- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- ऊर्जा : विविध
लोहा एवं इस्पात कारखानों में से कौन कच्चे माल क्षेत्र के समीप नहीं है?
उत्तर : सेलम,
UPPCS (Pre)
, 2017
भारत की सबसे बड़ी मशीनीकृत खान है
उत्तर : बेलाडीला खान,
UPPCS (Mains)
, 2015
भारत में इस्पात कारखानों का कौन-सा समूह स्वतंत्रता के पश्चात बनाए गए थे?
उत्तर : भिलाई-दुर्गापुर – भद्रावती,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
भारत में लौह एवं इस्पात उत्पादक केन्द्रों में कौन कोयला क्षेत्रों से काफी दूर स्थित है?
उत्तर : भद्रावती (शिवमोगा, कर्नाटक),
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
टिस्को’ संयंत्र किसके नजदीक स्थित है?
उत्तर : टाटानगर ,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
स्टेनलेस स्टील बनाने के लिए क्या प्रयोग में लाया जाता है?
उत्तर : क्रोमियम और निकेल,
MPPCS (Pre)
, 2008
भिलाई स्टील प्लांट भारत सरकार तथा किस एक का संयुक्त उपक्रम है?
उत्तर : रूस,
UPPCS (Mains)
, 2006
भारत में कतिपय लौह इस्पात संयंत्र पश्चिमी तट में से होकर आयोजित किए गए हैं। इस उद्योग के ऐसे अवस्थितीय स्थित्यान्तरण का प्रमुख कारण क्या है?
उत्तर : गोवा एवं मध्य प्रदेश के कुछ भागों में उत्तम श्रेणी के लौह अयस्क निक्षेपों का मिलना तथा इस क्षेत्र से इस्पात निर्यात की तुलनात्मक सुविधा,
47th BPSC (Pre)
, 2005
राउरकेला इस्पात संयंत्र को लौह अयस्क की आपूर्ति होती है
उत्तर : क्योंझर (ओडिशा) से,
UPPCS (Mains)
, 2005
कौन-सा एक उद्योग भारत के लिए सबसे अधिक विदेशी मुद्रा कमाता है
उत्तर : लौह एवं इस्पात,
UPPCS (Mains)
, 2003