में भारत का विश्व में स्थान है
उत्तर : द्वितीय,
MPPCS (Mains)
, 2014
विटीकल्चर जाना जाता है
उत्तर : अंगूर के उत्पादन से,
MPPCS (Pre)
, 2013
UPPCS (R.I.)
, 2014
संकर धान की खेती सर्वाधिक लोकप्रिय है
उत्तर : चीन में,
UPPCS (Mains)
, 2013
विश्व में धान उत्पादन में भारत का स्थान है
उत्तर : द्वितीय,
UPPCS (Mains)
, 2013
चुकन्दर से चीनी तैयार करता है
उत्तर : यूक्रेन,
UPPCS (Mains)
, 2013
प्रति एकड़ कपास उत्पादन उच्चतम है
उत्तर : चीन में,
UPPCS (Mains)
, 2013
किस कृषि क्षेत्र में, छोटे क्षेत्रें में अधिक मानव श्रम की आवश्यकता होती है?
उत्तर : व्यापारिक बागवानी ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
रोबस्टा एक प्रकार का कॉफी है जो उत्पन्न हेाता है
उत्तर : अफ्रीका में,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
प्रतिशत की दृष्टि से विश्व में कुल कहवा उत्पादन में शीर्षस्थ देश है
उत्तर : ब्राजील,
UPPCS (Pre)
, 2013
गन्ना के उत्पादक देश
उत्तर : दक्षिण अफ्रीका ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
गन्ना का उत्पादक देश
उत्तर : मॉरीशस,
UPPCS (Pre)
, 2013
मक्का उत्पादन में विश्व में द्वितीय स्थान पर है
उत्तर : चीन,
UPPCS (Mains)
, 2013
मूंगफली कहां की प्रमुख फसल है?
उत्तर : गैम्बिया की,
UPPCS (Pre)
, 2012
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
विश्व में सर्वाधिक दुग्ध उत्पादक देश हैं
उत्तर : भारत,
UPPCS (Mains)
, 2012
अपने चीनी उत्पादन का सर्वाधिक प्रतिशत निर्यात करता है
उत्तर : मॉरीशस,
UPPCS (Mains)
, 2011
दुग्ध के अग्रणी उत्पादको का सही अवरोही क्रम है
उत्तर : भारत- संयुक्त राज्य अमेरिका,- चीन,- रूस ,
UPPCS (Pre)
, 2011
मूंगफली का मूल स्थान है
उत्तर : ब्राजील,
UPPCS (Mains)
, 2010
थीन, कैफीन, टेनिन एवं मार्फीन में से चाय में नहीं पाया जाता है
उत्तर : मार्फीन,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
मोका कॉफी जहां उगाई जाती है वह है
उत्तर : यमन,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
नील हरित शैराल किस फसल की पैदावार बढ़ाने के लिए जैव उर्वरक के रूप में प्रयोग में लाया जाता है?
उत्तर : धान की,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
जैविक खाद के रूप में प्रयुक्त किया जाता है
उत्तर : एजोला,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
चलवासी कृषि नहीं है
उत्तर : फेजेंडा,
UPPCS (Mains)
, 2010
एक फसली कृषि विशेषता है
उत्तर : व्यापारिक अन्न कृषि की,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
चाय उत्पादक क्षेत्र
उत्तर : कैंडी बेसिन,
UPPCS (GIC)
, 2010
विश्व का लगभग एक तिहाई प्राकृतिक रबड़ का उत्पादन होता है
उत्तर : थाइलैंड में ,
UPPCS (GIC)
, 2010
भारत, चीन अमेजन बेसिन व इंग्लैंड में सर्वाधिक रबड़ की खेती होती है
उत्तर : भारत में,
UPPCS (Pre)
, 2010
विश्व में अरण्ड तेलवीज का सबसे बड़ा उत्पादक एवं निर्यातक देश है
उत्तर : भारत ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
विश्व में चुकन्दर के दो सबसे बड़े उत्पादक हैं
उत्तर : रूस तथा फ्रांस,
UPPCS (Mains)
, 2010
विश्व में कहवा के दो अग्रण्य उत्पादक हैं
उत्तर : ब्राजील तथा वियतनाम,
UPPCS (Mains)
, 2009