- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- ब्रिटिश शासन का भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रभाव
किस चिश्ती संत को ‘चिराग-ए-दिल्ली’ कहा जाता है?
उत्तर : नासिरुद्दीन,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
वैष्णव संत रामानुज का जन्म हुआ था (वर्तमान)
उत्तर : लॉर्ड हेसि्ंटग्स से, ,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
सुप्रसिद्ध मध्यकालीन संत शंकरदेव संबंधित थे
उत्तर : वैष्णव संप्रदाय से,
UPPCS (Pre)
, 2015
‘राग-गोविंद’ के रचनाकार हैं
उत्तर : मीराबाई,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
कौन-सी रचना संत तुलसीदास की नहीं है?
उत्तर : साहित्य रत्न,
MPPCS (Pre)
, 2014
भारत में चिश्तिया संप्रदाय का प्रथम सूफी संत था
उत्तर : शेख मुइनुद्दीन चिश्ती,
UPPCS (Mains)
, 2014
कौन सूफीवाद की चिश्तिया शाखा का संस्थापक था?
उत्तर : ख्वाजा अबु-अब्दाल, ,
UPPCS (R.I.)
, 2014
ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती किसके शिष्य थे?
उत्तर : ख्वाजा उस्मान हरुनी,
UPPCS (Pre)
, 2014
UPRO/ARO (Mains)
कौन सूफी संत ‘महबूब-ए-इलाही’ कहलाता था?
उत्तर : शेख निजामुद्दीन औलिया, ,
UPPCS (Pre)
, 2014
शेख फरीद का सर्वाधिक ख्यातिलब्ध शिष्य, जिसने दिल्ली के सात सुल्तानों का शासन देखा था, कौन था?
उत्तर : निजामुद्दीन औलिया,
UPPCS (Mains)
, 2014
किसका संबंध सूफीवाद से नहीं था?
उत्तर : उलेमा,
UPPCS (R.I.)
, 2014
भक्ति संतों का सही तैथिक (कालानुक्रम) अनुक्रम चुनिए
उत्तर : कबीर, गुरुनानक, चैतन्य, मीराबाई ,
UPPCS (Mains)
, 2014
अजमेर में ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर नजर (भेंट) भेजने वाले प्रथम मराठा सरदार कौन थे?
उत्तर : राजा साहू, शिवाजी के पौत्र ,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
किसे ‘भारत का सादी’ कहा गया है?
उत्तर : अमीर हसन, ,
UPPCS (Mains)
, 2013
ख्वाजा मोइनुद्दीन किस सम्प्रदाय से संबंधित थे?
उत्तर : चिश्तियां, ,
UPPCS (Mains)
, 2013
शेख अहमद सरहिन्दी किससे संबंधित थे?
उत्तर : नक्शबंदिया, ,
UPPCS (Mains)
, 2013
दारा शिकोह किससे संबंधित थे?
उत्तर : कादिरिया,
UPPCS (Mains)
, 2013
शेख शहाबुद्दीन किससे संबंधित थे?
उत्तर : सुहरावर्दिया,
UPPCS (Mains)
, 2013
असम एवं कूच बिहार में वैष्णव धर्म का प्रवर्तन किसने किया?
उत्तर : शंकरदेव,
UPPCS (Mains)
, 2011
मध्यकालीन भारत के किस संत का जन्म प्रयाग में हुआ था?
उत्तर : रामानंद का,
UPPCS (Mains)
, 2011
भगवान शिव की प्रतिष्ठता में कितने ज्योतिर्लिंग स्थापित हैं?
उत्तर : 12,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
सूफी संतों में से कौन एक सर्वप्रथम अजमेर में बस गए थे?
उत्तर : शेख मुइनुद्दीन चिश्ती, ,
UPPCS (Pre)
, 2011
ईश्वर केवल मनुष्य के सद्गुण को पहचानता है तथा उसकी जाति नहीं पूछता; आगामी दुनिया में कोई जाति नहीं होगी।’ यह सिद्धांत किस भक्ति संत का है?
उत्तर : नानक,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
शेख निजामुद्दीन औलिया की दरगाह स्थित है
उत्तर : दिल्ली में, ,
UPPCS (GIC)
, 2010
"कोई व्यक्ति किसी व्यक्ति से उसका धर्म-संप्रदाय या जाति न पूछो।"
उत्तर : रामानंद का ,
UPPCS (Pre)
, 2009
मलूकदास एक संत कवि थे
उत्तर : कड़ा के ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
जिसके शासन ने गुरु नानक देव ने सिक्ख धर्म की स्थापना की, वह कौन था?
उत्तर : सिकंदर लोदी ,
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2008
प्रति वर्ष प्रसिद्ध सूफी संत हाजी वारिस अली शाह की मजार पर मेला लगता है
उत्तर : देवा शरीफ में ,
UPPCS (Pre)
, 2008
कौन-सा स्थान गुरु नानक का जन्म स्थल था?
उत्तर : ननकाना,
UPPCS (Mains)
, 2007
‘रामचरित मानस नामक ग्रंथ के रचयिता थे
उत्तर : तुलसीदास,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
शेख निजामुद्दीन ओलिया शिष्य थे
उत्तर : बाबा फरीद के,
UPPCS (Pre)
, 2006
कौन एक भक्ति आंदोलन से जुड़ा नहीं है?
उत्तर : अमीर खुसरो,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
सभी भक्ति संतों के मध्य एक समान विशेषता थी कि उन्होंने
उत्तर : अपनी वाणी को उसी भाषा में लिखा जिसे उनके भक्त समझते थे,
47th BPSC (Pre)
, 2005
अद्वैतवाद की स्थापना किसने की थी?
उत्तर : शंकराचार्य, ,
UPPCS (Mains)
, 2005
विशिष्टा द्वैतवाद की स्थापना किसने की थी?
उत्तर : रामानुजाचार्य,
UPPCS (Mains)
, 2005
द्वैतवाद की स्थापना किसने की थी?
उत्तर : मध्वाचार्य,
UPPCS (Mains)
, 2005