- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- गरीबी
भारत सरकार द्वारा घोषित ‘ए बी सी’ इंडेक्स किससे सम्बन्धित है?
उत्तर : स्वास्थ्य ,
UPPCS (Pre)
, 2018
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम द्वारा, ‘ग्लोबल जेन्डर गैप इन्डेक्स’ (वैश्विक लिग सूचकांक) के आकलन हेतु प्रचालन के रूप में प्रयुक्त होता है।
उत्तर : स्वास्थ्य, शिक्षा, राजनैतिक एवं आर्थिक आयाम ,
UPPCS (Pre)
, 2017
नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे-3 के अनुसार, भारत में स्वास्थ्य देखभाल का मुख्य स्रोत चिकित्सा का निजी क्षेत्र है।
उत्तर : शहरी क्षेत्र 70% कुटुम्बों का ,
UPPCS (Pre)
, 2017
‘सतत विकास लक्ष्य’ 2017 के सूचकांक में भारत का कौन सा स्थान है।
उत्तर : 116वॉ,
UPPCS (Pre)
, 2017
कौन-सी एजेंसी भारत से कृषि-सामानों के निर्यात में सम्मिलित नहीं है (सहभागी नहीं है)?
उत्तर : इफको ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
मानव विकास सूचकांक का आधार है।
उत्तर : स्वास्थ्य, शिक्षा एवं जीवन स्तर,
MPPCS (Pre)
, 2015
भारतीय सामाजिक संरचना के मुख्य लक्षण है।
उत्तर : गाँवों में अधिक जनसंख्या, धार्मिक विविधता, वर्ण व्यवस्था,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
मानव विकास सूचकांक एक संयुक्त सूचकांक है।
उत्तर : जीवन प्रत्याशा, शैक्षिक उपलब्धि एवं प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
विकास के मानवीय पक्ष पर सर्वप्रथम ध्यान केन्द्रित किया।
उत्तर : संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) ने ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
यूनाइटेड नेशंस डेवलपमेंट प्रोग्राम की 1990 में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, मानव विकास सूचकांक में शामिल नहीं है
उत्तर : नगरीकरण,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
मानव निर्धनता सूचकांक किस वर्ष मानव विकास रिपोर्ट में प्रस्तुत किया गया था?
उत्तर : 1997 में ,
UPPCS (GIC)
, 2010
सकल राष्ट्रीय सुख को प्रगति का सूचकांक चुना है।
उत्तर : भूटान ने ,
UPPCS (Mains)
, 2009
मानव विकास सूचकांक में शामिल नहीं है।
उत्तर : सामाजिक असमानता ,
MPPCS (Pre)
, 2008
UPPCS (Mains)
, 2009
मानव विकास सूचकांक का भाग नहीं है।
उत्तर : स्वास्थ्य एवं पोषण ,
UPPCS (Mains)
, 2008
हरित सूचकांक (ग्रीन इंडेक्स) विकसित किया गया था।
उत्तर : विश्व बैंक का पर्यावरणीय एवं सामाजिक सतत् विकास प्रभाग द्वारा ,
MPPCS (Mains)
, 2008
भारतीय मानव विकास प्रतिवेदन प्रत्येक प्रतिदर्श गाँव (Sample Village) के लिए नहीं देता है।
उत्तर : बेरोजगारी संबंधित सूचकांक ,
MPPCS (Pre)
, 2006
संयुक्त राष्ट्र मानव विकास सूचकांक विकसित किया गया।
उत्तर : महबूब-उल-हक द्वारा ,
UPPCS (Mains)
, 2006
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
UNDP का बहु-आयामी निर्धनता सूचकांक बना है।
उत्तर : 10 प्रत्ययों का,
UPPCS (Mains)
, 2006
एचडीआई (HDI) की गणना में जन्म के समय जीवन प्रत्याशी के लिए अधिकतम मान तथा न्यूनतम मान (वर्षों में) लिए जाते हैं।
उत्तर : 85 वर्ष तथा 20 वर्ष,
UPPCS (Mains)
, 2006
निम्नलिखित में सुधार होने पर भारत को UNDP द्वारा निर्मित मानव विकास सूचकांक में ऊपर स्थान मिल सकेगा।
उत्तर : अधिक बच्चों का स्कूल जाना, अधिक प्रौढ़ो का साक्षर होना,
UPPCS (Mains)
, 2004
भारत के किस राज्य ने मानव विकास प्रतिवेदनों का प्रकाशन सर्वप्रथम किया था।
उत्तर : मध्य प्रदेश,
MPPCS (Pre)
, 2000