- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- साइमन कमीशन
किसने केन्द्रीय विधानसभा में स्वराज दल का समर्थन किया था?
उत्तर : एम.ए. जिन्ना,
UPPCS (Pre)
, 2017
कौन एक स्वराज पार्टी से संबंधित नहीं थे?
उत्तर : राजेंद्र प्रसाद,
UPPCS (Mains)
, 2014
अगस्त 1925 में सेंट्रल लेजिस्लेटिव एसेंबली का अध्यक्ष कौन था?
उत्तर : विट्ठलभाई पटेल,
UPPCS (Pre)
, 2012
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
मोतीलाल नेहरू और सी-आर- दास द्वारा 1923 ई- में गठित पार्टी का नाम क्या था?
उत्तर : स्वराज पार्टी,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2007
UPPCS (Pre)
, 2011
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2016
सेंट्रल लेजिस्लेटिव एसेंबली’ का प्रथम भारतीय अध्यक्ष (स्पीकर) कौन थे?
उत्तर : विट्ठलभाई जे. पटेल,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
कौन ‘देशबंधु’ के नाम से प्रसिद्ध है?
उत्तर : चित्तरंजन दास,
UPPCS (Mains)
, 2006
किन लोगों ने 16 दिसम्बर 1922 को इंडिपेंडेट पार्टी बनाने का निर्णय लिया था?
उत्तर : मदन मोहन मालवीय, मोतीलाल नेहरू,
UPPCS (Mains)
, 2006
स्वराज पार्टी का गठन किसकी असफलता के बाद हुआ?
उत्तर : असहयोग आंदोलन,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
स्वराज आम जनता के लिए होना चाहिए केवल वर्गों के लिए नहीं के प्रसिद्ध सूत्र की घोषणा किसने की?
उत्तर : सी.आर. दास ने,
42nd BPSC (Pre)
, 1997