- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- मानसून
देशों में कौन-सा विश्व में आयोडीन का अग्रणी उत्पादक है?
उत्तर : चिली,
UPPCS (Pre)
, 2018
तांबा के उत्पादक देश
उत्तर : चिली,
UPPCS (Mains)
, 2017
कौन सी नहर दक्षिण जर्मनी में आन्तरिक जलमार्ग के रूप में प्रयोग की जाती है?
उत्तर : लुडविग्स नहर ,
UPPCS (Pre)
, 2017
प्राकृतिक कपूर प्राप्त होता है
उत्तर : चीन तथा जापान के एक देशज वृक्ष से ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
व्यस्ततम सामुद्रिक व्यापार मार्ग है
उत्तर : उत्तरी अटलांटिक ,
UPPCS (Pre)
, 2014
बॉक्साइट का सर्वाधिक उत्पादक है
उत्तर : आस्ट्रेलिया,
UPPCS (Pre)
, 2013
UPRO/ARO (Pre)
, 2015
अलौह धातुओं को दर्शाती है
उत्तर : निकल, जस्ता, तांबा, एल्युमीनियम ,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
पेरू उत्पादक देश है
उत्तर : नाइट्रेट का,
UPPCS (Pre)
, 2013
UPRO/ARO (Pre)
, 2013
विश्व की सबसे लम्बी रॉक टनल अवस्थित है
उत्तर : यूएसए में (फिनलैंड दितीय),
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
केनेडियन पैसिफिक रेलवे किन दो स्टेशनों के बीच चलती है?
उत्तर : मांट्रियल एवं वैंकूवर ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
कुल रेलवे लम्बाई की दृष्टि से सही अवरोही क्रम है
उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका, भारत, कनाडा, जर्मनी ,
UPPCS (Pre)
, 2013
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2014
हीरा का सबसे बड़ा उत्पादक है
उत्तर : रूस,
UPPCS (Pre)
, 2012
UPRO/ARO (Pre)
, 2013
‘सीकान’ नामक रेल-सड़क सुरंग स्थित है
उत्तर : जापान में,
UPPCS (Mains)
, 2012
ऊर्जा के वाणिज्यिक स्त्रेतो में विशुद्धतः शामिल होते हैं
उत्तर : शक्ति, कोयला, तेल, गैस, जलविद्युत तथा यूरेनियम ,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
अफ्रीका में सर्वाधिक तांबा उत्पादक देश है
उत्तर : जाम्बिया ,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
चांदी का उत्पादन केंद्र है
उत्तर : बुट,
UPPCS (Mains)
, 2010
खनिज तेल का उत्पादक क्षेत्र है
उत्तर : सान ज्वाक्बिन घाटी,
UPPCS (GIC)
, 2010
बाकू प्रसिद्ध है
उत्तर : पेट्रोलियम के लिए ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
जिस खनिज के कारण चिली प्रसिद्ध है वह है
उत्तर : नाइट्रेट,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
टाइटेनियम का अग्रणी उत्पादक है
उत्तर : चीन,
UPPCS (Mains)
, 2009
अफगानिस्तान में 1 ट्रिलियन डॉलर मूल्य का खनिज भंडार पाया गया है जिसकी तुलना ईरान के तेल खोज से की गई है। वह खनिज है
उत्तर : लीथियम,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
सार प्रसिद्ध है?
उत्तर : कोयला,
UPPCS (Mains)
, 2007
अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मेसाबी रेंज जिस उत्पाद के लिए जाना जाता है वह है
उत्तर : लौह अयस्क,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2005
ट्रांसवाल उत्पादक क्षेत्र हैं
उत्तर : सोना,
UPPCS (Mains)
, 2004
ओरिएण्ट एक्सप्रेस जोड़ता है
उत्तर : पेरिस से इस्तांबुल,
47th BPSC (Pre)
, 2004
‘लुफ्रथांसा’ विमान सेवा है
उत्तर : जर्मनी की ,
MPPCS (Pre)
, 2004
संसार में नौ सबसे अधिक व्यस्त समुद्री मार्ग है।
उत्तर : उत्तरी अटलांटिक ,
UPPCS (Pre)
, 2002
UPUDA/LDA (Pre)
, 2003
यूरेनियम उत्पादक क्षेत्र हैं
उत्तर : पोर्ट रेडियम ,
UPPCS (Pre)
, 1999
संसार का सर्वाधिक व्यस्त महासागरीय मार्ग है
उत्तर : उत्तरी अटलांटिक महासागर मार्ग ,
UPPCS (Pre)
, 1998
बोलीविया उत्पादक देश है
उत्तर : टिन का
ब्राजील उत्पादक देश है
उत्तर : लौह अयस्क का
मेक्सिको उत्पादक देश है
उत्तर : चांदी का
तांबा का उत्पादन केंद्र है
उत्तर : कटांगा
हीरा का उत्पादन केंद्र है
उत्तर : किम्बर्ले
सोना का उत्पादन केंद्र है
उत्तर : विटवाटर्स रेंड
कोयला का उत्पादक क्षेत्र है
उत्तर : कारागंडा बेसिन
सोना का उत्पादक क्षेत्र है
उत्तर : हाई वेल्ड
लौह अयस्क का उत्पादक क्षेत्र है
उत्तर : क्रिबोई रॉग
किम्बर्ले प्रसिद्ध है?
उत्तर : हीरा