- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- राजनैतिक परिदृश्य
स्वतंत्र अवस्था में पाई जाने वाली धातु है
उत्तर : सोना
UPPCS (Mains)
, 2016
सबसे अधिक क्रियाशील धातु कौन सी है?
उत्तर : पोटैशियम
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
जल के साथ बिल्कुल अभिक्रिया नहीं करता
उत्तर : लेड
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2015
बॉक्साइट अयस्क है
उत्तर : एल्युमिनियम का
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
किस उद्योग में अभ्रक कच्चे माल के रूप में प्रयुक्त होता है?
उत्तर : विद्युत
UPPCS (Pre)
, 2010
मोती की रसायनिक संरचना है
उत्तर : कैलिशयम कार्बोनेट
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2007
सोडियम वाष्प लैम्प प्रायः सड़क प्रकाश के लिए प्रयुक्त होते हैं क्योंकि
उत्तर : इनका प्रकाश एकवर्णी है और पानी की बूदों से गुजरने पर विभक्त नहीं होता
UPPCS (Pre)
, 2007
‘प्लास्टर ऑफ पेरिस’ रासायनिक रूप से है
उत्तर : कैल्शियम सल्फेट
RAS/RTS (Pre)
, 2007
प्रतिदीप्ति नली में सर्वाधिक सामान्यतः प्रयोग होने वाली वस्तु है
उत्तर : पारा- वाष्प एवं आर्गन
UPPCS (Pre)
, 2006
किस पदार्थ की विद्युत चालकता सर्वाधिक है?
उत्तर : चाँदी
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2006
किस धातु को प्राप्त करने के लिए बॉक्साइट अयस्क है?
उत्तर : एल्युमिनियम
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2007
सोने को घोला जा सकता है
उत्तर : अम्लराज में
47th BPSC (Pre)
, 2005
द्रवों में कौन-सा ऊष्मा का बहुत अच्छा चालक है?
उत्तर : पारा
UPPCS (Pre)
, 2005
UPPCS (Mains)
, 2014
एल्युमिनियम बनाने के लिए कौन से मुख्य खनिज का प्रयोग होता है?
उत्तर : बाक्साइट
MPPCS (Pre)
, 2005
कौन सा एक पदार्थ बहुत कठोर और बहुत तन्य है
उत्तर : नाइक्रोम
RAS/RTS (Pre)
, 2004
सबसे भारी प्राकृतिक तत्व है
उत्तर : यूरेनियम
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
डॉक्टर, कलाकार एवं मूर्तिकार कैल्शियम सल्फेट का उपयोग करते है जिसका लोकप्रिय नाम है
उत्तर : प्लास्टर ऑफ पेरिस
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
माइका क्या है?
उत्तर : ऊष्मा का चालक एंव विद्युत का कुचालक
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
पारे का साधारणतया तापमापी यंत्रें में उपयोग किया जाता है क्योकि इसकी विशेषता है
उत्तर : उच्च संचालन शक्ति
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2003
जल से हल्का होता है
उत्तर : सोडियम
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
ऊष्मा का न्यूनतम संचालक है
उत्तर : सीसा
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2002
सर्वाधिक कठोर तत्व है
उत्तर : हीरा
44th BPSC (Pre)
, 2000
आजकल सड़क की रोशनी में पीले लैम्प बहुतायत में प्रयुक्त हो रहे है। इन लैम्पों में किसका उपयोग होता है?
उत्तर : सोडियम
UPPCS (Pre)
, 2000
धातुओं में से कौन सामान्य ताप पर द्रव है?
उत्तर : पारा
44th BPSC (Pre)
, 2000
UPPCS (Mains)
, 2014
कौन-सी इलेक्ट्रानिक संरूपण धातु तत्वों के लिए होती है?
उत्तर : 2, 8, 8, 2
43rd BPSC (Pre)
, 1999
अति मुलायम खनिज, टाल्क (सोप स्टोन) मुख्यतः है
उत्तर : मैग्नीशियम सिलिकेट
RAS/RTS (Pre)
, 1999
लोहा जिससे प्राप्त किया जाता है, वह है
उत्तर : हेमेटाइट
RAS/RTS (Pre)
, 1999
‘प्लास्टर ऑफ पेरिस’ का सूत्र है
उत्तर : 2CaSO4.H2O
42nd BPSC (Pre)
, 1997
कठोरतम धातु है
उत्तर : प्लेटिनम
UPPCS (Pre)
, 1995
सबसे भारी धातु है
उत्तर : यूरेनियम
40th BPSC (Pre)
, 1995
शुद्ध सोना कितने कैरेट का होता है?
उत्तर : 24
MPPCS (Pre)
, 1995
चूना पत्थर का रासायनिक नाम है
उत्तर : कैल्शियम कार्बोंनेट
UPPCS (Pre)
, 1993
तब कोई प्रतिक्रिया नहीं होती है जब भाप गुजरती है ऊपर से
उत्तर : तांबे के
38th BPSC (Pre)
, 1992
ऊष्मा तथा विद्युत का सर्वोत्तम संचालक है
उत्तर : चाँदी
सबसे अधिक मात्र में पाई जाने वाली धातु है
उत्तर : एल्युमिनियम
सबसे अधिक लचीली तथा पीटकर बढ़ाए जाने योग्य धातु है
उत्तर : स्वर्ण