- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- मुगल वंश: बाबर
1857 के संग्राम के केंद्रों में से सबसे पहले अंग्रेजों ने किसे पुनः अधिकृत किया?
उत्तर : दिल्ली,
UPPCS (Mains)
, 2015
कौन इलाहाबाद में 1857 के संग्राम का नेता था?
उत्तर : मौलवी लियाकत अली,
UPPCS (Mains)
, 2015
1857 के विद्रोह के दौरान बहादुर शाह ने किसे ‘साहब-ए-आलम बहादुर’ का खिताब दिया था?
उत्तर : बत खान (दिल्ली से),
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
1857-विद्रोह के समय बैरकपुर में कौन ब्रिटिश कमांडिंग ऑफिसर था?
उत्तर : हैरसे,
UPPCS (R.I.)
, 2014
महारानी लक्ष्मीबाई की समाधि कहाँ स्थित है?
उत्तर : ग्वालियर,
MPPCS (Pre)
, 2013
अजीमुल्ला खां किसके सलाहकार थे?
उत्तर : नाना साहब के,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
कौन-सा स्थल राजस्थान में 1857 की क्रांति का केन्द्र नहीं था?
उत्तर : जयपुर,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
1857 के क्रांतिकारियों में से किसका वास्तविक नाम ‘रामचंद्र पांडुरंग’ था?
उत्तर : तात्या टोपे,
UPPCS (Pre)
, 2011
UPUDA/LDA (Pre)
, 2018
"इस निर्णय से इंकार करना कठिन है कि तथाकथित 1857 का प्रथम राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम न तो प्रथम था न राष्ट्रीय था और न ही स्वतंत्रता संग्राम था" किसने लिखा था?
उत्तर : आर.सी. मजूमदार,
UPPCS (Mains)
, 2010
, 2017
1857 के स्वतंत्रता संग्राम में किस राजवंश ने अंग्रेजों की सर्वाधिक सहायता की?
उत्तर : ग्वालियर के सिंधिया,
MPPCS (Pre)
, 2010
मौलवी अहमद शाह ने कहाँ से 1857 का नेतृत्व किया?
उत्तर : फैजाबाद,
UPPCS (Pre)
, 2010
रानी लक्ष्मी बाई ने 1857 के संग्राम में किस क्षेत्र का नेतृत्व किया?
उत्तर : झांसी,
UPPCS (Pre)
, 2010
भारतीय स्वाधीनता आंदोलन का सरकारी इतिहासकार कौन था?
उत्तर : एस.एन. सेन,
UPPCS (Pre)
, 2010
भारतीय भाषा में 1857 के विप्लव के कारणों पर लाने वाला प्रथम भारतीय कौन था?
उत्तर : सैयद अहमद खां,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
1857 के स्वतंत्रता संग्राम से संबंधित पहली घटना कौन सी थी?
उत्तर : सैनिकों का दिल्ली के लाल किले पर पहुंचना,
UPPCS (Mains)
, 2008
1857 के स्वाधीनता संघर्ष की वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की जन्मस्थली कहाँ है?
उत्तर : वाराणसी,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
1857 का विद्रोह लखनऊ में किसके नेतृत्व में आगे बढ़ा?
उत्तर : बेगम हजरत महल,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
नाना साहब का "कमांडर-इन-चीफ" कौन था?
उत्तर : तात्या टोपे,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
जगदीशपुर के किस व्यक्ति ने 1857 ई- के विप्लव में क्रांतिकारियों का नेतृत्व किया?
उत्तर : कुंवर सिंह (आरा),
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
किस आधुनिक इतिहासकार ने 1857 के विद्रोह को स्वतंत्रता की पहली लड़ाई कहा था?
उत्तर : वी.डी. सावरकर,
MPPCS (Pre)
, 2008
UPPCS (Mains)
, 2015
महारानी विक्टोरिया ने भारतीय प्रशासन को ब्रिटिश ताज के नियंत्रण में लेने की घोषणा कब की थी?
उत्तर : 1 नवंबर 1858,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
कौन असम में 1857 की क्रांति का नेता था?
उत्तर : दीवान मनिराम दत्त,
UPPCS (Mains)
, 2007
अंग्रेजी भारतीय सेना में चर्बी वाले कारतूसों से चलने वाली इनफील्ड राइफल कब शामिल की गई?
उत्तर : दिसंबर 1856,
47th BPSC (Pre)
, 2005
कौन-सा एक क्षेत्र 1857 के विद्रोह से प्रभावित नहीं था?
उत्तर : चित्तौड़,
IAS (Pre)
, 2005
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
1857 में किसने इलाहाबाद को आपातकालीन मुयालय बनाया था?
उत्तर : लॉर्ड कैनिंग,
UPPCS (Pre)
, 2005
मंगल पांडेय की घटना कहाँ हुई थी?
उत्तर : बैरकपुर में,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
UPPCS (Pre)
, 2010
UPPCS (R.I.)
, 2014
सुप्रसिद्ध उर्दू शायर मिर्जा गालिब का मूल निवास कहां था?
उत्तर : आगरा,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
कुंवर सिंह 1857 के विद्रोह के एक प्रमुख नायक थे। वह किस राज्य से संबद्ध थे?
उत्तर : बिहार,
45th BPSC (Pre)
, 2001
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
IAS (Pre)
कौन 1857 में विद्रोह में अवध से अंग्रेजों का सबसे कट्टर दुश्मन था?
उत्तर : मौलवी अहमदुल्लाह शाह,
45th BPSC (Pre)
, 2001
UPPCS (Pre)
, 2010
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
1857 के विद्रोह को किस उर्दू कवि ने देखा था?
उत्तर : गालिब,
45th BPSC (Pre)
, 2001
कौन-सा आयोग 1857 के विद्रोह के दमन के बाद भारतीय फौज वफ़े नव संगठन से संबंधित है?
उत्तर : पील आयोग,
45th BPSC (Pre)
, 2001
किसने 1857 में अंग्रेजों से संघर्ष किया?
उत्तर : सआदत खां,
MPPCS (Pre)
, 2000
1857 के विद्रोह का बिहार में कौन जिला 15 जुलाई 1857 से जनवरी 1858 तक केंद्र था?
उत्तर : जगदीशपुर,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
1857 के बरेली विद्रोह का नेता कौन था?
उत्तर : खान बहादुर,
UPPCS (Pre)
, 1998
भारत में शिक्षित मध्यवर्ग ने 1857 के विद्रोह में क्या भूमिका निभायी?
उत्तर : 1857 के विद्रोह से तटस्थता बनाए रखी थी,
UPPCS (Pre)
, 1998
1857 का प्रथम स्वतंत्रता संग्राम असफल क्यों हुआ?
उत्तर : भारतीय सिपाहियों में उद्देश्य की एकता की कमी थी; प्रायः भारतीय राजाओं ने ब्रिटिश सरकार का साथ दिया; ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 1998
1857 के विद्रोह से बिहार का कौन-सा भाग अप्रभावित रहा?
उत्तर : मुंगेर,
41st BPSC (Pre)
, 1996
1857 का विद्रोह मुख्यतः किस कारण से असफल रहा?
उत्तर : किसी सामान्य योजना और केंद्रीय संगठन की कमी,
41st BPSC (Pre)
, 1996