- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- कांग्रेस अधिवेशन
बंग-भंग के बाद कौन-सा आंदोलन शुरु हुआ था?
उत्तर : स्वदेशी आंदोलन,,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
बंगाल के विभाजन के समय बंगाल का लेफ्रिटनेंट गवर्नर कौन था?
उत्तर : सर एन्ड्रूज फ्रेजर, ,
UPPCS (Pre)
, 2014
ब्रिटिश वस्तुओं के बहिष्कार को राष्ट्रीय नीति के रूप में किस वर्ष अपनाया गया था?
उत्तर : 1905 में ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
बंगाल विभाजन के विरुद्ध राष्ट्रवादियों ने कौन से कार्यक्रम प्रारंभ किए?
उत्तर : बायकाट स्वदेशी राष्ट्रीय शिक्षा ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
ब्रिटिश पत्रकार एच.डब्ल्यू. नेविन्सन किससे जुड़े थे?
उत्तर : स्वदेशी आंदोलन से ,
UPPCS (Pre)
, 2014
किसने बंगाल के विभाजन (1905) के विरोध में हुए आंदोलन का नेतृत्व किया था?
उत्तर : सुरेंद्रनाथ बनर्जी ने ,
UPPCS (Pre)
, 2011
किसने स्वदेशी आंदोलन का नेतृत्व दिल्ली में किया था?
उत्तर : सैय्यद हैदर राजा ने, ,
UPPCS (Pre)
, 2011
भारतीयों के विरोध के कारण बंगाल को फिर से कब एकीकृत किया गया?
उत्तर : 1911,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
कौन ‘स्वदेशी’ आंदोलन का आलोचक था एवं पूर्व तथा पाश्चात्य के मध्य एक बेहतर संबंध का समर्थक था?
उत्तर : आर.एन. टैगोर,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
मद्रास में स्वदेशी आंदोलन का नेतृत्व किसने किया था?
उत्तर : चितंबरम पिल्लै,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
भारत की प्राचीन कला परंपराओं को पुनर्जीवित करने के लिए एक ‘इंडियन सोसाइटी ऑफ ओरिएंटल आर्ट’ की स्थापना किसने की थी?
उत्तर : अवनींद्रनाथ टैगोर ने ,
UPPCS (Mains)
, 2007
बंगाल में ब्रिटेन की वस्तुओं के बहिष्कार का सुझाव सर्वप्रथम किसने दिया था?
उत्तर : कृष्ण कुमार मित्र ने ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
UPPCS (Mains)
, 2011
किस आंदोलन के दौरान ‘वंदे मातरम’ भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन का शीर्षक गीत बना?
उत्तर : स्वदेशी आंदोलन ,
UPPCS (Mains)
, 2002
UPPCS (Pre)
, 2005
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
स्वदेशी आंदोलन के संबंध में कौन-सा कथन सही नहीं है?
उत्तर : यह बंगाल तक सीमित रहा ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
स्थायी बंदोबस्त को किस वर्ष से लागू किया गया?
उत्तर : 22 मार्च 1793, ,
UPPCS (Pre)
, 2000
सहायक संधि और व्यपगत (हड़प की नीति) नीति किस वर्ष से प्रभावी हुई?
उत्तर : सहायक संधि (1798-1805) - व्यपगत नीति (1848-1856), ,
UPPCS (Pre)
, 2000
बंगाल का विभाजन कब किया गया?
उत्तर : 19 जुलाई 1905 को घोषणा की गई जबकि घोषणा का क्रियान्वयन 16 अक्टूबर 1905 में हुआ ,
UPPCS (Pre)
, 2000
बंगाल का विभाजन मुख्यतः किन कारणो से किया गया था?
उत्तर : बंगाली राष्ट्रवाद की वृद्धि को दुर्बल करने के लिए ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 1998
बंगाल का विभाजन करने वाला गवर्नर जनरल कौन था?
उत्तर : कर्जन,
42nd BPSC (Pre)
, 1997
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
UPPCS (Mains)
, 2011
भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के संदर्भ में 16 अक्टूबर 1905 में किसके लिए प्रसिद्ध है?
उत्तर : बंगाल का विभाजन हुआ ,
UPPCS (Pre)
, 1996
IAS (Pre)
, 2009
कौन 1905 के स्वदेशी आंदोलन में मुख्यतः अप्रभावित रहा?
उत्तर : कृषक बुद्धिजीवी,
40th BPSC (Pre)
, 1995
बंग-भंग विरोधी आंदोलन का प्रारंभ किस तिथि से हुआ?
उत्तर : 7 अगस्त 1905, ,
UPPCS (Pre)
, 1994
लॉर्ड कर्जन द्वारा किया गया बंगाल विभाजन
उत्तर : 1911,
UPPCS (Pre)
, 1993
46th BPSC (Pre)
, 2003
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008