- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- अन्य जन आंदोलन
किस शासक ने ‘शाहरुख’ नामक चांदी का सिक्का चलाया?
उत्तर : बाबर,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
किस वर्ष, बाबर ने सुल्तान इब्राहिम लोदी को पानीपत की लड़ाई में पराजित किया?
उत्तर : 1526 ई., ,
UPPCS (Pre)
, 2016
किसने बाबर को सर-ए-पुल के युद्ध में पराजित किया था?
उत्तर : शैबानी खां, ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
बाबर ने सर्वप्रथम ‘पादशाह’ की पदवी धारण की थी
उत्तर : काबुल में,
UPPCS (Mains)
, 2015
तुजुक-ए-बाबरी’ किस भाषा में लिखा गया था?
उत्तर : तुर्की,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
मध्यकालीन भारत के मुगल शासक वस्तुतः थे
उत्तर : चगताई तुर्क,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
राणा सांगा ने किसमें बाबर के विरुद्ध लड़ाई की थी?
उत्तर : खानवा का युद्ध, ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
खानवा के युद्ध में कौन पराजित हुआ था?
उत्तर : राणा सांगा,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
युद्धों में से किस एक में बाबर ने ‘जेहाद’ की घोषणा की थी?
उत्तर : खानवा का युद्ध, ,
UPPCS (Mains)
, 2009
पानीपत की पहली लड़ाई में बाबर ने किसको हराया था?
उत्तर : इब्राहिम लोदी, ,
MPPCS (Pre)
, 2005
मेवाड़ के जिस राजा को 1527 में खानवा के युद्ध में बाबर ने हराया था, वह था
उत्तर : राणा सांगा ,
UPPCS (Mains)
, 2004
भारत के मुगल शासक बनने पर जहीरुद्दीन मोहम्मद ने नाम रखा।
उत्तर : बाबर, ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
बाबर के साम्राज्य में सम्मिलित थे
उत्तर : काबुल का क्षेत्र; पंजाब का क्षेत्र; आधुनिक उत्तर प्रदेश का क्षेत्र,,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2003
पानीपत का प्रथम युद्ध किसके मध्य हुआ था?
उत्तर : बाबर और इब्राहिम लोदी ,
UPPCS (Pre)
, 1996
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
UPPCS (Mains)
, 2012
किस युद्ध में एक पक्ष द्वारा प्रथम बार तोपों का उपयोग किया गया था?
उत्तर : पानीपत का प्रथम युद्ध ,
UPPCS (Pre)
, 1996
बाबर ने अपने ‘बाबरनामा’ में किस हिंदू राज्य का उल्लेख किया है?
उत्तर : मेवाड़,
UPPCS (Pre)
, 1995
पानीपत के युद्ध में बाबर की जीत का मुख्य कारण क्या था?
उत्तर : उसकी सैन्य कुशलता, ,
39th BPSC (Pre)
, 1994
वह मुगल सम्राट जिसके जीवन से धैर्य व संकल्प से सफलता की शिक्षा मिलती है
उत्तर : जहीरुद्दीन मोहम्मद बाबर,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
अयोध्या स्थित बाबरी मजिस्जद का निर्माण किसने कराया था?
उत्तर : मीर बाकी,
UPPCS (Pre)
, 1992
बाबर की इब्राहिम लोदी पर विजय का कारण था
उत्तर : तोपखाना,
UPPCS (Pre)
, 1990