- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- अम्लीय एवं क्षारीय मृदा
कौन सा देश भारत को सर्वाधिक स्वर्ण का निर्यात करता है?
उत्तर : स्वीटजरलैंड,
UPPCS (Mains)
, 2013
कूलगार्डी आस्ट्रेलिया के जिस प्रांत में स्थित है वह है
उत्तर : वेस्टर्न आस्ट्रेलिया,
UPPCS (Pre)
, 2011
स्वर्ण उत्पादन करने वाले देशों का सही अवरोही क्रम इस प्रकार है
उत्तर : चीन, आस्ट्रेलिया, यूएसए, रूस, द. अफ्रीका,
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2008
जोहान्सबर्ग विख्यात है
उत्तर : स्वर्ण खनन हेतु,
48th To 42th BPSC (Pre)
, 1997
आस्ट्रेलिया में स्थित कालगूर्ली किसके लिए विख्यात है?
उत्तर : स्वर्ण उत्पादन के लिए,
UPPCS (Pre)
, 1991