- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- रेल परिवहन
सौ फीसदी सौर ऊर्जा पर चलने वाला भारत का पहला केन्द्र शासित प्रदेश है
उत्तर : दीव,
UP ACF (Pre)
, 2017
तापीय ऊर्जा केन्द्र स्थित है
उत्तर : पतरातू में,
UP ACF (Pre)
, 2017
तप्तपानी
उत्तर : ओडिशा,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
कौन-सा पवन ऊर्जा के उत्पादन में प्रथम स्थान रखता है?
उत्तर : गुजरात,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
भूतापीय ऊर्जा पर आधारित मणिकर्ण बिजली संयंत्र किस राज्य में स्थित है?
उत्तर : हिमाचल प्रदेश,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
ऊर्जा का कौन-सा स्रोत व्यावसायिक स्रोत नहीं है?
उत्तर : बायोगैस,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
कौन-सा क्षेत्र ‘ज्वारीय ऊर्जा’ उत्पादन का प्रमुख क्षेत्र है?
उत्तर : खंभात की खाड़ी,
UPPCS (Pre)
, 2012
कौन विद्युत उत्पादन के क्षेत्र से संबंधित है?
उत्तर : एन.एच.पी.सी.,
MPPCS (Pre)
, 2012
भारत में प्रति व्यक्ति ऊर्जा की खपत वर्ष 1994 में थी।
उत्तर : 243 किग्रा तेल के बराबर ,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
भारत में राज्य विद्युत बोर्डों की वित्तीय रुग्णता के कारण इस प्रकार है
उत्तर : कृषि एवं घरेलू उपभोक्ताओं को उत्पादन-लागत से कम पर बिजली पर विक्रय; प्रसारण एवं संवितरण हानियां काफी ज्यादा होती हैं। राज्य विद्युत बोर्डों के लिए वाणिज्यिक स्वायत्तता में कमी; राज्य सरकारों ने राज्य विद्युत बोर्डों के माध्यम से सामाजिक परिदान नीतियों को क्रियान्वित किया है ,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
रामपुरा, जो भारत में प्रथम गांव अपना सौर ऊर्जा प्लांट लगाने वाला बना, वह कहां स्थित है?
उत्तर : उत्तर प्रदेश,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
भारत के किस राज्य की बिजली की प्रति व्यक्ति क्षमता और उत्पादन में प्रथम स्थान है
उत्तर : गुजरात,
UPPCS (Mains)
, 2006
भारत में ऊर्जा उत्पादन एवं उपभोग के संबंध में कौन-सा कथन सही नहीं है?
उत्तर : भारत में उत्पादित कुल व्यावसायिक ऊर्जा में गैर-पारम्परिक ऊर्जा स्रोतों का योगदान एक प्रतिशत से कम है, ,
47th BPSC (Pre)
, 2005
पवन ऊर्जा की एशिया की सबसे बड़ी परियोजना, जिसकी क्षमता 150 मेगावाट की है, स्थिति है
उत्तर : तमिलनाडु में,
UPPCS (Pre)
, 1999
भारत में ज्वारीय ऊर्जा की सर्वाधिक संभावनाएं कहां पर है?
उत्तर : भावनगर,
UPPCS (Pre)
, 1991
सौर ऊर्जा स्टेशन अवस्थित है
उत्तर : माउंट आबू में
पवन ऊर्जा स्टेशन स्थित है
उत्तर : मुप्पांडल में
परमाणु ऊर्जा केन्द्र अवस्थित है
उत्तर : कुंडाकुलम में
मणिकर्ण
उत्तर : हिमाचल प्रदेश
ज्वालामुखी
उत्तर : हिमाचल प्रदेश
अनहोनी
उत्तर : मध्य प्रदेश