- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- द्वीप
मानव सदृश लघुतम कपि हैं
उत्तर : गिबन,
UPPCS (Pre)
, 2016
बद्दू जनजाति किस देश में पाए जाते हैं
उत्तर : अरब,
UPPCS (Pre)
, 2016
पिग्मी पाये जाते हैं
उत्तर : विषुवत रेखीय वन में,
MPPCS (Pre)
, 2015
उत्तरी अमेरिका के मूल निवासी सम्बन्धित हैं
उत्तर : मंगोलायड से,
UPPCS (Pre)
, 2015
ध्रुवीय क्षेत्रें में प्रयोग किए जाने वाले स्लेज हैं
उत्तर : कुत्तों द्वारा खींची जाने वाली गाड़ी ,
UPPCS (Mains)
, 2014
ट्टतु प्रवास शब्द उपयोग होता है
उत्तर : मानव व उनके पशुओं का मौसमी स्थानांतरण (घाटी से पर्वत तथा पर्वत से घाटी की ओर) ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
खानाबदोश जनजाति के लोग पाए जाते हैं
उत्तर : शुष्क क्षेत्र में,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
कौन सा महाद्वीप मानव जाति का जन्मस्थल कहा जाता है?
उत्तर : अफ्रीका महाद्वीप,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
किस प्रजाति के सदस्यों की संख्या सर्वाधिक है?
उत्तर : काकेशियाई,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
वद्दा जनजाति पाए जाते हैं
उत्तर : श्रीलंका,
UPPCS (Mains)
, 2010
कौन सा प्रदेश लैप्स जनजाति के लिए प्रसिद्ध है?
उत्तर : स्कैंडिनोविया,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
नूबा जनजातियों के अधिवास क्षेत्र हैं
उत्तर : सूडान,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
UPPCS (Pre)
, 2012
इनूइट लोग नहीं पाये जाते हैं?
उत्तर : स्वीडन में,
UPPCS (Mains)
, 2009
मायाज जनजाति पाए जाते हैं
उत्तर : ग्वाटेमाला,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
बुशमैन जनजाति पाए जाते हैं
उत्तर : बोत्सावाना ,
UPPCS (Pre)
, 2009
बुशमैन पाये जाते हैं
उत्तर : कालाहारी मरूस्थल क्षेत्र में (दक्षिण अफ्रीका, जिम्बावे, स्वाजीलैंड, नामीबिया एवं बोत्सवाना) ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
UPPCS (Pre)
, 2008
एस्किमो जनजाति किस क्षेत्र में पाए जाते हैं?
उत्तर : ग्रीनलैंड,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
कौन जनजाति घुमक्कड़ नहीं है?
उत्तर : पिग्मी,
UPPCS (Pre)
, 2005
पिग्मी जनजाति कहां पाए जाते हैं?
उत्तर : कांगो ,
UPPCS (Pre)
, 2005
स्कैंडिनेविया में पाए जाते हैं
उत्तर : नार्डिक ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
सेमांग लोग कहां के घने उष्णकटिबंधीय वनों में रहते हैं?
उत्तर : मलेशिया के ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
अफ्रीका की मूलभूत जनजाति पिग्मी किस नदी घाटी में पाई जाती है?
उत्तर : कांगो घाटी,
45th BPSC (Pre)
, 2001
गोंड कहां पाए जाते हैं
उत्तर : भारत,
UPPCS (Pre)
, 2001
एस्किमो निवासी हैं
उत्तर : कनाडा के,
44th BPSC (Pre)
, 2000
जुलू एक जाति है जिसका सम्बन्ध हैं
उत्तर : दक्षिण अफ्रीका से, ,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
पिग्मीज निवासी हैं
उत्तर : अफ्रीका के,
42nd BPSC (Pre)
, 1997
44th BPSC (Pre)
, 2000
पापुआन्स जनजाति कहां पाए जाते हैं
उत्तर : न्यू गिनी ,
UPPCS (Pre)
, 1996
कौन नवीनतम समझा जाता है
उत्तर : क्रोमैग्नन मानव,
RAS/RTS (Pre)
, 1994
वह द्वीप जहां एस्किमो रहते हैं
उत्तर : ग्रीनलैंड,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
ओरान कहां पाए जाते हैं
उत्तर : अंडमान निकोबार (भारत)
लैप्स कहां पाए जाते हैं
उत्तर : यूरोपीय टंड्रा क्षेत्र
एस्किमो कहां पाए जाते हैं
उत्तर : कनाडा
ऐनू जनजाति कहां पाए जाते हैं
उत्तर : जापान
कालाहार में पाए जाते हैं
उत्तर : बुशमैन
बुशमेन जनजाति कहां पाए जाते हैं
उत्तर : बोत्सवाना
खिरगिज जनजाति किस देश में पाए जाते हैं
उत्तर : मध्य एशिया
बुशमैन जनजाति किस देश में पाए जाते हैं
उत्तर : कालाहारी