- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- शाहजहाँ
सत्यार्थ प्रकाश किसके द्वारा लिखा गया है?
उत्तर : दयानंद सरस्वती,
UPPCS (Mains)
, 2017
राजा राममोहन राय के धार्मिक/सामाजिक विचारों के विरोध में प्रारंभ किस पत्रिका की शुरूआत की गई?
उत्तर : समाचार चंद्रिका,
UPPCS (Mains)
, 2017
किस समाज सुधारक ने 1826 के जूरी अधिनियम का घोर विरोध किया
उत्तर : राजा राममोहन राय,
UPPCS (Pre)
, 2017
“1853 में जन्मे ये पश्चिमी भारत के पारसी थे। ये "इंडियन स्पेक्टेटर" तथा "वायस ऑफ इंडिया" के संपादक थे। ये एक समाज सुधारक थे और सम्मति आयु अधिनियम 1891 के पक्ष में प्रमुख संघर्षकर्ता थे।" किसके विषय में है?
उत्तर : बी.एम. मालाबारी,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
पश्चिमी भारत के डी.के कर्वे का नाम किस संदर्भ में आता है?
उत्तर : स्त्री शिक्षा विधवा पुनर्विवाह,
UPPCS (Pre)
, 2016
देवबंद आंदोलन यू.पी. (संयुक्त प्रांत) में किस वर्ष में आरंभ हुआ था?
उत्तर : 1866 ई.,
UPPCS (Pre)
, 2016
किस प्रख्यात समाज सुधारक ने ज्ञानयोग कर्मयोग तथा राजयोग नामक पुस्तकें लिखी?
उत्तर : स्वामी विवेकानंद,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
1924 का बंगाल का ‘ताराकेश्वर आंदोलन’ किसके विरुद्ध था?
उत्तर : मंदिरों में भ्रष्टाचार,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
हाली पद्धति’ किससे संबंधित थी?
उत्तर : बंधुआ मजदूर से,
UPPCS (Pre)
, 2015
राधास्वामी सत्संग आंदोलन 1861 की शुरूआत किसने की?
उत्तर : तुलसी राम (इनका अन्य नाम- शिव दयाल साहब स्वामी जी महाराज भी है),
UPPCS (Mains)
, 2014
‘दार-उल-उलूम’ की स्थापना किसने की थी?
उत्तर : मौलाना हुसैन अहमद ने,
UPPCS (Mains)
, 2014
महाराष्ट्र में विधवा पुनर्विवाह हेतु अभियान का नेतृत्व किसने किया?
उत्तर : विष्णु परशुराम पंडित ने,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
‘दि एज ऑफ कांसेंट एक्ट’ किस वर्ष पारित हुआ
उत्तर : 1891,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
समाज सुधारकों में से कौन संस्कृत भाषा में प्रवीणता के लिए जाना जाता है?
उत्तर : दयानंद सरस्वती ईश्वर चन्द्र विद्यासागर राजा राममोहन राय,
UPPCS (Mains)
, 2013
भारत का प्रथम ‘आधुनिक पुरुष’ किसे माना जाता है?
उत्तर : राजा राममोहन राय,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
राममोहन राय को राजा उपाधि किसने दी थी?
उत्तर : अकबर ने,
UPPCS (Pre)
, 2012
किसने प्रमुख रूप से विधवा पुनर्विवाह के लिए संघर्ष किया और उसे कानूनी रूप से वैध बनाने में सफलता प्राप्त की?
उत्तर : ईश्वर चंद्र विद्यासागर,
UPPCS (Mains)
, 2012
किसने 1872 में नेटिव मैरिज एक्ट को पारित कराने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई थी?
उत्तर : केशवचंद्र सेन,
UPPCS (Mains)
, 2011
‘थियोसोफिकल सोसाइटी’ की स्थापना किसने की?
उत्तर : मैडम एच.पी. ब्लावेट्स्की,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
किसने शुद्धि आंदोलन का समर्थन किया?
उत्तर : आर्य समाज,
UPPCS (Pre)
, 2010
किसने महाराष्ट्र में ‘प्रार्थना समाज’ की स्थापना की थी?
उत्तर : आत्माराम पांडुरंग ने,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
19वीं सदी के महानतम पारसी समाज सुधारक कौन थे?
उत्तर : बहरामजी एम. मालाबारी,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
वर्ष 1910 में ‘बहुजन समाज’ की स्थापना किसने की
उत्तर : मुकुंदराव पाटिल,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2010
आर्य समाज की स्थापना का वर्ष है?
उत्तर : 1875,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
भारतीय ब्रह्म समाज के संस्थापक कौन थे?
उत्तर : केशवचंद्र सेन,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
वह बंगाली नेता कौन था जिसने सामाजिक-धार्मिक सुधारों का विरोध किया और रूढि़वादिता का समर्थन किया?
उत्तर : राधाकांत देव,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
भारत में नारी-आंदोलन किसकी प्रेरणा से प्रारंभ हुआ?
उत्तर : ज्योतिबा फुले,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
ब्रह्म समाज रामकृष्ण मिशन और आर्य समाज में क्या समानता थी?
उत्तर : तीनों ही राजनैतिक उद्देश्यों के लिए नहीं बने लेकिन तीनों ने ही देशभक्ति की भावना के विकास में सहायता,
RAS/RTS (Pre)
, 2008
किसको ‘भारतीय पुनर्जागरण का पिता’ कहा जाता है?
उत्तर : राजा राममोहन राय,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2007
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2009
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
‘सत्यार्थ प्रकाश’ किस समूह की पवित्र पुस्तक है?
उत्तर : आर्य समाज की,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
सत्यशोधक आंदोलन किसने चलाया था-
उत्तर : ज्योतिबाराव फुले ने,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2007
UPPCS (Mains)
, 2009
1843 के एक्ट V ने किस बात को गैर कानूनी बना दिया?
उत्तर : गुलामी,
UPPCS (Mains)
, 2007
राजा राम मोहन राय की समाधि कहां है?
उत्तर : ब्रिस्टल इंग्लैंड में,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
वर्ष 1897 में रामकृष्ण मिशन की स्थापना किसने की थी?
उत्तर : स्वामी विवेकानंद,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
UPPCS (Mains)
, 2011
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
उन्नसवीं शताब्दी के धर्म एवं समाज सुधार आंदोलनों ने जनसंख्या के किस वर्ग को मुख्यतः आकर्षित किया?
उत्तर : बुद्धिजीवी नगरीय उच्च जातियां उदार रजवाड़े,
47th BPSC (Pre)
, 2005
ब्रह्म समाज किस सिद्धांत पर आधारित है?
उत्तर : एकेश्वरवाद पर ,
UPPCS (Mains)
, 2005
शारदामणि कौन थी?
उत्तर : रामकृष्ण परमहंस की पत्नी,
47th BPSC (Pre)
, 2005
कौन ‘भारत का मार्टिन लूथर’ कहलाता है?
उत्तर : स्वामी दयानंद सरस्वती,
UPPCS (Mains)
, 2005
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
‘सत्यार्थ प्रकाश’ की रचना किसके द्वारा की गई थी?
उत्तर : स्वामी दयानंद सरस्वती द्वारा,
47th BPSC (Pre)
, 2005
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
UPRO/ARO (Mains)
, 2013