- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- दक्षिण भारत की नदियां
भारत में ‘यारलुंग सांगपों नदी’ को किस नाम से जाना जाता है?
उत्तर : ब्रह्मपुत्र,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
तिब्बत में उत्त्पति पाने वाले ब्रह्मपुत्र, इरावदी और मैकांग नदियां अपने ऊपरी पाटों में संकीर्ण और समांतर पर्वत श्रेणियों से होकर प्रवाहित होती हैं। इन नदियों में ब्रह्मपुत्र भारत में प्रविष्ट होने से ठीक पहले अपने प्रवाह में एक यू-टर्न लेती है। यह यू-टर्न क्यों बनता है?
किन नदियों के श्रोत बिन्दु लगभग एक ही हैं?
उत्तर : ब्रह्मपुत्र और सिन्धु,
UPPCS (Mains)
, 2006
ब्रह्मपुत्र नदी तिब्बत में किस नाम से जानी जाती है?
उत्तर : सांग्पों,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
मानस नदी किस नदी की उपनदी है?
उत्तर : ब्रह्मपुत्र,
44th BPSC (Pre)
, 2000
तिब्बत में मानसरोवर झील के पास जिस नदी का स्रोत है, वह है
उत्तर : ब्रह्मपुत्र, सतलज, सिन्धु,
39th BPSC (Pre)
, 1994
ब्रह्मपुत्र नदी का बहाव क्षेत्र है
उत्तर : तिब्बत, बांग्लादेश, भारत,
UPPCS (Mains)
, 1990