- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- भाषा तथा बोली
ग्रीन हाउस गैस नहीं है
उत्तर : प्रोपेन
UPPCS (Mains)
, 2017
जीवाश्म ईंधन है
उत्तर : प्राकृतिक गैस
UPPCS (Mains)
, 2016
गैसोहाल एक मिश्रण है
उत्तर : गैसोलीन और एथेनाल का
UPPCS (Mains)
, 2016
‘सीटेन संख्या’ किसके गुणवत्ता प्रचालन के रूप में प्रयुक्त होती है?
उत्तर : डीजल
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
‘गोबर गैस’ प्रणाली का आविष्कार किया
उत्तर : डॉ. एस.वी. देसाई ने
UPPCS (Pre)
, 2015
सी.एन.जी. है
उत्तर : संपीडित प्राकृतिक गैस (Compressed natural gas)
UPPCS (Pre)
, 2015
जीवाश्म ईंधनों में से कौन स्वच्छतम ईंधन है?
उत्तर : प्राकृतिक गैस
UPPCS (R.I.)
, 2014
एक बायोगैस संयंत्र में कौन सी प्रक्रिया होती है?
उत्तर : किण्वन
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
लिक्विड पेट्रोलियम गैस (LPG) के मुख्य अवयव है
उत्तर : इथेन, प्रोपेन और ब्यूटेन
UPPCS (Mains)
, 2013
घरेलू ईंधन के रूप में प्रयुक्त एल.पी.जी. में मुख्यतः होता है
उत्तर : ब्यूटेन
RAS/RTS (Pre)
, 2013
UPRO/ARO (Mains)
, 2016
बायोगैस में मुख्यतः होती है
उत्तर : कार्बनडाइ ऑक्साइड एवं मिथेन
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
सिलिडंरों में भरकर खाना पकाने वाली गैस की आपूर्ति किस रूप में की जाती है?
उत्तर : तरल
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
‘ऑक्टेन संख्या’ गुणवत्ता का माप है
उत्तर : पेट्रोल की
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
बायोगैस संयंत्र से निष्कासित कौन-सी गैस ईंधन गैस के रूप में उपयोग में आती है?
उत्तर : मिथेन
UPPCS (Mains)
, 2009
UPPCS (Pre)
, 2016
गाडि़यों के चलाने के लिए हाइड्रोजन गैस सुविधाजनक रूप से ईंधन के रूप में प्रयोग में लाई जा सकती है यदि वह कम ताप पर किसी पदार्थ द्वारा शोषित हो ताकि वह निर्वातक द्वारा उत्पन्न तापमान पर मुक्त हो सके। वह पदार्थ कौन-सा है। जो भारत में पाया जाता है?
उत्तर : हाइड्राइड
UPPCS (Pre)
, 2008
तरलीकृत पेट्रोलियम गैस (एल.पी.जी.) का मुख्य आधार घटक है
उत्तर : ब्यूटेन
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
स्वचालित वाहनों में प्रदूषण नियंत्रण हेतु प्रयुक्त सी. एन. जी. में मुख्यतः उपस्थित है
उत्तर : मिथेन (CH4)
UPPCS (Pre)
, 2005
गैसोहाल है
उत्तर : एथिल एल्कोहल + पेट्रोल
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
खाना बनाने में प्रयोग की जाने वाली गैस मुख्यतः है
उत्तर : मिथेन
44th BPSC (Pre)
, 2000
गोबर गैस में मुख्य तत्व होता है
उत्तर : मिथेन
MPPCS (Pre)
, 1999
UPPCS (GIC)
, 2010
कार के इंजन में नाकिंग से बचने के लिए प्रयोग में लाया जाता है
उत्तर : लेड टेट्रा एथिल
UPPCS (Pre)
, 1998
घरेलू एल पी जी सिलेंडरों में दाब मापक नहीं प्रदान किए जाते है, क्योंकि
उत्तर : LPG सिलेंडरों में गैस की मात्र को प्रदर्शित नहीं कर सकते
42nd BPSC (Pre)
, 1997
टेट्राइथाइल लेड पेट्रोल में मिलाया जाता है
उत्तर : इसकी एण्टीनाकिंग रेटिंग (अस्फोटन दर) को बढ़ाने के लिए
UPPCS (Pre)
, 1996
डीजल इंजन में प्रयुक्त ईंधन है
उत्तर : डीजल की वाष्प और वायु
UPPCS (Pre)
, 1994
भारी वाहनों में डीजल का उपयोग किस लिए किया जाता है?
उत्तर : उच्च क्षमता और आर्थिक बचत
UPPCS (Pre)
, 1992
प्राकृतिक ईंधन है
उत्तर : पेट्रोलियम
UPPCS (Pre)
, 1990