- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- भारत एवं कर्क रेखा
ग्रीनविच से दोपहर 12-00 बजे एक तार भेजा गया। तार संप्रेषित करने में 12 मिनट का समय लगा। वह नगर में 6-00 बजे सायं को पहुंचा नगर का देशान्तर होगा
उत्तर : 87° पूर्व,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
काहिरा का समय ग्रीनविच से दो घंटा आगे है अतः यह स्थित है
उत्तर : 30° पूर्व देशान्तर पर ,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
बीजिंग, नई दिल्ली, न्यूयार्क एवं रोम में से दूरतम उत्तर में अवस्थिति नगर है
उत्तर : रोम,
UPPCS (Mains)
, 2011
प्रधान याम्योत्तर नहीं गुजरती है
उत्तर : नाइजर से ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2010
प्रधान याम्योत्तर (ध्रुववृत्तीय) तथा विषुवत रेखा (भूमध्य रेखा) का प्रतिच्छेदन बिन्दु अवस्थित है
उत्तर : अंध महासागार (अटलांटिक) ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
जब ग्रीनविच में मध्यान्ह है, एक जगह का स्थानीय समय 5 बजे सायं है। वह कौन सा यामोत्तर है जिस पर उपर्युक्त जगह अवस्थित है?
उत्तर : 75° पू. ,
UPPCS (Pre)
, 2008
किसी जगह का स्थानीय 6.00 प्रातः है जबकि ग्रीनविच मीन टाइम 3.00 बजे प्रातः है। उस जगह की देशान्तर रेखा होगी
उत्तर : 45° पर्वू ,
UPPCS (Pre)
, 2006
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
एक ग्लोब पर वृहत वृत्त नहीं है?
उत्तर : अंध महासागार (अटलांटिक),
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2005
शून्य अंश अक्षांश तथा शून्य अंश देशांतर अवस्थित है
उत्तर : अटलांटिक महासागर में,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
नई सहस्राब्दि के सूर्योदय की प्रथम किरण भारत के किस एक याम्योत्तर में दिखाई दी?
उत्तर : 93°301E,
UPPCS (Pre)
, 2001
अंतर्राष्ट्रीय दिनांक रेखा (International Date Line) खींची जाती है
उत्तर : प्रशान्त महासागर से होकर ,
44th BPSC (Pre)
, 2000
कौन सा देशान्तर प्रधान याम्योत्तर के साथ मिलकर ग्लोब पर वृहत वृत्त का निर्माण करता है?
उत्तर : 180° ,
UPPCS (Pre)
, 2000
पश्चिमी की ओर यात्र करने वाले एक जहाज के कैप्टन ने 90 डिग्री पश्चिम देशान्तर पर स्थानीय समय 10.00 बजे सोमवार लिखा है। यदि उसके जहाज की गति वही है जो पृथ्वी के घूर्णन की है तो अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा पर वह किस स्थानीय समय और दिन को प्राप्त करेगा
उत्तर : 10.00 बजे सोमवार,
UPPCS (Pre)
, 2000
किसी स्थान का मानक समय (ैजंदकंतक ज्पउम) निर्धारित करने का आधार होता है
उत्तर : प्रधान मध्यान्ह रेखा ,
44th BPSC (Pre)
, 1999
ग्लोब पर दो स्थानों के बीच न्यूनतम दूरी नहीं होती है
उत्तर : अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा पर,
UPPCS (Pre)
, 1997
तिथि निर्धारक रेखा कहां स्थित है
उत्तर : 180 डिग्री देशान्तर पर,
UPPCS (Pre)
, 1992
यदि दो स्थानों की स्थिति में 90 डिग्री देशान्तर का अन्तर है, तब दोनों स्थानों के बीच समयान्तर होगा
उत्तर : 6 घण्टे ,
MPPCS (Pre)
, 1992
किसी जहाज को सबसे कम समय में एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के लिए मार्ग बनाना चाहिए
उत्तर : देशान्तर को, ,
UPPCS (Pre)
, 1992
तिथि निर्धारक रेखा पर ग्रीनविच से कितने घंटे का अंतर है
उत्तर : 12 घंटे का अन्तर है