- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- सिक्ख संप्रदाय
गवर्नर जनरलों में से किसने कांग्रेस का ‘अत्यधिक अल्पसंख्यक’ लोगों का प्रतिनिधित्व करने वाली कहकर उपहास किया था?
उत्तर : लार्ड डफरिन,
UPPCS (Pre)
, 2018
कौन कांग्रेस के पूर्व चरण में स्थापित राजनैतिक संस्थाओं में नहीं था
उत्तर : लैंड होल्डर्स सोसाइटी,
UPPCS (Mains)
, 2017
कौन लगातार छः वर्ष तक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष था?
उत्तर : (वर्ष 1940-1946) अबुल कलाम आजाद,
UPPCS (Mains)
, 2016
किस अधिवेशन के लिए कांग्रेस ने पहली बार एक महिला को अध्यक्ष चुना?
उत्तर : कलकत्ता अधिवेशन 1917 ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
किस अधिवेशन में कांग्रेस ने पहली बार भारतीय रियासतों के प्रति अपनी नीति घोषित की थी?
उत्तर : 35 वें अधिवेशन नागपुर में (1920),
UPPCS (Pre)
, 2015
1922 में गया के इंडियन नेशनल कांग्रेस के अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर : चितरंजन दास (37वां अधिवेशन),
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
किस भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशन में जवाहरलाल नेहरू ने समाजवाद को भारत की समस्याओं को हल करने की कुंजी बताया?
उत्तर : लखनऊ (49वें अधिवेशन 1936 में),
UPPCS (Mains)
, 2015
अमृतसर के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अधिवेशन 1919 के प्रस्ताव के अनुसार महात्मा गांधी द्वारा कांग्रेस का नया संविधान लाने हेतु किन्हें उनके सहयोग हेतु चुना गया?
उत्तर : एन.सी.केलकर आई.बी.सेन,
UPPCS (Mains)
, 2014
वर्ष 1919 में आयोजित 34वें अधिवेशन में कांग्रेस के अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर : मोतीलाल नेहरू,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने बंबई में किस कांग्रेस अधिवेशन की अध्यक्षता की?
उत्तर : 48वें अधिवेशन वर्ष 1934 में,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
वर्ष 1940 में कांग्रेस के रामगढ़ अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर : मौलाना अबुल कलाम आजाद (53वां अधिवेशन),
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
कौन-सा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अंतिम अधिवेशन है जिसमें बाल गंगाधर तिलक ने भाग लिया था?
उत्तर : अमृतसर अधिवेशन 1919,
UPPCS (Pre)
, 2014
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम निर्वाचित यूरोपीय अध्यक्ष कौन था?
उत्तर : (वर्ष 1888 चौथा इलाहाबाद) जॉर्ज यूले,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
किसने कांग्रेस को सूक्ष्मदर्शीय अल्पसंयक जनता का प्रतिनिधि बताते हुए उसका मजाक उड़ाया था?
उत्तर : लॉर्ड डफरिन ने,
UPPCS (Mains)
, 2012
कांग्रेस के किस अधिवेशन की अध्यक्षता एम-ए- अन्सारी ने की?
उत्तर : 42वें अधिवेशन मद्रास वर्ष 1927 में,
UPPCS (Pre)
, 2012
1885 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना के समय गवर्नर जनरल कौन था?
उत्तर : लॉर्ड डफरिन,
UPPCS (Mains)
, 2011
UPPCS (Mains)
, 2012
UPPCS (Mains)
, 2017
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अधिवेशन में कितने प्रतिनिधियों ने भाग लिया?
उत्तर : 72,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस तथा मुस्लिम लीग दोनों ने लखनऊ में किस वर्ष में अधिवेशन किया जिसमें लखनऊ समझौता संपन्न किया गया?
उत्तर : 1916,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 27वां अधिवेशन किस स्थान पर हुआ?
उत्तर : बांकीपुर,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 1885 में महासचिव कौन था?
उत्तर : ए.ओ. ह्यूम,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
अखिल भारतीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी?
उत्तर : एनी बेसेंट,
UPPCS (GIC)
, 2010
RAS/RTS (Pre)
, 2012
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
‘जन-गन-मन’ पहली बार किस अवसर पर गाया गया था?
उत्तर : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अधिवेशन - 1911 (26वें अधिवेशन कलकत्ता),
UPPCS (GIC)
, 2010
कांग्रेस के एक अधिवेशन में एक गवर्नर जनरल ने भाग लिया था। उक्त गवर्नर जनरल तथा अधिवेशन स्थल कौन-सा था?
उत्तर : 30वां अधिवेशन लॉर्ड विलिंगटन -बम्बई - 1915,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
वर्ष 1938 के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के हरिपुरा अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी
उत्तर : सुभाष चंद्र बोस (51वे अधिवेशन),
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
MPPCS (Pre)
, 2014
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन कहां हुआ था?
उत्तर : मुंबई,
UPPCS (Mains)
, 2007
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2007
IAS (Pre)
, 2008
कांग्रेस के लिए समर्थन प्राप्त करने हेतु 1889 ई. में एक समिति स्थापित की गई। उस समिति का सभापति कौन था?
उत्तर : विलियम डिग्बी,
RAS/RTS (Pre)
, 2006
कौन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष कभी नहीं चुना जा सका?
उत्तर : बाल गंगाधर तिलक,
UPPCS (Mains)
, 2006
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
UPPCS (Spl.) (Mains)
, 2008
जब भारत स्वतंत्र हुआ उस समय कांग्रेस के अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर : जे.बी. कृपलानी,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
किसने कहा था "कांग्रेस आंदोलन न तो लोगों द्वारा प्रेरित था न ही यह उनके द्वारा सोचा या योजनाबद्ध किया गया था"?
उत्तर : सर सैय्यद अहमद,
47th BPSC (Pre)
, 2005
कांग्रेस के 39वें अधिवेशन (बेलगॉव) की अध्यक्षता किसने की?
उत्तर : महात्मा गांधी (वर्ष 1924),
UPPCS (Mains)
, 2005
RAS/RTS (Pre)
, 2010
UPRO/ARO (Mains)
, 2017
कांग्रेस के लाहौर अधिवेशन (44वें अधिवेशन) की अध्यक्षता किसने की?
उत्तर : जवाहरलाल नेहरू (1929),
UPPCS (Mains)
, 2005
कांग्रेस के 45वें अधिवेशन (कराची अधिवेशन) के अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर : वल्लभभाई पटेल (1931),
UPPCS (Mains)
, 2005
किसने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम वार्षिक अधिवेशन की अध्यक्षता की थी?
उत्तर : डब्ल्यू. सी. बनर्जी,
UPPCS (Mains)
, 2004
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
UPPCS (Pre)
, 2015
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सर्वप्रथम मुस्लिम अध्यक्ष कौन थे
उत्तर : बदरुद्दीन तैयबजी,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
UPPCS (Pre)
, 2005
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना कब हुई?
उत्तर : वर्ष 1885 में ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
UPPCS (Mains)
, 2010
किसके भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से कभी संबद्ध नहीं रहे?
उत्तर : सर सैय्यद अहमद,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
कांग्रेस की प्रथम भारतीय महिला अध्यक्ष कौन थीं?
उत्तर : सरोजनी नायडू,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
UPPCS (Mains)
, 2005
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
किसने कहा था "कांग्रेस पतन के लिए लड़खड़ा रही है मेरी सबसे बड़ी अभिलाषा जब तक मैं भारत में हूं कांग्रेस की शांतिपूर्ण समाप्ति में सहयोग करना है"?
उत्तर : लॉर्ड कर्जन,
UPPCS (Mains)
, 2002
UPPCS (Pre)
, 2002
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के दूसरे अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की?
उत्तर : 1886 (कलकत्ता में) दादाभाई नौरोजी,
45th BPSC (Pre)
, 2001
IAS (Pre)
, 2004
नासिक में कांग्रेस के 56वें अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की?
उत्तर : पुरूषोत्तम दास टंडन (1950),
UPPCS (Pre)
, 2001