- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- शासन प्रणाली
भारत एवं अमेरिका की राजनीतिक व्यवस्थाओं के बीच कौन-सी विशेषताएं समान हैं?
उत्तर : राष्ट्रपति के पास पॉकेट वीटो की शक्ति है,
UPPCS (Pre)
, 2017
भारतीय संविधान में राज्यों का संघ की संकल्पना को प्राप्त किया गया है
उत्तर : ब्रिटिश नॉर्थ अमेरिका अधिनियम, 1867 ,
UPPCS (Pre)
, 2017
भारत के संविधान में उद्देशिका का विचार लिया गया है
उत्तर : यू.एस.ए. के संविधान से,
UPPCS (Pre)
, 2015
विश्व का सबसे बड़ा संविधान है
उत्तर : भारत का ,
UPPCS (Pre)
, 2015
लिखित संविधान का प्रारंभ किस देश से हुआ?
उत्तर : अमेरिका,
MPPCS (Pre)
, 2015
भारतीय संघवाद किस देश की पद्धति पर आधारित है?
उत्तर : कनाडा,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
UPPCS (Mains)
, 2017
भारत में मंत्रिमंडलीय सरकार की व्यवस्था ली गई है
उत्तर : ब्रिटिश संविधान से ,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
भारतीय संविधान में विधि का शासन संबंधित है
उत्तर : इंग्लैण्ड,
UPPCS (GIC)
, 2010
विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया का प्रावधान भारतीय संविधान में शामिल किया गया है
उत्तर : जापान से,
UPPCS (GIC)
, 2010
राज्यपाल द्वारा राष्ट्रपति के विचारार्थ विधेयक सुरक्षित रखने का प्रावधान लिया गया है
उत्तर : कनाडा,
UPPCS (GIC)
, 2010
भारतीय संविधान की सातवीं अनुसूची में शामिल विषयों में समवर्ती सूची से संबंधी प्रावधान का संबंध है
उत्तर : ऑस्ट्रेलिया से,
UPPCS (GIC)
, 2010
भारतीय संविधान में सन्निहित मूल अधिकारों की अवधारणा किस देश के संविधान से ग्रहण की गई है?
उत्तर : संयुक्त राष्ट्र अमेरिका,
UPPCS (Pre)
, 2010
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
UPUDA/LDA (Pre)
, 2015
न्यायिक पुनर्विलोकन की व्यवस्था पायी जाती है
उत्तर : भारत और यू.एस.ए. ,
UPPCS (Pre)
, 2008
UPPCS (Mains)
, 2012
भारतीय संविधान में मौलिक कर्त्तव्यों का विचार लिया गया है?
उत्तर : रूस (पूर्व सोवियत संघ) के संविधान से ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2004
भारत के संविधान निर्माताओं ने सातवीं अनुसूची में वर्णित समवर्ती सूची की अवधारणा को ग्रहण किया था
उत्तर : ऑस्ट्रेलिया के संविधान से ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
UPPCS (Mains)
, 2016
भारतीय राजनीतिक व्यवस्था में कौन सर्वोच्च है?
उत्तर : संविधान,
45th BPSC (Pre)
, 2002
UPPCS (Mains)
, 2013
भारत में न्यायिक पुनरीक्षण की संकल्पना किस देश के संविधान से ली गई है
उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका ,
UPPCS (Pre)
, 1998
भारतीय संविधान में ‘राज्य के नीति निदेशक तत्वों’ की संकल्पना किस देश के संविधान पर आधारित है?
उत्तर : आयरलैंड,
UPPCS (Pre)
, 1998
IAS (Pre)
, 2003
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
राज्य सभा के गठन में प्रतिभा, अनुभव एवं सेवा को प्रतिनिधित्व देने में भारतीय संविधान निर्माता किस देश से प्रभावित हुए थे?
उत्तर : आइरिश गणतंत्र ,
UPPCS (Pre)
, 1998