- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- स्थलरूद्ध या भूआबद्ध देश
कावेरी नदी कौन-से राज्यों से होकर गुजरती है?
उत्तर : कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु,
42nd BPSC (Pre)
, 2016
किसको दक्षिण की गंगा कहा जाता है?
उत्तर : कावेरी को,
UPPCS (Pre)
, 2015
नर्मदा घाटी उदाहरण है
उत्तर : भ्रंश घाटी का,
MPPCS (Pre)
, 2014
दक्षिण भारत की नदियां प्रमुख रूप से कौन-सा अपवाह तंत्र रखती हैं?
उत्तर : वृक्षनुमा,
UPPCS (Pre)
, 2014
कौन-सी नदी ओडिशा में अपना डेल्टा बनाती है?
उत्तर : महानदी,
UPPCS (J) Pre.
, 2014
भारत की सबसे लम्बी प्रायद्वीपीय नदी है
उत्तर : गोदावरी,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
कौन-सी नदी भ्रंशघाटी से होकर प्रवाहित होती है?
उत्तर : ताप्ती,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
प्रायद्वीपीय भारत की नदियों में से कौन-सी सबसे लम्बी नदी है?
उत्तर : गोदावरी,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
नर्मदा घाटी किन पर्वत श्रृंखलाओं के बीच स्थित है?
उत्तर : सतपुड़ा और विंध्याचल,
UPPCS (Pre)
, 2012
MPPCS (Pre)
, 2014
कौन-सी एक नदी डेल्टा का निर्माण नहीं करती?
उत्तर : नर्मदा,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
कौन-सा जनपद नर्मदा बेसिन का भाग है?
उत्तर : राजनांदगांव,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
कावेरी नदी का उद्गम है
उत्तर : ब्रह्मगिरि पहाडि़यों में,
UPPCS (Mains)
, 2011
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
भारतीय नदियों में कौन एश्चुएरी बनाती है?
उत्तर : ताप्ती,
UPPCS (Pre)
, 2006
नर्मदा नदी का उद्गम कहां से होता है?
उत्तर : अमरकंटक,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
कौन-सी नदी एश्चुएरी नहीं बनाती है?
उत्तर : महानदी,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
भारत की नदियों के घाटों में किनमें जल का अभाव है?
उत्तर : साबरमती घाट; ताप्ती घाट,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
नर्मदा नदी पश्चिम की ओर बहती है, जबकि अधिकांश अन्य प्रायद्वीपीय बड़ी नदियां पूर्व की ओर बहती हैं। ऐसा क्यों है?
उत्तर : यह एक रेखीय विभ्रंश (रिफ्रट) घाटी में विस्तृत है,
44th BPSC (Pre)
, 2000
UPPCS (Mains)
, 2005
UPPCS (Pre)
, 2010
सोन, नर्मदा तथा महानदी निकलती है
उत्तर : अमरकंटक से,
44th BPSC (Pre)
, 2000
पश्चिम की ओर प्रवाहित होने वाली नदियां हैं
उत्तर : नर्मदा, ताप्ती,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
MPPCS (Pre)
, 2000
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
जो नदी शेष अन्य से भिन्न है, वह है
उत्तर : महानदी,
RAS/RTS (Pre)
, 1999