- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- दिल्ली सल्तनत: प्रशासन
अंग्रेजी ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा लड़े गए युद्ध में से कौन- सा युद्ध सर्वाधिक निर्णायक था?
उत्तर : बक्सर की लड़ाई,
UPPCS (Pre)
, 2016
बक्सर की लड़ाई के समय बंगाल का नवाब कौन था?
उत्तर : मीर जाफर,
UPPCS (Pre)
, 2016
कौन एक मुगल सम्राट द्वारा नियुक्त बंगाल का अंतिम गवर्नर था?
उत्तर : मुर्शीद कुली खान,
UPPCS (Mains)
, 2013
प्लासी के युद्ध का मैदान कहाँ स्थित है?
उत्तर : पश्चिम बंगाल,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
किसे ‘स्वर्ग से उत्पन्न सेनानायक’ कहा गया?
उत्तर : रॉबर्ट क्लाइव,
UPPCS (Mains)
, 2009
सम्राट शाहआलम द्वितीय ने कब ईस्ट इंडिया कंपनी को बंगाल बिहार तथा उड़ीसा की दीवानी प्रदान की?
उत्तर : 12 अगस्त 1765,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
भारतवर्ष में ब्रिटिश साम्राज्य का संस्थापक कौन था?
उत्तर : लॉर्ड रॉबर्ट क्लाइव,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
प्लासी का युद्ध किस वर्ष लड़ा गया था?
उत्तर : 1757 ई.,
MPPCS (Pre)
, 2006
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
किस शासक ने ईस्ट इंडिया कंपनी को 1765 में दीवानी प्रदान की थी वह था
उत्तर : शाहआलम द्वितीय ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
UPPCS (J) Pre.
, 2016
सिराजुद्दौला लॉर्ड क्लाइव द्वारा किस युद्ध में परास्त हुआ था?
उत्तर : प्लासी के युद्ध में,
UPPCS (Mains)
, 2005
बक्सर के युद्ध के समय दिल्ली का शासक कौन था?
उत्तर : शाहआलम प्रथम,
MPPCS (Pre)
, 2005
किस गवर्नर के कार्यकाल में ईस्ट इंडिया कंपनी को शहंशाह शाहआलम द्वारा बंगाल बिहार तथा उड़ीसा में दीवानी अधिकार दिए गए?
उत्तर : लार्ड क्लाइव,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
किस गवर्नर के कार्यकाल में ईस्ट इंडिया कंपनी को शहंशाह शाहआलम द्वारा बंगाल बिहार तथा उड़ीसा में दीवानी अधिकार दिए गए?
उत्तर : लार्ड क्लाइव,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
किसने 1765 में ईस्ट इंडिया कंपनी को दिवानी के अधिकार प्रदान किए?
उत्तर : मुगल बादशाह शाहआलम ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2003
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
UPPCS (J) Pre.
, 2016
किसने अपनी राजधानी मुर्शिदाबाद से मुंगेर स्थानांतरित की?
उत्तर : मीर कासिम,
IAS (Pre)
, 2003
UP Lower Sub. (Pre)
इलाहाबाद की संधि के बाद राबर्ट क्लाईव ने मुर्शिदाबाद का उप दीवान किसे बनाया था?
उत्तर : मुहम्मद रजा खान,
45th BPSC (Pre)
, 2001
वांडीवाश का युद्ध (1760) में किसके मध्य लड़ा गया?
उत्तर : ब्रिटिश और फ्रेंच (ब्रिटिश विजयी रहें),
IAS (Pre)
, 1995
UPPCS (Mains)
, 2015
कौन-सा युद्ध था जिसने भारत में ब्रिटिश प्रभुत्व को प्रारंभ किया?
उत्तर : प्लासी का युद्ध,
UPPCS (Pre)
, 1994
किसने भारत में अंग्रेजों का सर्वाधिक विरोध किया?
उत्तर : मराठा,
UPPCS (Pre)
, 1993
वह कौन-सा युद्ध था जिसने अंग्रेजों के भारत में प्रभुत्व को संस्थापित किया था
उत्तर : बक्सर का युद्,
MPPCS (Pre)
, 1990
UPPCS (Pre)
, 2008
UPPCS (Mains)
, 2012