- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- आर्थिक परिदृश्य
कांसा मिश्रित (Alloy) धातु है
उत्तर : तांबा एवं टिन का
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
UPPCS (Mains)
, 2016
किसकी उपस्थिति के कारण पीतल का रंग हवा में फीका पड़ जाता है
उत्तर : हाइड्रोजन सल्फाइड
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
मिश्र धातुओं में से किसे अमलगम कहते है?
उत्तर : पारा-जस्ता
UPPCS (Mains)
, 2012
गैल्वनीकृत लोहे पर लेप होता है
उत्तर : जस्ते का
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
जंग रहित लोहा बनाने के लिए महत्वपूर्ण धातु प्रयुक्त होती है
उत्तर : क्रोमियम
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
मिश्र धातु में किस पदार्थ के संयोग से निष्कलंक इस्पात (स्टेनलेस स्टील) अचुम्बकीय हो जाता है?
उत्तर : निकेल
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
स्टील से स्टेनलेस स्टील प्राप्त करने के लिए उसमें कुछ तत्वो को मिलाकर उसे और अधिक संशोधित किया जाता है। वे तत्व है
उत्तर : आयरन, क्रोमियम, मैंगनीज, कार्बन
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
UPPCS (GIC)
, 2010
धब्बा रहित लोहा बनाने में लोहे के साथ प्रयुक्त होने वाली महत्वपूर्ण धातु है
उत्तर : क्रोमियम
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
UPPCS (GIC)
, 2010
जंग लगने पर लोहे का भार
उत्तर : बढ़ता है
UPPCS (Mains)
, 2008
कौन तत्व जर्मन सिल्वर में उपस्थित नहीं होता है
उत्तर : एल्यूमिनियम
RAS/RTS (Pre)
, 2007
टांका एक मिश्र धातु है
उत्तर : टिन तथा सीसे की
UPPCS (Pre)
, 2005
पीतल मिश्र धातु है
उत्तर : तांबा एवं जस्ता
47th BPSC (Pre)
, 2005
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
जर्मन सिल्वर में चांदी का प्रतिशत होता है
उत्तर : शून्य % (0%)
UPPCS (Mains)
, 2003
कौन धातु पीतल, कास्य तथा जर्मन सिल्वर इन सभी में उभय घटक के रूप में विद्यमान है।
उत्तर : तांबा
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
स्टील में कितना कार्बन होता है
उत्तर : 0.1 से 2% तक
MPPCS (Pre)
, 2000
किस धातु से बनाई मिश्रधातु की हवाई जहाज तथा रेल के डिब्बे में पुर्जों के काम में लिया जाता है?
उत्तर : एल्युमिनियम
43rd BPSC (Pre)
, 1999
मिश्र धातु नहीं है
उत्तर : तांबा
MPPCS (Pre)
, 1998
स्टील को कठोरता प्रदान करने के लिए बढ़ाई जाती है
उत्तर : कार्बन की मात्र
42nd BPSC (Pre)
, 1997
पारद धातु मिश्रण
उत्तर : पारद युक्त मिश्र धातु होती है
39th BPSC (Pre)
, 1994