- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- लवणता
कौन अपने मार्ग में परिवर्तन करने के लिए कुख्यात है?
उत्तर : कोसी,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
दूध गंगा नदी स्थित है
उत्तर : जम्मू-कश्मीर,
UPPCS (J) Pre.
, 2015
कौन-सी नदियां बंगाल की खाड़ी में गिरती हैं?
उत्तर : गंगा, ब्रह्मपुत्र तथा गोदावरी, महानदी, कृष्णा तथा कावेरी,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
नहरों में से किसे दामोदर नदी से निकाला गया है?
उत्तर : ईडेन नहर,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
बांधों में से कौन बेतवा नदी पर बनाया गया है?
उत्तर : राजघाट बांध,
UPPCS (Pre)
, 2015
भारत की कौन सी नदी हिमालय की सभी श्रेणियों को काटती है?
उत्तर : ब्यास,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
अंतःस्थलीय अपवहन नदी का उदाहरण है
उत्तर : घग्घर,
MPPCS (Pre)
, 2014
मुम्बई की मीठी नदी किस झील से निकलती है?
उत्तर : विहार झील,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
कौन-सी नदी सर्वाधिक प्रदूषित है?
उत्तर : दामोदर,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
नदियों में से कौन अपने मार्ग में परिवर्तन करने के लिए कुख्यात है?
उत्तर : कोसी,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
किशनगंगा एक सहायक नदी है
उत्तर : झेलम की,
UPPCS (J) Pre.
, 2013
कौन एक कृष्णा नदी की सहायक नदी नहीं है?
उत्तर : तेल,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
खारी नदी जिस अपवाह तंत्र का अंग है, वह है
उत्तर : बंगाल की खाड़ी,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
कपिली जिसकी सहायक नदी है, वह है
उत्तर : ब्रह्मा,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
हगरी सहायक नदी है
उत्तर : तुंगभ्रदा की,
UPPCS (Mains)
, 2009
किस नदी का उद्गम-स्थल भारत में नहीं है?
उत्तर : सतलज,
IAS (Pre)
, 2009
UPPCS (GIC)
, 2010
UPPCS (Pre)
, 2016
वर्ष 2008 में बिहार की कौन-सी नदी ने अपना मार्ग परिवर्तित किया एवं आपदा की स्थिति उत्पन्न की?/b>
उत्तर : कोसी,
MPPCS (Pre)
, 2008
कौन सोन नदी का वास्तवकि स्रोत है?
उत्तर : अनूपपुर जिले में अमरकंटक,
UPPCS (Mains)
, 2007
कौन अध्यारोपित नदी का उदाहरण है?
उत्तर : चम्बल,
UPPCS (J) Pre.
, 2007
संकोश नदी किसकी सीमा बनाती है
उत्तर : असम एवं पश्चिम बंगाल के बीच,
UPPCS (Mains)
, 2007
दामोदर जिसकी सहायक नदी है, वह है
उत्तर : हुगली,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
UPPCS (Pre)
, 2008
कौन-सी नदी का स्रोत हिमनदों में नहीं है?
उत्तर : कोसी,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
दो राज्यों में पहली बार दो नदियों को जोड़ने की परियोजना के संबंध में समझौते के स्मृतिपत्र पर हस्ताक्षर किए गए हैं। राज्यों और नदियों के नाम हैं
उत्तर : उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश-केन एवं बेतवा,
UPPCS (Pre)
, 2006
उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश राज्यों में संयुक्त ‘राजघाट नदी घाटी परियोजना’ लागू की गई है
उत्तर : बेतवा नदी पर,
UPPCS (Pre)
, 2006
भारत की किस नदी पर विश्व का सबसे ऊंचा रेलवे पुल बनाया जा रहा है?
उत्तर : चिनाब पर,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
संथाल परगना में लगने वाला दुमका का हिजला मेला किस नदी के तट पर आयोजित किया जाता है?
उत्तर : मयूराक्षी,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
यमुना सहायक नदी है
उत्तर : केन,
UPPCS (Mains)
, 2003
त्रिवेणी नहर में किस नदी से पानी आता है?
उत्तर : गंडक,
45th BPSC (Pre)
, 2001
नदियों में सबसे अधिक नदीपथ परिवर्तन किया है
उत्तर : कोसी नदी,
44th BPSC (Pre)
, 2000
कौन भूमिबंधित नदी है?
उत्तर : लूनी,
40th BPSC (Pre)
, 1995
दामोदर नदी निकलती है
उत्तर : छोटा नागपुर के पठार से,
39th BPSC (Pre)
, 1994
महात्मा गांधी सेतु स्थित है
उत्तर : बिहार ,
UPPCS (Pre)
, 1993
गंगा की सहायक नदी है
उत्तर : सोन
गोदावरी सहायक नदी है
उत्तर : मंजरा