- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- नदियों के किनारे स्थित नगर
हारमूज स्थित है
उत्तर : फारस की खाड़ी व ओमान की खाड़ी के मध्य ,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2015
हिन्द महासागर और लाल सागर को कौन सी जलसंधि जोड़ती है?
उत्तर : बाब अल मंदेब ,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
डोवर जलसंधि जोड़ती है
उत्तर : इंग्लिश चैनल एवं उत्तर सागर को,
UPPCS (Mains)
, 2010
फारस की खाड़ी का सीमावर्ती देश नहीं है
उत्तर : ओमान,
UPPCS (Mains)
, 2007
UPPCS (Mains)
, 2008
यूनाइटेड किगडम और फ्रांस को जोड़ती है
उत्तर : डोवर जलडमरूमध्य ,
IAS (Pre)
, 2007
UPPCS (Mains)
, 2007
हारमुज जलसंधि पाई जाती है
उत्तर : फारस की खाड़ी तथा ओमान की खाड़ी के बीच ,
UPPCS (Mains)
, 2005
पाक खाड़ी किनके बीच है?
उत्तर : मन्नार की खाड़ी और बंगाल की खाड़ी के ,
UPPCS (Pre)
, 2004
एशिया एवं उत्तरी अमेरिका को जो जलमरूमध्य अलग करता है, वह है
उत्तर : बेरिग जलडमरूमध्य ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
टोंकिन की खाड़ी स्थित है
उत्तर : विएतनाम एवं चीन के मध्य,
UPPCS (Mains)
, 2003
दस डिग्री चैनल पृथक करता है
उत्तर : अंडमान को निकोबार से,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
मलक्का जलसंयोजन में आने जाने की सुविधाए हैं
उत्तर : हिन्द महासागर से चीन सागर तक ,
44th BPSC (Pre)
, 2000
यूरोप को अफ्रीका से पृथक करती है
उत्तर : जिब्राल्टर जलसंधि,
UPPCS (Pre)
, 1999
आर्कटिक महासागर एवं प्रशान्त महासागर को जोड़ने वाला जलडमरूमध्य है
उत्तर : बेरिग जलडमरूमध्य ,
RAS/RTS (Pre)
, 1994
जिब्राल्टर जल संधि स्थित है
उत्तर : अफ्रीका व यूरोप के मध्य
मलक्का जल संधि स्थित है
उत्तर : ईंडोनेशिया व मलेशिया के मध्य
बेरिग जल संधि स्थित है
उत्तर : एशिया व उत्तरी अमेरिका के मध्य
बोथनिया की खाड़ी स्थित है
उत्तर : स्वीडन एवं फिनलैंड के मध्य
बैफिन की खाड़ी स्थित है
उत्तर : कनाडा एवं ग्रीनलैंड के मध्य
कारपेन्टरिया की खाड़ी स्थित है
उत्तर : आस्ट्रेलिया में