- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- रेशम
शैलक्रमों में से कौन भारत का 90% से अधिक कोयला प्रदान करता है?
उत्तर : गोंडवाना क्रम,
UPPCS (Pre)
, 2017
विश्रामपुर कोयला क्षेत्र में है
उत्तर : छत्तीसगढ़ राज्य,
UPPCS (Mains)
, 2017
राज्यों के प्रामाणित कोयला भंडार की दृष्टि से सही अवरोही क्रम है
उत्तर : झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
रानीगंज कोयला खदान अवस्थित है
उत्तर : पश्चिम बंगाल में, ,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
भारत में किस राज्य का कोयला का संचित भंडार वृहत्तम है?
उत्तर : झारखंड,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
तलचर प्रसिद्ध कोयला क्षेत्र है
उत्तर : ओडिशा का,
MPPCS (Pre)
, 2015
भारत में कोयले का सर्वाधिक उत्पादन किस राज्य में होता है?
उत्तर : ओडिशा,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
कोयले के संचित भंडार की दृष्टि से भारत के राज्यों का सही अवरोही क्रम क्या है?
उत्तर : झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश ,
UPPCS (Mains)
, 2014
भारत में सर्वप्रथम खनिज तेल का कुआं खोदा गया
उत्तर : बाकूम में,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
कोयले के वृहत्त सुरक्षित भंडार होते हुए भी भारत क्यों मिलियनों टन कोयले का आयात करता है?
देश में कुल कोयला-उत्पादन में झारखंड की भागीदारी है
उत्तर : 20%,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
भारत में कोयला (2008-09) के दो सबसे बड़े उत्पादक हैं
उत्तर : छत्तीसगढ़ एवं ओडिशा,
UPPCS (Pre)
, 2011
झारखंड में कोयला की खानें स्थित हैं
उत्तर : झरिया में,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
किस राज्य में लिग्नाइट कोयला के विशालतम भंडार हैं?
उत्तर : तमिलनाडु ,
UPPCS (Mains)
, 2011
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
भारत में सर्वप्रथम तेल/ऊर्जा संकट कब हुआ?
उत्तर : 1970 और 1980 के दौरान,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
भारत में दो अग्रगण्य कोयला उत्पादक राज्य हैं
उत्तर : झारखण्ड तथा छत्तीसगढ़ ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
महानदी घाटी में कोयला खदान है
उत्तर : तलचर में,
UPPCS (GIC)
, 2010
नेवेली कोयला क्षेत्र अवस्थित है
उत्तर : तमिलनाडु में,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
कोयला के तीन अग्रगण्य उत्पादक अवरोही क्रम में हैं
उत्तर : छत्तीसगढ़, ओडिशा तथा झारखण्ड ,
UPPCS (Mains)
, 2009
भारत के राज्यों को उनके कोयला उत्पादन का अवरोही क्रम इस प्रकार है
उत्तर : झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, मध्य प्रदेश,
UPPCS (Pre)
, 2008
कोयले का सर्वाधिक उपयोग होता है
उत्तर : ऊर्जा उत्पादन में,
UPPCS (Mains)
, 2008
भारत में कौन सर्वप्रमुख कोयला उत्पादक है?
उत्तर : ओडिशा,
UPPCS (Mains)
, 2004
UPPCS (GIC)
, 2010
छोटा नागपुर औद्योगिक क्षेत्र का विकास संबंधित रहा है
उत्तर : कोयला की खोज से ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
बिसरामपुर जिसके खनन के लिए प्रसिद्ध है, वह है
उत्तर : कोयला,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
UPPCS (Pre)
, 2008
भारत के सर्वाधिक कोयला भंडार पाए जाते हैं
उत्तर : झारखंड में,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
UPPCS (Mains)
, 2009
लिग्नाइट निकृष्ट कोटि का कोयला है
उत्तर : जिसमें कार्बन की मात्र 35-40 प्रतिशत है,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
कोरबा कोयला क्षेत्र अवस्थित है
उत्तर : छत्तीसगढ़,
44th BPSC (Pre)
, 2000
कोयला उत्पादन में राज्यवार घटता क्रम है
उत्तर : बिहार वर्तमान (झारखण्ड), मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
कोयला क्षेत्रें में किसके कोयला भंडार सर्वाधिक हैं?
उत्तर : झरिया, रानीगंज,
UPPCS (Pre)
, 1999
भारत के कोयला उत्पादन में छोटानागपुर का योगदान है, लगभग
उत्तर : 80 प्रतिशत,
UPPCS (Pre)
, 1998
जयंती कोयला खदान है
उत्तर : झारखंड में
बिसरामपुर कोयला खदान स्थित है
उत्तर : छत्तीसगढ़ में
राजमहल कोयला क्षेत्र में है
उत्तर : झारखण्ड राज्य
सोहागपुर कोयला क्षेत्र में है
उत्तर : मध्य प्रदेश राज्य
दामोदर घाटी में कोयला खदान है
उत्तर : बराकर में
सोन घाटी में कोयला खदान है
उत्तर : उमरिया में