- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- मुगलकालीन साहित्य
‘किशनगढ़’ शैली किस कला के लिए प्रसिद्ध है?
उत्तर : चित्रकला, ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
तानसेन का मूल नाम था
उत्तर : रामतनु पांडेय ,
MPPCS (Pre)
, 2013
चित्रकला की मुगल शैली का प्रारंभ किया था
उत्तर : हुमायूँ ने,
UPPCS (Mains)
, 2012
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
कौन जहाँगीरी चित्रकार थे?
उत्तर : अबुल हसन, अका रिजा,
UPPCS (Pre)
, 2012
मुगल चित्रकला ने किसके शासनकाल में उन्नति की?
उत्तर : जहाँगीर,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
अकबर के शासनकाल में ध्रुपद गायकों में सम्मिलित थे
उत्तर : तानसेन, हरिदास,
UPPCS (GIC)
, 2010
तानसेन, बैजू बावरा और गोपाल नायक जैसे संगीतज्ञों ने स्वामी हरिदास से प्रशिक्षण प्राप्त किया था। स्वामी हरिदास के अनुयायियों ने कितने संगीत अर्चना केंद्र स्थापित किए हैं?
उत्तर : 5, ,
UPPCS (Pre)
, 2009
कौन-सा एकसंगीत वाद्य बजाने में औरंगजेब की दक्षता थी?
उत्तर : वीणा,
UPPCS (Mains)
, 2007
UPPCS (Pre)
, 2010
दास्तान-ए-अमीर हम्जा’ का चित्रंकन किसके द्वारा किया गया?
उत्तर : अब्दुस्समद,
46th BPSC (Pre)
, 2004
प्रसिद्ध तानसेन का मकबरा स्थित है
उत्तर : ग्वालियर में ,
UPPCS (Pre)
, 1999
MPPCS (Pre)
, 2010
‘पहाड़ी स्कूल’, ‘राजपूत स्कूल’, ‘मुगल स्कूल’ और ‘कांगड़ा स्कूल’ किस कला की विभिन्न शैलियों को दर्शित करते हैं
उत्तर : चित्रकला, ,
UPPCS (Pre)
, 1994