- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- कृषि, मृदा एवं फसलें
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, उत्तर-प्रदेश में साक्षरता दर में 2001 से 2011 तक वृद्धि हुई थी
उत्तर : 11.41%,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
जनगणना 2011 के अनुसार, सर्वाधिक औसत साक्षरता वाले चार जिलों का सही अवरोही क्रम है
उत्तर : गौतम बुद्ध नगर, कानपुर नगर, औरैया, इटावा ,
UPPCS (Mains)
, 2017
वर्ष, 2011 की जनगणना के अनुसार उत्तर-प्रदेश में पुरुष/महिला अनुपात है
उत्तर : 912/1000,
UPPCS (Mains)
, 2017
यू.पी. में 2011 की भारत की जनगणना के अनुसार, साक्षरता दर है
उत्तर : 67.68%,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
भारत के समस्त राज्यों में क्षेत्रफलानुसार उत्तरप्रदेश का कौन सा स्थान है
उत्तर : चौथा,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
भारत की जनगणना 2011 के अनुसार, देश के मिलियन (10 लाखीय) नगरों की सूची में अंतिम स्थान पर है
उत्तर : कोटा,
UPPCS (Mains)
, 2016
जनगणना 2011 के अनुसार उ.प्र. के किस जिले की जनसंख्या सबसे कम थी?
उत्तर : महोबा (8,75,958),
UP Lower Sub. (Mains)
, 2015
जनगणना 2011 के अनुसार उत्तर-प्रदेश के जिलों में से किस जिले में ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों की संख्या अधिकतम है?
उत्तर : इलाहाबाद,
UPPCS (Mains)
, 2014
जनगणना 2011 के अनुसार कहां निम्नतम साक्षरता अंकित की गई है
उत्तर : श्रावस्ती (46.74%),
UPPCS (R.I.)
, 2014
जनगणना-2011 के अनुसार उ.प्र. के किस जिले में जनसंख्या घनत्व सबसे अधिक है?
उत्तर : गाजियाबाद (3971),
UPPCS (Pre)
, 2014
2011 की जनगणनानुसार उत्तर-प्रदेश में पुरुष साक्षरता दर है।
उत्तर : 79.24%,
UPPCS (Mains)
, 2013
जनगणना, वर्ष 2001 के अनुसार उ.प्र. में साक्षरता दर थी
उत्तर : 56.27% (पुरूष 68.82, महिला 42.22),
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
जनगणना 2011 के अनुसार उ.प्र. का सर्वाधिक साक्षरता वाला जिला है
उत्तर : गौतम बुद्ध नगर (80.12%) ,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
2011 की जनगणना के अनुसार उ.प्र. में महिला आबादी कुल आबादी का लगभग है
उत्तर : 48%,
UPPCS (Mains)
, 2013
जनगणना 2011 के अंतिम आंकड़ों के अनुसार उ.प्र. में उच्चतम साक्षरता दर वाला जनपद है
उत्तर : कानपुर नगर (79.65), औरैया (78.95), इटावा (78.41),गाजियाबाद (78.07)
UPPCS (Mains)
, 2011
जनगणना के अनुसार उत्तरप्रदेश में महिलापुरुष संख्या का अनुपात था
उत्तर : 898 महिलाएं प्रति हजार (2011 के अनुसार 912 है),
UPRO/ARO (Pre)
, 2010
उ.प्र. में लिंग अनुपात का विभेद सर्वाधिक रूप से घटा
उत्तर : 1991-2001 में,
UPPCS (GIC)
, 2010
जनगणना 2011 के अंतिम आंकड़ों के अनुसार उ.प्र. के किस जिले में सबसे कम महिला साक्षरता है।
उत्तर : श्रावस्ती (37.78%), बलरामपुर (38.43%), बहराइच (39.18%), बदायूं (40.09%), रामपुर (44.44%)
UPPCS (Mains)
, 2010
उ.प्र. की जनसंख्या किन देशों की तुलना अधिक है
उत्तर : बांग्लादेश, जापान तथा पाकिस्तान,
UPPCS (GIC)
, 2010
उत्तर प्रदेश की जनसंख्या नीति का लक्ष्य महिलाओं की विवाहआयु को वर्ष तक बढ़ाना है
उत्तर : वर्ष 2016 तक,
UPPCS (GIC)
, 2010
उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक जनजातीय जनसंख्या वाला जनपद है
उत्तर : सोनभद्र,
UPPCS (Pre)
, 2010
उ.प्र. की जनसंख्या वृद्धि की दर राष्ट्रीय औसत से अधिक रही
उत्तर : 1971 से 1981 के दशक में ,
UPPCS (Mains)
, 2009
जनगणना के अंतिम आंकड़ों के अनुसारउप्रमें बालिका शिशुओं की संख्या प्रति बालक शिशुओं पर हैं
उत्तर : 902 (अंतिम आंकड़ा-902) ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
उत्तर प्रदेश की जनसंख्या अधिक है
उत्तर : ब्राजील, जापान, रूस से (2011 के अनुसार),
UPPCS (Mains)
, 2009
उ.प्र. में 15वीं जनगणना के पहले चरण की प्रक्रिया निम्न तिथियों में से किसमें होनी थी?
उत्तर : 16 मई से 30 जून, 2010 तक,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
वर्ष 2007-11 के मध्य उ.प्र. में पुरुषों की जीवन प्रत्याशा थी
उत्तर : 61.9 वर्ष (2014 में 62.9),
UPPCS (Pre)
, 2007
उ.प्र. में जनसंख्या में दशकीय वृद्धि दर सर्वाधिक थी
उत्तर : 1991-2001 के मध्य,
UPPCS (Mains)
, 2005
1991-2001 के दौरान उ.प्र. में साक्षर व्यक्तियों की प्रतिशत वृद्धि हुई
उत्तर : 16.7,
UPPCS (Pre)
, 2005
वर्ष 2000 में घोषित उ.प्र. की जनसंख्या नीति का प्रमुख उद्देश्य सकल प्रजनन दर को घटाकर 2.1 शिशु तक करना है
उत्तर : वर्ष 2016 तक,
UPPCS (Mains)
, 2002