- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- भौगोलिक परिदृश्य
दो गेंद A तथा B क्रमशः 10 किग्रा. तथा 1 किग्रा. की है। उन्हें 20 मीटर की ऊँचाई से एक साथ गिराया जाता है तो
उत्तर : भूमि पर दोनों A और B एक साथ पहुँचेगी
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
मानव शरीर का भार होता है
उत्तर : ध्रुवों पर अधिकतम (गुरूत्वाकर्षण की अधिकता के कारण)
UPPCS (Mains)
, 2015
पृथ्वी अपने कक्ष में लगभग 4400 किमी- प्रति घंटा की गति से घूमती है। इस तेज गति को हम अनुभव नहीं करते हैं, क्योंकि
उत्तर : अपने कक्ष में पृथ्वी की गति की अपेक्षा में हमारी गति शून्य है,
UPPCS (Mains)
, 2013
अपने कक्ष में एक उपग्रह पृथ्वी के चक्कर लगाता रहता है। वह ऐसा करता है
उत्तर : केन्द्राभिमुखी बल के कारण
UPPCS (Mains)
, 2013
यदि पृथ्वी का गुरफ़त्वाकर्षण बल अचानक लुप्त हो जाता है तो परिणाम होगा
उत्तर : वस्तु का भार शून्य हो जाएगा परंतु द्रव्यमान वही रहेगा
UPPCS (Mains)
, 2012
लोलक घडि़यां गर्मियों में सुस्त हो जाती है, क्योंकि
उत्तर : लोलक की लम्बाई बढ़ जाती है
UPPCS (Pre)
, 2012
चन्द्रमा पर वायुमंडल नहीं होने का क्या कारण है
उत्तर : इस पर गैस अणुओं का पलायन वेग उनके वर्ग माध्य मूल वेग से कम होता है
UPPCS (Mains)
, 2012
गुरुत्वाकर्षण का सिद्धांत दिया
उत्तर : आइजैक न्यूटन ने
MPPCS (Pre)
, 2010
अंतरिक्ष यान, जो चक्कर लगा रहा है से एक सेब छोड़ा जाता है तो वह
उत्तर : अंतरिक्ष यान के साथ-साथ उसी गति से गतिमान होगा
UPPCS (Pre)
, 2010
‘पीसा’ (Pisa) की झुकी हुई मीनार गिर नहीं जाती, क्योंकि
उत्तर : गुरुत्व केन्द्र से जाने वाली ऊर्ध्वाधर लाइन (रेखा) तल के अन्दर रहती है,
UPPCS (Pre)
, 2009
यदि सूर्य और पृथ्वी की जो दूरी है उसके स्थान पर दोगुनी होती तो सूर्य द्वारा पृथ्वी पर गुरुत्वाकर्षण बल जो पड़ता, वह होता
उत्तर : अब जितना है उसका चौथा भाग
UPPCS (Mains)
, 2009
किसी पिण्ड का भार
उत्तर : ध्रुवों पर सर्वाधिक होता है
UPPCS (Mains)
, 2009
सापेक्ष आर्द्रता मापी जाती है
उत्तर : हाइग्रोमीटर
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
UPPCS (R.I.)
, 2014
चंद्रमा तथा पृथ्वी पर मानव के वजन में कितना अंतर होगा?
उत्तर : 1/6 भाग। (चंद्रमा पर वजन पृथ्वी पर वजन का 1/6 भाग होगा)
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
अंतरिक्ष यात्री निर्वात में सीधे खड़े नहीं रह सकते क्योंकि
उत्तर : गुरुत्व नहीं होता है
UPPCS (Mains)
, 2007
एक भू-उपग्रह अपने कक्ष में निरंतर गति करता है। यह अपकेन्द्र बल के प्रभाव से होता है जो प्राप्त होता है।
उत्तर : पृथ्वी द्वारा उपग्रह पर लगने वाले गुरूत्वाकर्षण से
UPPCS (Pre)
, 2006
लोलक की कालावधि (Time-Period)
उत्तर : लम्बाई के ऊपर निर्भर करती है
47th BPSC (Pre)
, 2005
स्प्रिंग तुला का उपयोग किया जाता है
उत्तर : भार मापने में
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
बैरोमीटर का प्रयोग किया जाता है
उत्तर : दाब मापने में
MPPCS (Pre)
, 2000
UPPCS (GIC)
, 2010
पेण्डुलम घड़ी तीव्रगति से चल सकती है
उत्तर : शीतकाल में
RAS/RTS (Pre)
, 1997
पृथ्वी का पलायन बेग है
उत्तर : 11.2 किमी/सेकंड
RAS/RTS (Pre)
, 1993
जब कोई वस्तु ऊपर से गिराई जाती है, तो उसका भार होता है
उत्तर : अपरिवर्तित
MPPCS (Pre)
, 1992
लकड़ी, लोहे व मोम के समान आकार के टुकड़ों को समान ऊँचाई से पृथ्वी पर गिराया जाता है तो पृथ्वी की सतह पर कौन पहले पहुँचेगा
उत्तर : सभी साथ-साथ पहुँचेंगें
RAS/RTS (Pre)
, 1992
हवा में लोहे और लकड़ी की समान भार की गेंद को समान ऊँचाई से गिराने पर
उत्तर : लकड़ी की गेंद बाद में गिरेगी
UPPCS (Pre)
, 1992
एक्स-रे की खोज की गई
उत्तर : डब्ल्यू. के. रॉन्टजेन
UPPCS (Pre)
, 1992
अगर किसी वस्तु को 8 किमी- प्रति सेकंड के वेग से अंतरिक्ष में फेका जाए तो क्या होगा?
उत्तर : वह वापस पृथ्वी पर आ गिरेगी
RAS/RTS (Pre)
, 1992
भार हीनता होती है
उत्तर : शून्य-गुरूत्वाकर्षण की स्थिति में
MPPCS (Pre)
, 1991
किसी लिफ़्ट में बैठे हुए व्यक्ति को अपना भार अधिक मालूम पड़ेगा
उत्तर : जब लिफ़्ट त्वरित गति से ऊपर जा रही हो
UPPCS (Pre)
, 1990
रेडियम की खोज किसने की?
उत्तर : मैडम क्यूरी
पेनसिलीन की खोज की गई
उत्तर : अलेक्जेंडर फ्रलेमिंग