- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- मिश्र धातुएं
ऊष्मा का मापन कैलोरी, किलो कैलोरी, जूल, किलो जूल में किया जाता है, जबकि शक्ति के मापन के लिए प्रयुक्त की जाती है
उत्तर : वॉट (w),
MPPCS (Pre)
, 2016
‘जूल’ ऊर्जा से उसी तरह संबंधित है जैसे ‘पास्कल’ संबंधित है
उत्तर : दबाव से ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2015
प्रकाश वर्ष होता है
उत्तर : प्रकाश द्वारा एक वर्ष में चली गई दूरी ,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
एक नैनोमीटर होता है
उत्तर : 10-7 सेमी. ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
दाब की इकाई है
उत्तर : पास्कल,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
एक माइक्रॉन लम्बाई प्रदर्शित करता है
उत्तर : 10-4 सेमी. की,
UPPCS (Mains)
, 2011
ध्वनि की प्रबलता की इकाई है
उत्तर : डेसिबल,
UPPCS (Pre)
, 2011
अश्व शक्ति क्या है?
उत्तर : शक्ति की इकाई (1 अश्व शक्ति = 746 वाट) ,
UPPCS (Pre)
, 2011
सेल्सियस का संबंध किससे है?
उत्तर : तापमान को मापने का मात्रक ,
UPPCS (Pre)
, 2011
माप की कौन सी इकाई को 0.39 से गुणा करने पर ‘इंच’ प्राप्त होता है?
उत्तर : सेंटी मीटर ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
एंगस्ट्राम
उत्तर : प्रकाश के तरंगदैर्ध्य की इकाई है,
UPPCS (Mains)
, 2010
वायु मण्डल के ओजोन परत की मोटाई नापने वाली इकाई है
उत्तर : डॉब्सन ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
तेल का एक "बैरल" होता है लगभग
उत्तर : 159 लीटर ,
UPPCS (Pre)
, 2009
वायुमण्डलीय दाब की इकाई है
उत्तर : बार (Bar) ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
जल प्रवाह की दर को मापा जाता है
उत्तर : क्यूसेक (1 क्यूसेक = 28.317 लीटर/सेंकड) ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
बाइट (Bite) है,
उत्तर : कम्प्यूटर में डेटा की मापन इकाई,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
भूकम्प की तीव्रता को
उत्तर : रिएक्टर स्केल पर मापा जाता है। 1-4 (लघु भूकम्प), 5-6 भूकंप (मध्यम), 7 (मेजर), 8-9 (बडे़ भूकंप), 10 (महाविनाशक) ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
छः फीट लम्बे व्यक्ति की ऊँचाई नैनोमीटर में कैसे व्यक्त की जाएगी?
उत्तर : 183 × 107 नैनोमीटर ,
RAS/RTS (Pre)
, 2006
बल की भौतिक इकाई है
उत्तर : न्यूटन,
MPPCS (Pre)
, 2006
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
मैक क्या है?
उत्तर : उच्च वेग का मापक (1 मैक = 1234.8 किमी./घण्टा) ,
UPPCS (Pre)
, 2006
‘एम्पियर’ मापने की इकाई है
उत्तर : विद्युत धारा,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
त्वरण की भौतिक इकाई है
उत्तर : मीटर/ से.2 ,
UPPCS (Pre)
, 2005
किए गए कार्य को मापने का इकाई है
उत्तर : जूल,
UPPCS (Pre)
, 2005
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
आवेग की इकाई का नाम है
उत्तर : न्यूटन-सेकंड ,
UPPCS (Pre)
, 2005
लम्बाई की न्यूनतम इकाई है
उत्तर : फर्मीमीटर,
UPPCS (Pre)
, 2005
एक पारसेक, तारों संबंधी दूरियां मापने का मात्रक, बराबर है
उत्तर : 3.262 प्रकाश वर्ष,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
मेगावाट बिजली के मापने की इकाई है जो
उत्तर : उत्पादित की जाती है ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2003
शक्ति का मात्रक है।
उत्तर : वाट,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
UPPCS (GIC)
, 2010
समुद्री जहाज की गति मापने की इकाई है
उत्तर : नॉट,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
समुद्री दूरी को मापने की इकाई है
उत्तर : नॉटिकल मील (1 नॉटिकल मील= 1.852 किमी.) ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
ऊष्मा का मापक किया जाता है
उत्तर : कैलोरी,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
1 किग्रा/सेमी 2 दाब समतुल्य है
उत्तर : 1.0 बार के ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
1 किमी- दूरी का तात्पर्य है
उत्तर : 1000 मी. ,
42nd BPSC (Pre)
, 2001
एक पिकोग्राम बराबर होता है
उत्तर : 10-12 ग्राम के ,
42nd BPSC (Pre)
, 2001
प्रकाश वर्ष इकाई है
उत्तर : दूरी की ,
RAS/RTS (Pre)
, 1997
MPPCS (Pre)
, 2008
पारसेक मात्रक है
उत्तर : दूरी का,
UPPCS (Pre)
, 1997
कार्य का मात्रक है।
उत्तर : जूल,
UPPCS (Pre)
, 1996
एक माइक्रॉन बराबर है
उत्तर : 1.100 मिलीमीटर ,
39th BPSC (Pre)
, 1994
चालक की वैद्युत प्रतिरोधकता की इकाई है।
उत्तर : ओम-मीटर,
MPPCS (Pre)
, 1993
विद्युत धारा को मापा जाता है
उत्तर : एम्पियर में ,
UPPCS (Pre)
, 1990