- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- मुस्लिम लीग का गठन (1906)
अखिल भारतीय किसान सभा के संस्थापक अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर : जयप्रकाश नारायण,
UPPCS (Pre)
, 2015
स्वामी सहजानंद सरस्वती ने भूमि और जलमार्ग के राष्ट्रीयकरण की मांग के साथ अपनी मृत्यु के पूर्व किस संगठन का गठन किया?
उत्तर : अखिल भारतीय संयुक्त किसान सभा,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
कौन 1930 के दशक में किसान सभा आंदोलन से सक्रिय रूप से जुड़े थे?
उत्तर : स्वामी सहजानंद,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
वह प्रदेश कौन था जहाँ बाबा रामचंद्र ने किसानों को संगठित किया?
उत्तर : अवध,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
वह कौन सी जगह थी जहाँ अखिल भारतीय किसान सभा का पहला अधिवेशन हुआ था?
उत्तर : लखनऊ ,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
किस एक कांग्रेसी नेता ने प्रथम अखिल भारतीय किसान सभा में भाग लिया था?
उत्तर : जवाहरलाल नेहरू ने,
UPPCS (Mains)
, 2007
भूदान आंदोलन का सर्वप्रथम प्रारंभ किस राज्य में हुआ था?
उत्तर : आंध्र प्रदेश में,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
UPPCS (Mains)
, 2013
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
भारतीय किसान विद्यालय का संबंध किससे है?
उत्तर : एन.जी. रंगा,
UPPCS (J) Pre.
, 2006
बकाश्त संघर्ष का संबंध किससे है?
उत्तर : बिहार, स्वामी श्रद्धानंद सरस्वती,
UPPCS (Mains)
, 2006
अखिल भारतीय किसान सभा के प्रथम सत्र की अध्यक्षता किसने की?
उत्तर : स्वामी सहजानंद,
47th BPSC (Pre)
, 2005
बारदोली सत्याग्रह और बंगाल प्रजा पार्टी से कौन नेता जुड़े थे?
उत्तर : सरदार बल्लभभाई पटेल,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
UPPCS (Mains)
, 2006
UPPCS (GIC)
, 2010
कौन बिहार में किसान आंदोलन के साथ जुड़े थे?
उत्तर : राजेन्द्र प्रसाद,
44th BPSC (Pre)
, 2000
सहजानंद सरस्वती का संबंध किस स्थान से था?
उत्तर : बिहार,
UPPCS (Pre)
, 1998
नार्थ-वेस्ट फ्रांटियर प्रांत से संबंधित प्रसिद्ध नेता कौन थे?
उत्तर : खान अब्दुल गफ्फार खान(खुदाई ख़िदमतगार),
UPPCS (Pre)
, 1998
स्वामी रामानंद तीर्थ ने किस स्थान से मुक्ति संग्राम का नेतृत्व किया?
उत्तर : हैदराबाद,
UPPCS (Pre)
, 1998
अब्दुल हमीद खां का संबंध किस क्षेत्र से था?
उत्तर : दक्षिणी असम,
UPPCS (Pre)
, 1998
भूदान आंदोलन किसने प्रारंभ किया?
उत्तर : विनोबा भावे,
MPPCS (Pre)
, 1998
स्वामी सहजानंद का संबंध किससे था?
उत्तर : बिहार के किसान आंदोलन के साथ,
42nd BPSC (Pre)
, 1997
महात्मा गांधी ने वल्लभभाई पटेल को ‘सरदार’ की उपाधि उनकी उच्च संगठन क्षमता के कारण किस आंदोलन में दी थी?
उत्तर : बारदोली सत्याग्रह में,
RAS/RTS (Pre)
, 1997
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
‘नाई-धोबी बंद’ सामजिक बायकाट का एक स्वरूप था जो 1919 में
उत्तर : किसानों द्वारा प्रतापगढ़ जिले में चलाया गया था,
39th BPSC (Pre)
, 1994
अवध के एका आंदोलन का उद्देश्य क्या था?
उत्तर : लगान का नकद में परिवर्तन,
39th BPSC (Pre)
, 1994