- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- योजना आयोग/नीति आयोग
भारत में एक उच्च न्यायालय के बारे में क्या सही नहीं है?
उत्तर : उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्त राज्यपाल करता है,
UPPCS (Pre)
, 2016
भारतीय संविधान का अभिभावकत्व किसमें निहित है?
उत्तर : सर्वोच्च न्यायालय में, ,
UPPCS (Mains)
, 2015
उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त जज की पेंशन कहां से दी जाती है?
उत्तर : भारत की संचित निधि से ,
UPPCS (Mains)
, 2013
2008 में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश कौन बने?
उत्तर : राजीव गुप्ता ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
किन राज्यों में मार्च, 2013 में उच्च न्यायालय स्थापित किए गए हैं?
उत्तर : मेघालय (23 मार्च, 2013), त्रिपुरा (26 मार्च, 2013), मणिपुर (25 मार्च, 2013) ,
UPPCS (Pre)
, 2013
‘विधि आयोग’ के किस अध्यक्ष ने अपनी रिपोर्ट में समर्थन किया है कि फ्प्रत्येक उच्च न्यायालय के एक-तिहाई न्यायाधीश दूसरे राज्य से होने चाहिये
उत्तर : न्यायाधीश एच-आर- खन्ना ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
किस न्यायमूर्ति के खिलाफ 2011 में राज्य सभा ने महाभियोग का प्रस्ताव पास किया, किंतु अपने बचाव के लिए उसने लोक सभा द्वारा उसी प्रस्ताव के पास होने के पूर्व त्यागपत्र दे दिया?
उत्तर : न्यायमूर्ति सौमित्र सेन,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
कौन एक रिट न्यायालय में कार्यवाही लंबित होने की दशा में लागू की जाती है?
उत्तर : प्रतिषेध (प्रोहिबिशन) ,
UPPCS (Pre)
, 2010
प्रिवेन्टिव डिटेन्शन के अंतर्गत एक व्यक्ति को बिना मुकदमा चलाए बंदी बनाकर कितने समय तक रखा जा सकता है?
उत्तर : तीन माह तक,
UPPCS (Mains)
, 2009
भारत में उच्च न्यायालयों की संख्या कितनी है?
उत्तर : इक्कीस, वर्तमान में कुल 24 उच्च न्यायालय है ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
कौन-सी एक याचिका अधीनस्थ न्यायालयों की कार्यपद्धति का परीक्षण करती है?
उत्तर : उत्प्रेषण ,
UPPCS (Mains)
, 2008
UPPCS (Spl.) (Mains)
, 2008
एक उच्च न्यायालय का न्यायाधीश अपना त्यागपत्र किसे संबोधित करता है?
उत्तर : राष्ट्रपति को,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
भारत में चलित न्यायालय किसका मानसपुत्र है
उत्तर : डॉ- ए-पी-जे- अब्दुल कलाम ,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
कौन-सा राज्य के उच्च न्यायालय का मुख्य क्षेत्रधिकार नहीं है?
उत्तर : परामर्श संबंधी क्षेत्रधिकार ,
UPPCS (Mains)
, 2007
कौन सा एक कर संघ द्वारा लगाया तथा वसूला जाता है, किंतु संघ तथा राज्यों में बांटा जाता है?
उत्तर : कृषि आय के अतिरिक्त आय पर कर,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
राज्यों में से किस राज्य का अपना उच्च न्यायालय नहीं है?
उत्तर : मणिपुर, (25 मार्च, 2013 इम्फाल में नवीन उच्च न्यायालय का गठन किया गया है) ,
UPPCS (Mains)
, 2005
जनहित याचिका के क्या लाभ है?
उत्तर : जन सहयोगी नागरिकों के माध्यम से न्याय से रहित समूह तक न्यायिक पहुंच सुनिश्चित करना ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
नागरिक अधिकारों को संरक्षित करने में उच्च न्यायालय, सर्वोच्च न्यायालय की अपेक्षा अधिक बढि़या स्थिति में क्यों है?
उत्तर : सर्वोच्च न्यायालय केवल मौलिक अधिकारों के लिए परमादेश रिट जारी कर सकता है ,
UPPCS (Mains)
, 2004
भारत में न्यायिक पुनरीक्षण का क्षेत्र है
उत्तर : सीमित क्षेत्र ,
UPPCS (Mains)
, 2002
एक ऐसी याचिका जो न्यायपालिका द्वारा जारी की जाती है तथा जिसमें कार्यपालिका से कहा जाता है कि वह, ऐसा कार्य करे जो उसे प्रदत्त शक्तियों के अंतर्गत करना चाहिए था, उस रिट (याचिका) को क्या कहा जाता है?
उत्तर : मैंडमस (परमादेश) ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
UPPCS (Mains)
, 2007
बाबरी मस्जिद/राम जन्मभूमि का विवाद जो इलाहाबाद उच्च न्यायालय (लखनऊ न्यायापीठ) के समक्ष है, किस प्रकार का मुकदमा है?
उत्तर : स्वत्वाधिकार मुकदमा ,
45th BPSC (Pre)
, 2001
उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति की सेवानिवृत्ति की आयु कितनी है?
उत्तर : 62,
MPPCS (Pre)
, 1999
IAS (Pre)
, 2001
उच्चतम तथा उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों की नियुक्ति तथा स्थानान्तरण के लिए परामर्श प्रक्रिया के संबंध में स्थापित उच्चतम न्यायालय ने एक अभिदेशन किया है
उत्तर : खंड (1), अनुच्छेद 143 के अंतर्गत ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 1998
उच्च न्यायालय की परमादेश जारी करने की शक्ति के अंतर्गत कौन विषय आते हैं?
उत्तर : संवैधानिक अधिकार_ सांविधिक अधिकार_ मौलिक अधिकार,
UPPCS (Pre)
, 1997
किस उच्च न्यायालय ने यह फैसला दिया है कि एक ही बार में तीन बार तलाक कहने से तलाक होना गैर कानूनी है?
उत्तर : इलाहाबाद उच्च न्यायालय,
39th BPSC (Pre)
, 1994
किसके मामले उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय दोनों की अधिकारिता में आते हैं?
उत्तर : मूल अधिकारों का संरक्षण,
IAS (Pre)
, 1993
UPPCS (Pre)
, 2006
उच्च न्यायालयों में से कौन एक से अधिक राज्य/केंद्र शासित प्रदेश के लिए है?
उत्तर : बंबई,
38th BPSC (Pre)
, 1992