- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- किसान आंदोलन एवं किसान सभा
किसने 1904 में लगातार भारत को ‘स्वशासन’ देने पर बल दिया?
उत्तर : दादाभाई नौरोजी ,
UPPCS (Pre)
, 2016
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किस अधिवेशन में सी-विजय राघव चेरियार ने अध्यक्षता की थी?
उत्तर : (नागपुर अधिवेशन 1920),
UPPCS (Pre)
, 2016
बीसवीं सदी के प्रारंभिक वर्षों में कांग्रेस में विभाजन की प्रक्रिया किस कारण शुरु हुई?
उत्तर : कांग्रेस आंदोलन की रणनीतियों पर कांग्रेस आंदोलन के उदे्दश्यों पर, ,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
कांग्रेस के मंच से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किस अधिवेशन में प्रथम बार ‘स्वराज’ शब्द व्यक्त किया गया था?
उत्तर : कलकत्ता अधिवेशन 1906 ,
UPPCS (Pre)
, 2014
दादा भाई नौरोजी कितनी बार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष चुने गए?
उत्तर : तीन बार (कलकत्ता में दूसरे अधिवेशन 1886) (लाहौर में नौवे अधिवेशन 1893) (कलकत्ता में 22वें अधिवेशन 1906),
UPPCS (Pre)
, 2014
‘स्वराज’ शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया?
उत्तर : दयानंद सरस्वती ,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किस अधिवेशन में महात्मा गांधी को चम्पारण के किसानों की समस्याओं से अवगत कराया गया था?
उत्तर : लखनऊ अधिवेशन 1916 ,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
भारतीय कांग्रेस कहां पर उदारवादियों (नरम दल) एवं उग्रवादियों (गरम दल) दो भागों में विभाजित हो गई?
उत्तर : सूरत अधिवेशन 1907 (23वें अधिवेशन में) ,
UPPCS (Mains)
, 2012
कांग्रेस ने ‘स्वराज’ प्रस्ताव वर्ष 1905 में पारित किया प्रस्ताव का उद्देश्य क्या था?
उत्तर : स्व-शासन सुनिश्चित करना ,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वर्ष 1906 में कलकत्ता अधिवेशन में चार संकल्प पारित किए गए थे। सूरत में 1907 में हुए कांग्रेस के अगले अधिवेशन में इन चारों संकल्पों को स्वीकार करने अथवा उन्हें अस्वीकृत करने के प्रश्न पर कांग्रेस में विभाजन हो गया था। कौन-सा संकल्प नहीं था?
1916 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के लखनऊ अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी?
उत्तर : ए.सी.मजूमदार ने,
UPPCS (Pre)
, 2009
UPPCS (GIC)
, 2010
UPPCS (Mains)
, 2013
दादा भाई नौरोजी किस दल के टिकट पर ब्रिटिश संसद के सदस्य चुने गए थे?
उत्तर : उदारवादी दल ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
1907 के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सूरत के वार्षिक अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे
उत्तर : रास बिहारी घोष,
UPPCS (Mains)
, 2007
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
कांग्रेस और मुस्लिम लीग के बीच प्रसिद्ध लखनऊ समझौते पर कब हस्ताक्षर हुआ था?
उत्तर : 1916 में ,
UPPCS (Mains)
, 2006
UPPCS (Mains)
, 2010
दिसंबर 1916 में इंडियन नेशनल कांग्रेस तथा इंडियन मुस्लिम लीग ने एक ही समय किस जगह अपने अधिवेशन आयोजित किए थे?
उत्तर : लखनऊ में,
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2004
अतिवादियों एवं उदारवादियों के पुनर्मिलन की प्रक्रिया में प्रमुख शिल्पी कौन था?
उत्तर : एनी बेसेंट ,
UPPCS (Pre)
, 2004
वर्ष 1916 में मुस्लिम लीग और कांग्रेस के मध्य किसने समझौता कराया था?
उत्तर : बी.जी. तिलक ने ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
गोपाल कृष्ण गोखले ने कांग्रेस के लिए किस अधिवेशन में अध्यक्षता की?
उत्तर : बनारस अधिवेशन- (1905),
UPPCS (Mains)
, 2003
UPPCS (Mains)
, 2004
स्वराज को बतौर राष्ट्रीय मांग के रूप में सर्वप्रथम किसने रखा था?
उत्तर : दादाभाई नौरोजी ने ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
सूरत विभाजन का नेृतत्व किसने किया था?
उत्तर : तिलक ने,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
किस नेता ने 1906 में कलकत्ता कांग्रेस अधिवेशन की अध्यक्षता की थी?
उत्तर : दादाभाई नौरोजी,
44th BPSC (Pre)
, 2000
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 1905 के बनारस अधिवेशन का अध्यक्ष कौन था?
उत्तर : गोपाल कृष्ण गोखले ,
UPPCS (Pre)
, 1999
18 वर्ष की आयु में स्नातक 20 वर्ष की आयु में प्रोफेसर तथा सुधारक के सह संपादक 25 वर्ष की आयु में सार्वजनिक सभा और प्रांतीय सम्मेलन के मंत्री 29 वर्ष की आयु में राष्ट्रीय कांग्रेस के मंत्री 31 वर्ष की आयु में महत्त्वपूर्ण रॉयल कमीशन के समक्ष अग्रणी प्रवाह 34 वर्ष की आयु में प्रांतीय विधायक 36 वर्ष की आयु में इम्पीरियल विधायक 39 वर्ष की आयु में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष ----- एक देश भक्त जिसे महात्मा गांधी ने स्वयं अपना गुरु माना है।" इन शब्दों में किसका जीवनीकार ने वर्णन किया है?
कांग्रेस के 1916 के लखनऊ अधिवेशन में कौन-सा मुख्य दूरगामी परिणाम वाला निर्णय लिया गया था?
उत्तर : मुस्लिम लीग की पृथक निर्वाचन क्षेत्र की मांग स्वीकार की ,
MPPCS (Pre)
, 1994
RAS/RTS (Pre)
, 1999
ब्रिटिश पार्लियामेंट में चुना जाने वाला प्रथम भारतीय कौन था?
उत्तर : दादाभाई नौरोजी,
UPPCS (Pre)
, 1992
इंडियन नेशनल कांग्रेस और मुस्लिम लीग के बीच मतैक्य का काल कौन प्रदर्शित करता है?
उत्तर : 1916-1922,
UPPCS (Pre)
, 1992
दादाभाई नौरोजी आमतौर पर किस नाम से जाने जाते थे?
उत्तर : ग्रैंड ओल्ड मैन ऑफ इंडिया, ,
UPPCS (Pre)
, 1991
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में ‘सूरत की फूट’ किस वर्ष हुई थी?
उत्तर : 1907 में,
UPPCS (Pre)
, 1991
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003