- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- राज्य विधानमंडल
जब एक ही व्यक्ति को दो या अधिक राज्यों का राज्यपाल नियुक्त किया जाता है, तो उस राज्यपाल को संदेय उपलब्धियां और भत्ते क्या होंगे
उत्तर : इसे उन राज्यों के बीच ऐसे अनुपात में आवंटित किया जाएगा जैसा राष्ट्रपति आदेश द्वारा अवधारित करें,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
कौन-सा अनुच्छेद राज्यपाल को अध्यादेश जारी करने की शक्ति प्रदान करता है?
उत्तर : अनुच्छेद 213 ,
UPPCS (Mains)
, 2016
किसी राज्य में राज्यपाल की नियुक्ति संविधान के किस अनुच्छेद के तहत होती है?
उत्तर : अनुच्छेद 155 ,
UPPCS (Pre)
, 2015
कौन राज्यपाल को पद की शपथ ग्रहण करवाता है?
उत्तर : उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश ,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2012
UPPCS (Mains)
, 2013
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2014
कौन राज्यपाल की नियुक्ति करता है?
उत्तर : भारत के राष्ट्रपति,
UPPCS (Pre)
, 2012
किसकी नियुक्ति राज्य का राज्यपाल नहीं करता?
उत्तर : उच्च न्यायालय के न्यायाधीश ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
किसी राज्य के राज्यपाल द्वारा जारी अध्यादेश का अनुमोदन किसके द्वारा होना आवश्यक है?
उत्तर : राज्य की विधायिका द्वारा,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
पश्चिम बंगाल की प्रथम महिला राज्यपाल कौन थी?
उत्तर : पद्मजा नायडू ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
राज्यपालों के संदर्भ में कौन-सा एक कथन सत्य नहीं है?
उत्तर : वह मृत्युदंड को क्षमता कर सकता है ,
UPPCS (Mains)
, 2005
संविधान के किस अनुच्छेद में राष्ट्रपति और राज्यपालों पर उनके किसी भी कार्य के लिए न्यायालय में मुकदमा नहीं चलाया जा सकता है?
उत्तर : अनुच्छेद 361(2) ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
अनुच्छेद-61 के अधीन राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाया जा सकता है। राज्यपाल के लिए क्या प्रावधान है?
उत्तर : राष्ट्रपति द्वारा पदच्युत किया जा सकता है ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
UPPCS (Mains)
, 2009
राज्यपाल को उसके पद से किस प्रकार हटाया जा सकता है?
उत्तर : अनुच्छेद (156) (1) राज्यपाल, राष्ट्रपति के प्रसादपर्यत पद धारण करेगा,
MPPCS (Pre)
, 2004
UP Lower Sub. (Pre)
, 2006
राज्यपाल के वेतन और भत्ते दिए गए जाते हैं
उत्तर : राज्य की संचित निधि से ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
राजस्थान के किस राज्यपाल को बर्खास्त किया गया था?
उत्तर : रघुकुल तिलक ,
UPPCS (Mains)
, 2003
जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल की नियुक्ति कौन करता है?
उत्तर : भारत का राष्ट्रपति,
47th BPSC (Pre)
, 2002
प्रतिवर्ष 13 फरवरी को महिला दिवस किसकी स्मृति में मनाया जाता है?
उत्तर : सरोजनी नायडू की ,
UPPCS (Pre)
, 2002
राज्य सरकार का कार्यकारी अध्यक्ष/संवैधानिक प्रमुख कौन है?
उत्तर : राज्यपाल,
45th BPSC (Pre)
, 2001
BPSC (Pre)
, 2011
भारत में किसी राज्य की राज्यपाल बनने वाली पहली महिला राज्यपाल कौन थी?
उत्तर : सरोजिनी नायडू ,
MPPCS (Pre)
, 1995
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
राज्यपाल किसके प्रति उत्तरदायी होता है?
उत्तर : राष्ट्रपति,
UPPCS (Pre)
, 1992