- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- जैव विकास
उत्तर-प्रदेश में सिंचाई का सबसे बड़ा स्रोत है
उत्तर : नलकूप
UPPCS (Mains)
, 2015
गोरखपुर किस नदी के तट पर स्थित है
उत्तर : राप्ती न्च्,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
उत्तर-प्रदेश का कौन सा क्षेत्र सर्वाधिक बाढ़ प्रभावित है
उत्तर : पूर्वी क्षेत्र,
UPPCS (Mains)
, 2012
रानी लक्ष्मीबाई बांध अवस्थित है
उत्तर : बेतवा नदी पर
UPPCS (Mains)
, 2012
उत्तर-प्रदेश का कौनसा जिला अवनलिका अपरदन से सर्वाधिक प्रभावित है
उत्तर : इटावा,
UPPCS (Mains)
, 2011
कौन-सी परियोजना उत्तरप्रदेश में पेयजल परियोजना है
उत्तर : गोकुल बैराज परियोजना,
UPPCS (Mains)
, 2009
अर्जुन बांध नहर से उत्तरप्रदेश का लाभान्वित जिला है
उत्तर : हमीरपुर,
UPPCS (Pre)
, 2007
उत्तर-प्रदेश की सर्वाधिक लंबी नहर है
उत्तर : शारदा नहर,
UPPCS (Mains)
, 2006
उत्तर-प्रदेश का पारीछा बांध किस नदी पर अवस्थित है
उत्तर : बेतवा,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2006
कौन से जनपद मध्य गंगा नहर से लाभान्वित है
उत्तर : मथुरा, अलीगढ़, हाथरस
UPPCS (Mains)
, 2005
निचली गंगा नहर का उद्गम स्थल स्थित है
उत्तर : नरौरा में
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
उत्तर-प्रदेश की किन नदियों का उद्गम स्थल हिमालय में नहीं है
उत्तर : गोमती, बेतवा,
UPPCS (Spl.) (Mains)
, 2004
उत्तर-प्रदेश में सिंचाई के मुख्य साधन कौन से हैंमहत्व के आधार पर उनका सही अवरोही क्रम है
उत्तर : नलकूप, नहरें, तालाब एवं कुएं, अन्य साधन
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004