- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- तृतीयक क्षेत्र (सेवाएं)
आंतरिक व्यापार संबंधित है
उत्तर : शेयर बाजार से ,
UPPCS (Mains)
, 2017
भारत में औद्योगिक वित्त के क्षेत्र में सर्वोच्च संस्था है
उत्तर : भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (IDBI) स्थापित वर्ष 1964,
UPPCS (Mains)
, 2017
सार्वजनिक निजी भागीदारी (PPP) पर आधारित अवसंरचना विकास में पुनर्लोकन तथा परिष्करण हेतु गठित समिति का अध्यक्ष कौन था
उत्तर : वी. केलकर ,
UPPCS (J) Pre.
, 2017
खुले बाजार की कार्यवाहियां समाहित होती है
उत्तर : साख नियंत्रण की परिमाणात्मक विधियों में ,
UPPCS (J) Pre.
, 2017
वैश्वीकरण की प्रक्रिया से अभिप्राय है
उत्तर : अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में बाधाओं को समाप्त करना,
UPPCS (Mains)
, 2017
लघु विनिर्माण उद्योग में प्लांट एवं मशीनरी में विनियोग की मात्र होनी चाहिए
उत्तर : 25 लाख रुपये से ऊपर, परंतु 5 करोड़ रुपये से अधिक नहीं,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विकास अधिनियम, 2006 के अनुसार, उसे मध्यम उद्यम के रूप में परिभाषित किया जाता है जिसकी निवेश राशि होती है
उत्तर : रु. 5 करोड़ से रु. 10 करोड़। सेवा क्षेत्र हेतु, सूक्ष्म उपक्रम = 10 लाख रुपये तक, लघु उपक्रम = 10 लाख-2 करोड़, मध्यम उपक्रम = 2 करोड़-5 करोड़ ,
UPPCS (Mains)
, 2016
‘प्रारम्भ में स्टार्ट-अप की विशेष जरूरतों को पूरा करने के लिए नये युग के वित्तीय विकल्पों’ हेतु सलाह दी है
उत्तर : प्रणब मुखर्जी ने,
UPPCS (Mains)
, 2016
भारत सरकार की एक पहल 'SWAYAM' का लक्ष्य है
उत्तर : नागरिकों को वहन करने योग्य एवं गुणवत्ता वाली निशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराना (इसका मुख्य सार है- पहुंच, समानता और गुणवत्ता),
MPPCS (Pre)
, 2016
प्रधानमंत्री MUDRA योजना का लक्ष्य है
उत्तर : लघु उद्यमियों को औपचारिक वित्तीय प्रणाली में लाना,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2016
कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉनि्सबिलिटी संबंधी कानून सबसे पहले बना
उत्तर : भारत में,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2016
भारत के औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में सम्मिलित नहीं है
उत्तर : निर्माण,
UPPCS (Mains)
, 2016
‘उद्यमी’ हेल्प लाइन स्थापित की गई है
उत्तर : सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उपक्रमों के लिए,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
भारत में तेल की कीमतों का निर्धारण करती है
उत्तर : तेल कम्पनियां,,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
जोखिम पूंजी से तात्पर्य है
उत्तर : नये उद्यमियों को उपलब्ध कराई गई, दीर्घकालीन प्रारम्भिक पूंजी,
MPPCS (Pre)
, 2014
‘मेक इन इण्डिया’ कार्यक्रम का लोगो है
उत्तर : शेर,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
औद्योगिक संबंध का सहभागीदार नहीं है
उत्तर : उपभोक्ता एवं उनके संगठन,
UPPCS (Mains)
, 2014
भारत जैसे विकासशील देश के लिए लघुस्तरीय व कुटीर उद्योगों को मुख्यतः इसलिए प्रोत्साहित करना चाहिए, क्योंकि वे
उत्तर : अधिक रोजगार के अवसर उत्पन्न करते हैं ,
UPPCS (Mains)
, 2014
वर्ष 1991 की औद्योगिक नीति की अनेक बिन्दुओं पर आलोचना हुई थी, परन्तु उनमें शामिल नहीं था
उत्तर : कृषि सेक्टर की उपेक्षा,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
उदारीकरण, निजीकरण और भूमण्डलीकरण की नई आर्थिक नीति घोषित की गयी प्रधानमंत्री
उत्तर : नरसिम्हा राव द्वारा,
UPPCS (Pre)
, 2013
भारत सरकार की मुद्रा योजना का उद्देश्य है
उत्तर : छोटे व्यापार स्थापित करने हेतु आसान वित्तीय सहायता उपलब्ध कराना,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
कच्छ की खाड़ी में स्थित ‘कांडला’ प्रसिद्ध है
उत्तर : निर्यात प्रसंस्करण क्षेत्र के लि,
UPPCS (Mains)
, 2013
UPPCS (Pre)
, 2015
नायक समिति का संबंध है
उत्तर : लघु उद्योग से,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
भारत में सर्वाधिक रोजगार प्रदान करता है
उत्तर : वस्त्र उद्योग,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
चीनी को नियंत्रण-मुक्त करने के लिए बनी समिति के अध्यक्ष थे
उत्तर : सी. रंगराजन,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
देवास प्रसिद्ध है
उत्तर : करेंसी नोट की छपाई के लिए,
MPPCS (Pre)
, 2013
राजस्थान खनिज नीति- 2011 की मुख्य विषय वस्तु है
उत्तर : राजस्थान के खनिज उत्पादन का समावेशी विकास,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
होटल नीति किस वर्ष लागू हुई?
उत्तर : वर्ष 2006,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
राजस्थान औद्योगिक एवं निवेश प्रोत्साहन नीति किस वर्ष लागू की गई?
उत्तर : वर्ष 2010,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
एफ. एम. सी. जी (फॉस्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स) में शामिल नहीं है
उत्तर : स्वचालित वाहन,
UPPCS (Mains)
, 2012
राउरकेला इस्पात संयंत्र की स्थापना हुई थी
उत्तर : जर्मनी के सहयोग से,
UPPCS (Mains)
, 2012
भारतीय हीरा संस्थान स्थापित किया गया है
उत्तर : सूरत में (वर्ष 1978),
UPPCS (J) Pre.
, 2012
नवरत्न में सम्मिलित सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है
उत्तर : MTNL (इसके अतिरिक्त 15 अन्य संगठन-BEL, CONCOR, EIL, HAL, HPCL, NALCO, NBCC, NMDC, NLCIL, OIL, PFC, PGCTL, RINL, REC, SCI है।),
UPPCS (Pre)
, 2012
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम नहीं है
उत्तर : टिस्को,
MPPCS (Pre)
, 2012
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विकास अधिनियम (MSMED) पारित हुआ
उत्तर : वर्ष, 2006 में,
UPPCS (Mains)
, 2011
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
भारत में चीनी का सबसे बड़ा उत्पादक है
उत्तर : वर्ष 2017-18 में उत्तर प्रदेश सबसे बड़ा उत्पादक है,
UPPCS (Pre)
, 2011
केन्द्र सरकार के भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम मंत्रलय द्वारा ‘लघु रत्न’ श्रेणी I उद्योग को अधिकतम कितनी धनराशि तक वित्तीय सहायता दी गई है
उत्तर : 500 करोड़ रु. लघु रत्न श्रेणी II हेतु 300 करोड़ / 50% नेट संपत्ति का,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
स्वतंत्र भारत की प्रथम औद्योगिक नीति की घोषणा की गयी थी
उत्तर : वर्ष 1948 में,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
भारत का पहला इंटीग्रटेड स्टील प्लांट (लोक उपक्रम) स्थित है
उत्तर : राउरकेला (ओडि़शा) (वर्ष 1955),
RAS/RTS (Pre)
, 2010