- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- विटामिन एवं पोषण
कौन सा आनुवंशिक रोग नहीं है?
उत्तर : रतौंधी
UPPCS (Pre)
, 2017
सल्फा औषधि है
उत्तर : सिबाजोल
UPPCS (Mains)
, 2017
कैंसर की चिकित्सा हेतु कौन-सा उपचार नवीनतम है
उत्तर : प्रतिरक्षात्मक चिकित्सा (इम्यूनोथिरैपी)
UPPCS (Mains)
, 2017
घटपर्णी प्रजाति है
उत्तर : दलदली या अधिक नम भूमि
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
स्वपोषी स्तर पर उत्पादन को क्या कहा जाता है?
उत्तर : प्राथमिक उत्पादकता कहा जाता है
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
एक पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा की मात्र एक पोषण स्तर से अन्य स्तर में स्थानांतरण के पश्चात
उत्तर : घटती है
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
धान की फसल का रोग है
उत्तर : झूठ कंड (फाल्स स्मट)
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
जो मनुष्य यह नहीं समझ पाता कि कब उसे भोजन करना रोक देना चाहिए, वह पीडि़त है
उत्तर : वुलीमिया से
UPPCS (Pre)
, 2016
ल्यूकेमिया एक प्रकार का कैंसर है जिसमें असाधारण बढ़ोतरी होती है
उत्तर : श्वेत रक्त कोशिकाओं की संख्या में
UPPCS (Pre)
, 2016
किस बीमारी के लिए ट्राइवैलेंट के स्थान पर बाइवैलेंट ओ. आर. वी. देने का निर्णय भारत सरकार ने लिया है
उत्तर : पोलियो
RAS/RTS (Pre)
, 2016
‘एथलीट फुट’ बीमारी होती है
उत्तर : फफूंदी से
RAS/RTS (Pre)
, 2016
रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (डी.आर.ओ.) ने ‘लुकोस्किन’ (Lukoskin) नामक एक औषधि विकसित की है। इसका इस्तेमाल के उपचार में किया जा रहा है
उत्तर : ल्यूकोडर्मा
RAS/RTS (Pre)
, 2016
मायोपिया किस अंग का दोष है
उत्तर : नेत्र का
MPPCS (Pre)
, 2016
करनाल बंट रोग संबंधित है
उत्तर : गेंहू के फसल से
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
‘यलो वेन मोजैक’ गंभीर बीमारी है
उत्तर : भिण्डी की
UPPCS (Mains)
, 2016
BMD परीक्षण का पूर्ण रूप क्या है?
उत्तर : बोंन मिनरल डेंसिटी
UPPCS (Mains)
, 2015
यदि कोई मानवीय रोग विश्व के वृहत क्षेत्र में फैलता है, तो उसे क्या कहते हैं?
उत्तर : पेंडमिक
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
ओंकोजीन संबंधित है
उत्तर : कर्क रोग से
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
तीव्रता एवं प्रयुक्तता के आधार पर कौन कर्क रोग उत्पन्न कर सकता है तथा उसका उपचार भी करता है?
उत्तर : आयनीय विकिरण
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
अधिरक्तस्राव है
उत्तर : एक आनुवंशिक विकार
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2015
क्षय रोग (टी बी) के परीक्षण हेतु विशिष्ट परीक्षण है
उत्तर : मैंटॉक्स का परीक्षण
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2015
दृष्टि दोष ‘मायोपिया’ वाला व्यक्ति देख सकता है
उत्तर : नजदीक स्थिति वस्तु को स्पष्ट रूप से
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
जल- जनित रोग है
उत्तर : हैजा
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
टाइफॉइड तथा कॉलरा विशिष्ट उदाहरण है
उत्तर : जल-जन्य रोगों के
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
किस अंग की कुसंक्रिया के कारण महुमेह रोग होता है?
उत्तर : अग्न्याशय
UP Lower Sub. (Mains)
, 2015
मटर की प्रजाति है
उत्तर : वुकनी (पाउडरी मिल्ड्यू)
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
BMD परीक्षण किया जाता है
उत्तर : अस्थिरंध्रता हेतु
UPPCS (Mains)
, 2014
बीटा-ब्लॉकर एक औषधि है किससे बचाने हेतु?
उत्तर : हृदयाघात से
UPPCS (Mains)
, 2014
रक्त में निम्न की अधिकता से ‘ब्लू बेबी सिंड्रोम’ नामक बीमारी होती है
उत्तर : मिथेमोग्लोबीन
MPPCS (Pre)
, 2014
चिकित्सकीय भाषा में ‘गोल्डेन आवर’ का संबंध है
उत्तर : हृदयाघात से
UPPCS (Mains)
, 2014
‘सेरेब्रल पाल्सी’ एक मस्तिष्क संबंधी विकार है जो सामान्यतया पाया जाता है
उत्तर : छोटे बच्चों में
UPPCS (Pre)
, 2014
मिनीमाता व्याधि निम्नधातु की हानिकारक मात्रा के कारण होती है
उत्तर : पारा (Mercury)
UPPCS (GIC)
, 2014
मानव आंखों की पुतली जिस एल्कलायड के अति तनु विलयन से फैलायी जाती है, वह है
उत्तर : एट्रापिन
UPPCS (R.I.)
, 2014
स्लीप एप्निया एक भयंकर निद्रा दोष है, जिसमें लोग
उत्तर : निद्रा में बार-बार थोड़ी-थोड़ी देर के लिए श्वास बाधित होती रहती है,
UPPCS (Pre)
, 2014
बायोलॉजिकल रीसर्फेसिंग एक आधुनिक शल्य तकनीक है, जिसके द्वारा उपचार करते है
उत्तर : घुटने, एड़ी, नितंब एवं कशेरूकी जोड़ों का
UPPCS (Pre)
, 2014
ओरल सबम्युकस फाइव्रोसिस बीमारी का कारण है
उत्तर : तंबाकू युक्त गुटखा
UPPCS (Mains)
, 2014
Cu-T का सर्वमान्य दुष्प्रभाव है
उत्तर : रक्तस्राव
UPPCS (Mains)
, 2014
कोरोनरी-धमनी बाई-पास सर्जरी में रक्तवाहिका ग्राफ्रट हेतु प्रयोग में लाई जाती है, वह होती है
उत्तर : पांव से ली गई शिरा, अग्र हस्त से ली गई धमनी तथा सीने/छाती के वक्षस्थान से ली गई धमनी
UPPCS (Mains)
, 2014
अस्पताल के किस विभाग में ‘कैथ लैब’ होगी?
उत्तर : कार्डियोलॉजी विभाग में
UPPCS (Pre)
, 2014
इबोला (EBOLA) है एक
उत्तर : प्राणघातक विषाणु
UPPCS (Mains)
, 2014