- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- ब्रह्मपुत्र नदी तंत्र
किस देश समूह की सीमा इजराइल से लगी हुई है?
उत्तर : लेबनान, सीरिया, जार्डन, मिस्र,
UPPCS (Mains)
, 2017
किस देश की समुद्र तट रेखा सर्वाधिक लम्बी है?
उत्तर : कनाडा की,
UPPCS (Pre)
, 2015
सबसे लम्बी तटीय रेखा किस देश की है?
उत्तर : कनाडा,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
मध्य अमेरिका में स्थित देश नहीं है
उत्तर : सिएरा लियोन ,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
जाम्बिया देश है
उत्तर : भूआबह,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
चीन का सीमावर्ती देश नहीं है
उत्तर : बुल्गारिया,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
भारत के साथ सबसे लम्बी स्थलीय सीमा बनाता है
उत्तर : बांग्लादेश,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
कौन सा देश क्षेत्रफल में भारत से बड़ा नहीं है?
उत्तर : फ्रांस,
UPRO/ARO (Pre)
, 2013
ओशीनिया नाम से अभिहित देशों के भौगोलिक समूह में सम्मिलित नहीं है
उत्तर : इंडोनेशिया,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2013
क्षेत्रफल की दृष्टि से देशों का सही आरोह क्रम है
उत्तर : अर्जेटीना-भारत-आस्ट्रेलिया-ब्राजील ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2012
देशों का उनके क्षेत्रफल के आधार पर सही अवरोही क्रम है
उत्तर : कनाडा-चीन-संयुक्त राज्य अमेरिका-ब्राजील ,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
म्यांमार के सीमावर्ती देश है
उत्तर : भारत, चीन, थाइलैंड, लाओस और बांग्लादेश ,
UPPCS (Pre)
, 2006
दक्षिण एशिया के देशों में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा देश है
उत्तर : मालदीव,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
कौन सा बाल्कन देश नहीं है?
उत्तर : आस्ट्रिया,
MPPCS (Spl) (Pre)
, 2004
इजराइल की साझी सीमाएं किनके साथ जुड़ी है?
उत्तर : लेबनान, सीरिया, जार्डन व मिस्र ,
IAS (Pre)
, 2003
47th BPSC (Pre)
, 2005
अफगानिस्तान के साथ सीमा नहीं मिलती है
उत्तर : रूस की ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
UPPCS (Mains)
, 2012
स्कैंडिनेवियन देशों के समूह में सम्मिलित नहीं है
उत्तर : डेनमार्क,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
हार्न ऑफ अफ्रीका के अंग है
उत्तर : सोमालिया, इथिओपिया, जिबूती एवं इरीट्रिया ,
UPPCS (Pre)
, 1999
जनसंख्या के आधार पर संसार का सबसे बड़ा देश है
उत्तर : चीन,
UPPCS (Pre)
, 1996
बाल्कन देशों में शामिल प्रमुख देश हैं
उत्तर : बोस्निया-हर्जेगोविना, बुल्गारिया, क्रोएशिया, सर्बिया, स्लोवोनिया, रोमानिया एवं ग्रीस