- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- स्रावी ग्रंथियां, हार्मोन
एक सामान्य 70 किग्रा- भार वाले वयस्क मनुष्य में रक्त की कुल मात्र होती है, लगभग
उत्तर : 5000 मिली.
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
मानव रक्तदान के लिए कौन-सा रक्त समूह सार्वत्रिक दाता (यूनिवर्सल डोनर) होता है?
उत्तर : ‘O समूह’
UPPCS (Pre)
, 2016
किसी व्यक्ति का रक्तचाप 140 एम.एच. Hg है, तो इस उल्लेख में Hg से तात्पर्य है
उत्तर : मर्करी
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
मानव रक्त की श्यानता का कारण है
उत्तर : रक्त में प्रोटीन
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
कार्बन मोनो-ऑक्साइड विषाक्कता मुख्यतः किसे प्रभावित करती है?
उत्तर : रक्त की ऑक्सीजन को वहन करने की क्षमता को
MPPCS (Pre)
, 2012
कटे स्थानों से रक्त प्रवाह रोकने के लिए उपयोग किया जाता है
उत्तर : फिटकरी
UPPCS (Mains)
, 2010
रक्त शरीर में क्या कार्य करता है?
उत्तर : सारे शरीर में ऑक्सीजन पहुंचाता है
MPPCS (Pre)
, 2010
प्लाजमा में रक्त का प्रतिशत होता है
उत्तर : 90%
Jharkhand PCS (Pre)
, 2010
Rh कारक का नाम संबंधित है एक प्रकार के
उत्तर : बंदर से (Rhesus macaque)
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
किसी एक सामान्य व्यक्ति के रक्त का pH स्तर क्या होता है?
उत्तर : 7.35 – 7.45
MPPCS (Pre)
, 2010
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
मानव के श्वेत रक्त कणों (डब्ल्यू.बी.सी) का व्यास होता है
उत्तर : लगभग 0.007 मिमी.
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
रक्त दाब का मापक यंत्र कौन सा है?
उत्तर : स्फिग्नोमैनोमीटर
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
WBC का निमार्ण तथा RBC का विनाश होता है
उत्तर : प्लीहा में
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
रूधिर में श्वेत कणिकाओं की अत्यधिक मात्र में उपस्थिति को रोग विज्ञान की भाषा में कहते हैं
उत्तर : ल्यूकेमिया
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2007
रक्त समूहों की खोज की
उत्तर : कार्ल लैण्डस्टीनर ने
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2007
जब एक व्यक्ति वृद्ध होते जाता है तो सामान्यतया उसका रक्त दाब
उत्तर : बढ़ जाता है
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2007
एक व्यक्ति/मनुष्य दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है और उसे रक्तधान की आवश्यकता होती है किन्तु उसके रक्तसमूह का परीक्षण करने का समय नहीं है। तो कौन-सा रक्त समूह उसे दिया जा सकता है?
उत्तर : 'O'
UPPCS (Pre)
, 2006
RAS/RTS (Pre)
, 2013
हमारे शरीर में रक्तदाब होता है
उत्तर : वायुमंडलीय दाब से अधिक
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
लाल रक्त कणिकाएं मुख्यतः बनती हैं
उत्तर : अस्थि मज्जा में
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2006
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
किस देश के वैज्ञानिको ने एक ऐसा कृत्रिम रक्त बनाया है जो प्लास्टिक रक्त की किस्म है जिसे किसी मरीज को किसी प्रकार का विचार किए बिना दिया जा सकता है
उत्तर : ब्रिटेन
UPPCS (Mains)
, 2006
सफेद रक्त कण का मुख्य कार्य है
उत्तर : रोग प्रतिरोधक क्षमता धारण करना
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
रूधिर के प्लाजमा में किसके द्वारा एण्टीबॉडी निर्मित होती है?
उत्तर : लिम्फोसाइट्स
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
एंटिजन्स की मूल विशेषता क्या है?
उत्तर : वे प्रतिरक्षियों के निर्माण को प्रेरित करते हैं
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
किस रक्त समूह के लोग सार्वभौमिक प्राप्तकर्ता होते है
उत्तर : ‘ए.बी.’ रक्त समूह
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
MPPCS (Pre)
, 2008
जब रक्त में ऑक्सीजन की सांद्रता में कमी आती है तो श्वास की गति
उत्तर : बढ़ जाती है
UPPCS (Pre)
, 2000
रक्त का थक्का बनने में फाइब्रिनोजिन को फाइब्रिन के परिवर्तन में भाग लेने वाल एन्जाइम है
उत्तर : थ्रॅाम्बिन
RAS/RTS (Pre)
, 1999
UPPCS (Pre)
, 2011
प्रतिरक्षा (असंक्राम्यता) का सर्वाधिक संबंध है
उत्तर : लिम्फोसाइट्स से
RAS/RTS (Pre)
, 1993
मनुष्य का औसत रक्त चाप होता है
उत्तर : 120/80
UPPCS (Pre)
, 1993
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2005
हीमोग्लोबिन क्या है?
उत्तर : मानव रक्त में पाया जाने वाला पदार्थ
RAS/RTS (Pre)
, 1992
रक्त में लाल रंग किसके कारण होता है
उत्तर : हीमोग्लोबिन
UPPCS (Pre)
, 1990
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003