- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- खिलाफत आंदोलन
चम्पारण सत्याग्रह क्या था
उत्तर : गांधीजी के नेतृत्व में पहला सत्याग्रह (भारत में) बिहार के चम्पारण जिले में 1917-18 के मध्य किसानों से संबंधित,
UPPCS (Pre)
, 2017
अहमदाबाद मिल हड़ताल कब प्रारम्भ हुआ?
उत्तर : वर्ष 1918 में (मिल मालिक और मजदूरों के मध्य विवाद),
UPPCS (Pre)
, 2017
खेड़ा किसान आंदोलन का संबंध किससे था?
उत्तर : किसानों पर अत्यधिक करारोपण के विरोध में वर्ष 1918 में गांधीजी वल्लभ भाई पटेल की अगुवाई में ,
UPPCS (Pre)
, 2017
शेलेक्ट एक्ट सत्याग्रह कब हुआ?
उत्तर : वर्ष 1919 में ,
UPPCS (Pre)
, 2017
चंपारण कृषीय जांच समिति का सदस्य कौन नहीं था?
उत्तर : अनुग्रह नारायण ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
किसने नील की खेती के संबंध में चंपारण में महात्मा गांधी को आमंत्रित किया था?
उत्तर : राजकुमार शुक्ल ,
UPPCS (Pre)
, 2016
उत्तर : पीटरमारित्सबर्ग ,
UPPCS (Mains)
, 2015
उत्तर : सत्ता,
UPPCS (Mains)
, 2015
गांधीजी को ‘वन मैन बाउंडरी फोर्स’ कहकर किसने संबोधित किया?
उत्तर : माउण्टबेटन ने ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
कौन कहा करते थे- "गलत साधन हमें कभी भी सही उद्देश्य तक नहीं ले जाते हैं"?
उत्तर : एम.के. गांधी,
UPPCS (Mains)
, 2015
कौन इस सिद्धांत के प्रबल समर्थक थे कि "जो नैतिक दृष्टिकोण से गलत है वह राजनीति दृष्टिकोण से भी सही नहीं हो सकता है"?
उत्तर : एम.के गांधी,
UPPCS (Mains)
, 2015
महात्मा गांधी ने भारत में अपना पहला जनभाषण कहां दिया था?
उत्तर : वाराणसी (B.H.U.) में ,
UPPCS (Mains)
, 2015
किसने महात्मा गांधी को आदेशित किया था कि वह भारत में प्रथम वर्ष ‘खुले कान पर मुंह बंद कर’ व्यतीत करें?
उत्तर : गोपाल कृष्ण गोखले ,
UPPCS (Mains)
, 2014
उत्तर : समाजवादियों में एक व्यक्तिवादी और समाजवादियों में एक मार्क्सवादी ,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
उत्तर : सत्याग्रही का उद्देश्य शत्रु को पराजित करना है। ,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
उत्तर : जनकल्याण के लिए सक्रियता ,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
उत्तर : भारतीय स्वतंत्रता को प्राप्त करने के लिए निष्क्रिय विरोध करने के लिए ,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
उत्तर : ब्रिटेन द्वारा भारत के निर्यात पर ,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
उत्तर : रस्किन से थारो से टॉलस्टॉप से ,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
गांधीजी के ट्रस्टीशिप के सिद्धांत के प्रतिपादन के संबंध में कौन-सा एक सही है?
उत्तर : दक्षिण अफ्रीका-1903,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
उत्तर : वे यू.एस.ए. मशीनीकरण के पक्षधर नहीं थे ,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
उत्तर : उनके लिए कुटीर उद्योग स्थापित करके ,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
उत्तर : फीनिक्स,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
गांधीजी का चम्पारण आंदोलन किससे संबंधित था?
उत्तर : नील कर्मियों की समस्याओं के समाधान हेतु ,
UPPCS (Mains)
, 2012
उत्तर : चम्पारण ,
UPPCS (Mains)
, 2011
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
उत्तर : 21 वर्ष,
MPPCS (Pre)
, 2010
उत्तर : महात्मा गांधी,
UPPCS (Pre)
, 2010
महात्मा गांधी के बारे में सही हैं-
उत्तर : उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा राजकोट में प्राप्त की थी; कस्तूरबा के साथ उनका विवाह 13 वर्ष की आयु में हुआ था; उन्होंने विधि का अध्ययन द इनर टेम्पल लंदन में किया था; वे रस्किन की पुस्तक अनटू दिस लास्ट से सर्वाधिक प्रभावित हुए थे ,
UPPCS (GIC)
, 2010
किसने गांधीजी को सर्वप्रथम ‘महात्मा’ के तौर पर संबोधित किया था?
उत्तर : रबींद्रनाथ टैगोर ने ,
UPPCS (Mains)
, 2010
किस आंदोलन में महात्मा गांधी ने पहली बार भूख हड़ताल का प्रयोग हथियार के रूप में किया था?
उत्तर : अहमदाबाद की हड़ताल ,
UPPCS (Pre)
, 2010
एम.के गांधी किसके समर्थक थे?
उत्तर : दार्शनिक अराजकतावाद के,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
उत्तर : बारदोली,
UPPCS (Pre)
, 2008
महात्मा गांधी का छत्तीसगढ़ में प्रथम आगमन कब हुआ था?
उत्तर : 20 दिसम्बर 1920 ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
उत्तर : चम्पारण,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
चम्पारण नील आंदोलन के राष्ट्रीय नेता कौन थे?
उत्तर : महात्मा गांधी,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
उत्तर : सुभाष चंद्र बोस ने, ,
UPPCS (Pre)
, 2007
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2008
UPPCS (GIC)
, 2010