- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- कार्यिकी
पित्ताशय में उपस्थित पत्थर किसका पाचन प्रभावित करता है?
उत्तर : वसा का
UPPCS (Mains)
, 2017
लिपिड्स का पाचन किसकी उपस्थिति में होता है?
उत्तर : पित्त, अम्ल तथा लाइपेसेज
UPPCS (Mains)
, 2016
वृक्क से प्रति मिनट औसत रक्त प्रवाह होता है
उत्तर : 1200 सी.सी.
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
मानव गुर्दे में पथरी किसकी वजह से बनती है
उत्तर : कैल्सियम ऑक्जलेट
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
कौन-सा एंजाइम ग्लूकोज को इथेनाल में परिवर्तन करने को प्रेरित करता है?
उत्तर : जाइमेज
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
एन्जाइम मूलतः क्या है?
उत्तर : प्रोटीन
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
लार किसके पाचन में सहयोग करती है?
उत्तर : स्टार्च
RAS/RTS (Pre)
, 2012
मानव गुर्दे का सामान्य कार्य नहीं है
उत्तर : रक्त में शर्करा की मात्रा का नियंत्रण
UPPCS (Pre)
, 2011
एन्जाइम एक
उत्तर : बॉयो-उत्प्रेरक है
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
प्रोटीनों के पाचन में सहायक एन्जाइम है
उत्तर : ट्रिप्सिन
UPPCS (Pre)
, 2010
न्यूट्रास्यूटिकल्स उत्पाद हैं जिनमें होते हैं
उत्तर : पोषक और औषधि प्रभाव
UPPCS (Pre)
, 2009
जब वृक्क कार्य करना बन्द कर देता हैं तो कौन सा पदार्थ होता है?
उत्तर : रक्त में नाइट्रोजन अपशिष्ट पदार्थ
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2007
‘डायलिसिस’ किससे संबंधित है?
उत्तर : वृक्क
MPPCS (Pre)
, 2004
यूरिया किसके द्वारा रक्त से पृथक किया जाता है?
उत्तर : गुर्दा
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
अपोहक जिसके कार्य सम्पादन हेतु प्रयुक्त होता है, वह है
उत्तर : वृक्क
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
मानव शरीर में खून की शुद्धिकरण की प्रक्रिया को कहते हैं
उत्तर : डायलिसिस
44th BPSC (Pre)
, 2000
जैविक सिस्टम (Living System) में रासायनिक क्रिया की प्रक्रिया को तेज करने में उत्तरदायी पदार्थ है
उत्तर : एन्जाइम
44th BPSC (Pre)
, 2000
स्टार्च को जल अपघटन से ग्लूकोज बनाने वाला एंजाइम है
उत्तर : एमाइलेज
RAS/RTS (Pre)
, 1999
कौन-से परिवर्तन में एन्जाइम ट्रिप्सिन उत्प्रेरक का कार्य करता है?
उत्तर : पनीर
RAS/RTS (Pre)
, 1999
शरीर में सारा रक्त किसके माध्यम से शुद्ध होता है?
उत्तर : किडनी
UPPCS (Pre)
, 1994
मानव शरीर में पाचन का अधिकांश भाग किस अंग में सम्पन्न होता हैं?
उत्तर : छोटी आंत
UPPCS (Pre)
, 1991