- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- वित्त आयोग
प्रशासनिक सुधार आयोग, 1967 के अध्यक्ष कौन थे? जिसमें पहली बार लोकपाल तथा लोकायुक्त बनाने की संस्तुति की थी
उत्तर : मोरारजी देसाई ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
उत्तर प्रदेश के प्रथम लोकायुक्त कौन थे?
उत्तर : न्यायमूर्ति विश्म्भर दयाल,
UPPCS (Mains)
, 2015
भारत में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष हेतु क्या प्रावधान किए गए है?
उत्तर : पूर्व मुख्य न्यायाधीश ही अध्यक्ष बन सकते है, कार्यकाल 5 वर्ष, आयु 70 वर्ष तक ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
किसमें उच्चतर न्यायालयों के न्यायाधीशों की नियुक्ति में कार्यपालिका, विधायिका एवं मुख्य न्यायाधीश की भागीदारी की अनुशंसा की गई है?
उत्तर : द्वितीय प्रशासनिक सुधार आयोग ,
UPPCS (R.I.)
, 2014
राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति समिति में कौन सदस्य नहीं होता है?
उत्तर : राज्य सभा का सभापति,
MPPCS (Pre)
, 2014
राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है?
उत्तर : राज्यपाल,
MPPCS (Pre)
, 2014
किसी राज्य लोक सेवा आयोग के कार्यों को किस एक के अनुमोदन से संघ लोक सेवा आयोग को सौंपा जा सकता है?
उत्तर : भारत के राष्ट्रपति ,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
संघ लोक सेवा आयोग एक
उत्तर : संवैधानिक संगठन है ,
UPPCS (Mains)
, 2014
ओम्ब्युड्समैन का भारतीय प्रतिमान क्या है?
उत्तर : लोकपाल,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
UPPCS (Mains)
, 2014
किस राज्य मेें सर्वप्रथम लोकायुक्त कार्यालय की स्थापना हुई थी?
उत्तर : महाराष्ट्र,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2014
2011 में लोकायुक्त पारित करने वाला प्रथम भारतीय राज्य कौन है?
उत्तर : उत्तराखंड,
UPPCS (Pre)
, 2012
भारत में मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम कब लागू हुआ?
उत्तर : 1993 में,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
राज्य स्तर पर कौन संवैधानिक प्राधिकरण है?
उत्तर : राज्य निर्वाचन आयोग, राज्य वित्त आयोग, -जिला पंचायत,
UPPCS (Mains)
, 2012
UPPCS (Pre)
, 2012
संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत लोक सेवा आयोग के सदस्य को हटाया जा सकता है?
उत्तर : 317,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2011
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के व्यय किस निधि पर भारित होते हैं?
उत्तर : राज्य की संचित निधि पर ,
UPPCS (Pre)
, 2010
लोकपाल विधेयक, 2011 के संबंध में कथन सही है?
उत्तर : लोक सभा में 4 अगस्त, 2011 को इसे पुरःस्थापित किया गया था_ इसे स्थायीसमिति को भेज दिया गया है_ सिविल सोसाइटी के सदस्यों द्वारा इसे कमजोर कहा गया है,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
लोकपाल बिल का मसौदा (आलेख) तैयार करने हेतु पैनेल में बुद्धिजीवी समाज के प्रतिनिधियों में कौन सम्मिलित है?
उत्तर : अन्ना हजारे, प्रशांत भूषण, संतोष हेगड़े, किरण बेदी ,
UPPCS (Mains)
, 2010
भारत में पहली बार लोक सेवा आयोग की स्थापना जिस अधिनियम से हुई, वह कौन सा था?
उत्तर : गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट, 1919 ,
UPPCS (Pre)
, 2008
उत्तर प्रदेश का लोक आयुक्त अपना प्रतिवेदन किसे प्रस्तुत करता है?
उत्तर : राज्यपाल को,
UPPCS (Mains)
, 2007
राष्ट्रीय मावाधिकार आयोग अधिनियम 1993 के अनुसार कौन एक इस आयोग का अध्यक्ष बन सकता है?
उत्तर : केवल भारत का कोई सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश ,
UPPCS (Mains)
, 2007
कौन सी एक संवैधानिक संस्था नहीं है?
उत्तर : मानवाधिकार आयोग,
UPPCS (Mains)
, 2007
राज्य लोक सेवा आयोग के सदस्यों की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है?
उत्तर : राज्यपाल,
MPPCS (Pre)
, 2005
संविधान समीक्षा आयोग, जिसे फरवरी 2000 में गठित किया गया, के अध्यक्ष कौन हैं?
उत्तर : एम-एन- वेंकटचेलैया,
45th BPSC (Pre)
, 2001
भारत में अल्पसंख्यकों के विषय में क्या प्रावधान है?
भारत के राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के विषय में क्या प्रावधान है?
उत्तर : इसका अध्यक्ष अनिवार्य रूप से भारत का सेवानिवृत्त मुख्य न्यायमूर्ति होना चाहिए_ इसकी शक्तियां केवल सिफारिशी प्रकृति की है_ आयोग के एक सदस्य के रूप एक महिला को नियुक्त करना अनिवार्य है ,
IAS (Pre)
, 1999
UPPCS (Mains)
, 2004
संसद में पहला लोकपाल विधेयक कब रखा गया था?
उत्तर : 1968,
UPPCS (Pre)
, 1998
भारत में लोकपाल और लोकायुक्त की स्थापना का सुझाव किसके द्वारा दिया गया था?
उत्तर : प्रशासनिक सुधार आयोग द्वारा,
RAS/RTS (Pre)
, 1997
वोहरा समिति किस विषय के अध्ययन के लिए बनाई गई थी?
उत्तर : राजनेताओं तथा अपराधियों की सांठगांठ ,
UPPCS (Pre)
, 1995
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की प्रथम महिला अध्यक्ष का नाम क्या है?
उत्तर : रोज बैथ्यू,
MPPCS (Pre)
, 1993