- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- ब्रम्हाण्ड
न्यायिक पुनरीक्षण शक्ति का परिसीमन किस वर्ष किया गया है?
उत्तर : वर्ष 1975 (38वां संविधान संशोधन),
UPPCS (Pre)
, 2017
किस संविधान संशोधन ने केन्द्रीय मंत्रियों की संख्या को लोकसभा के कुल सदस्यों की संख्या के 15 प्रतिशत पर सीमित कर दिया है?
उत्तर : 91वां संविधान संशोधन ,
UPPCS (Mains)
, 2017
भारतीय संविधान की प्रस्तावना में ‘धर्म निरपेक्ष’ व ‘समाजवादी’ शब्द किस संशोधन द्वारा जोड़े गये?
उत्तर : 42 वें संशोधन द्वारा,
UPPCS (Mains)
, 2017
शिक्षा जो आरंभ में राज्य सूची का विषय थी, किस संशोधन के द्वारा समवर्ती सूची में हस्तांतरित की गयी?
उत्तर : 42 वें संविधान संशोधन द्वारा,
UPPCS (Mains)
, 2017
भारतीय संविधान के प्राधिकृत हिंदी पाठ में किसके द्वारा प्रकाशित करने के लिए अधिकृत किया गया?
उत्तर : 58वां संशोधन, 1987,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
संविधान संशोधनों में से किसके द्वारा भारत में महिलाओं के लिए ग्राम पंचायतों में 1/3 (एक-तिहाई) स्थान आरक्षित किया गया है?
उत्तर : 73वां,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
UPPCS (Mains)
, 2016
किस संविधान संशोधन एक्ट के अंतर्गत मतदाताओं की उम्र 21 से घटाकर 18 वर्ष की गई?
उत्तर : 61वां,
MPPCS (Pre)
, 2014
UPPCS (Mains)
, 2014
भारत में 2013 तक कितने संविधान संशोधनों का क्रियान्वयन हो चुका है?
उत्तर : मई 2013 तक 98 1 जुलाई 2017 तक 101 संशोधन,
UPPCS (Mains)
, 2014
दल-बदल अधिनियम हेतु किया गया संशोधन कौन है?
उत्तर : 52वां संशोधन,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
संविधान के संशोधन की पहल किस सदन में की जा सकती है?
उत्तर : संसद के किसी एक सदन में ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
मंत्रिपरिषद के आकार को परिमित करने वाला संशोधन कौन है?
उत्तर : 91वां संशोधन, 2004 (2003) ,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के लिए लोक सभा तथा राज्य विधान सभाओं में सीटों के आरक्षण का प्रावधान किस संविधान संशोधन में किया गया है?
उत्तर : 79वें,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
किस एक संवैधानिक संशोधन द्वारा मिजोरम को राज्य का दर्जा दिया गया?
उत्तर : 53वां,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
संविधान संशोधन करने के विधेयक को वीटो करने की राष्ट्रपति की शक्ति फ्सहमति देनी होगीय् शब्द से स्थापन्न करके किस संशोधन द्वारा छीन ली गई है?
उत्तर : 44 वां संशोधन,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
संविधान संशोधनों के संबंध में संविधान में क्य प्रावधान है?
उत्तर : अनुच्छेद 368 संविधान-संशोधन की दो विधियों का उल्लेख है_ राष्ट्रपति संविधान-संशोधन विधेयक पर निषेधाधिकार का प्रयोग नहीं कर सकता है ,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
भारतीय संविधान के किस संशोधन द्वारा अनुच्छेद 19(1) (ब) में ‘सहकारी समितियां’ शब्द जोड़ा गया?
उत्तर : 97वां संशोधन अधिनियम, 2011 ,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
UPPCS (Mains)
, 2016
86वें संशोधन द्वारा प्रस्तावित ‘शिक्षा का अधिकार’किस वर्ष से लागू किया गया?
उत्तर : 2010 से ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
संविधान के किस संशोधन के अंतर्गत अन्य पिछड़ा वर्ग को शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश हेतु 27 प्रतिशत का आरक्षण दिया गया है?
उत्तर : 93वें,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
संविधान का प्रथम संशोधन जो वर्ष 1951 में पारित हुआ किससे संबंधित था?
उत्तर : कुछ राज्यों में किए गए कृषि व कृषि-भूमि संबंधी सुधारों के संरक्षण से,
UPPCS (Mains)
, 2009
संविधान का कौन सा संशोधन यह प्रावधानित करता है कि कोई कानून जो राज्य के उन नीति निदेशक सिद्धांतों को जो अनुच्छेद 39(इ) और (ब) में वर्णित हैं, प्रभावी बनाने हेतु पारित किया जाए, इस कारण से निरस्त नहीं किया जाएगा कि वह अनुच्छेद 14 और 19 में प्रदत्त अिधकारों को सीमित करता है?
उत्तर : 25वां संशोधन ,
UPPCS (Mains)
, 2009
भारतीय संविधान में किस अनुच्छेद के प्रावधानों के अंतर्गत संशोधन किया जा सकता है?
उत्तर : अनुच्छेद 368 ,
UPPCS (Mains)
, 2008
भारतीय संविधान का 79वां संशोधन संबंधित है?
उत्तर : लोक सभा और राज्य विधान सभाओं में अनुसूचित जातियों तथा अनुसूचित जनजातियों के आरक्षण से ,
UPPCS (Mains)
, 2008
विधान सभा में किसी दल के निर्वाचित सदस्यों के दल-बदल पर किसने प्रतिबंध लगाया है?
उत्तर : संविधान का 52वां संशोधन कानून ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
UPPCS (Mains)
, 2008
MPPCS (Pre)
, 2015
किस संशोधन द्वारा सिक्किम एक नया राज्य बना?
उत्तर : 36वें संशोधन द्वारा ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
किस संविधान संशोधन ने ‘शिक्षा का अधिकार’ प्रदान करने वाला एक नया अनुच्छेद 21-। संविधान में जोड़ा है?
उत्तर : 86वां संशोधन,
UPPCS (Mains)
, 2006
केशवानंद भारती केस का महत्व क्यों है?
उत्तर : उच्चतम न्यायालय ने संविधान की मूल आधार को प्रतिपादित किया,
UPPCS (Pre)
, 2005
किस संविधान संशोधन अधिनियम को लघु संविधान कहा गया था?
उत्तर : 42वां,
47th BPSC (Pre)
, 2005
भारतीय संविधान के अनुसार किन विषयों पर संवैधानिक संशोधन के लिए कम-से-कम आधे राज्यों के विधानमंडल द्वारा सम्पुष्टि आवश्यक है?
उत्तर : संविधान के संघीय प्रावधान_ सर्वोच्च न्यायालय के अधिकार_ संविधान संशोधन की प्रक्रिया,
UPPCS Lower (Pre)
, 2004
संविधान संशोधन अधिनियमों में से किस एक में यह प्रावधान है कि केंद्र और किसी राज्य में मंत्रिपरिषद का आकार, क्रमशः लोक सभा के सदस्यों की कुल संख्या एवं उस राज्य की विधान सभा के सदस्यों की कुल संख्या के 15ः से अधिक नहीं होगा?
उत्तर : 91वां,
UPPCS (Mains)
, 2004
IAS (Pre)
, 2007
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
विधेयकों में से किस एक का भारतीय संसद के दोनों सदनों द्वारा अलग-अलग विशेष बहुमत से पारित होना आवश्यक है
उत्तर : संविधान संशोधन विधेयक ,
IAS (Pre)
, 2003
UPPCS (Mains)
, 2007
कौन-सा एक संवैधानिक संशोधन मौलिक कर्त्तव्यों से संबंधित है?
उत्तर : 42वां,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2003
किस विवाद में सर्वोच्च न्यायालय ने पहली बार संसद की संविधान संशोधन शक्ति को सीमित किया?
उत्तर : गोलकनाथ बनाम पंजाब राज्य,
UPPCS (Mains)
, 2002
भारत के संविधान का कौन-सा एक संशोधन संघशासित प्रदेश दिल्ली को दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में संपरिवर्तित करता है?
उत्तर : 69वां संशोधन ,
IAS (Pre)
, 2001
UPPCS (Mains)
, 2009
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
भारतीय संविधान के लिए प्रथम संशोधन विधेयक किस वर्ष लाया गया?
उत्तर : 1951,
38th BPSC (Pre)
, 1992