- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- आधुनिक भारत में प्रेस का विकास
चार्ल्स वुड का आदेश-पत्र किससे संबंधित था?
उत्तर : शिक्षा,
MPPCS (Pre)
, 2015
भारत की शैक्षणिक नीति में ‘फिल्टरेशन थ्योरी’ के प्रतिपादक कौन थे?
उत्तर : मैकाले,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
कॉलेजों में सर्वप्रथम किसकी स्थापना हुई थी?
उत्तर : हिंदू कॉलेज कलकत्ता (1817),
UPPCS (Pre)
, 2012
नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशन की स्थापना कब हुई?
उत्तर : 15 अगस्त 1906,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
किसके शासनकाल में भारत में अंग्रेजी शिक्षा आरंभ की गई?
उत्तर : लॉर्ड विलियम बेंटिक,
UPPCS (Mains)
, 2011
किसने कालिदास की प्रसिद्ध रचना ‘अभिज्ञानशाकुन्तलम्’ का पहली बार अंगेजी में अनुवाद किया था?
उत्तर : सर विलियम जोंस ने ,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
भारत में प्रथम तीन विश्वविद्यालय (कलकत्ता मद्रास बंबई) की स्थापना किस वर्ष में हुई?
उत्तर : 1857,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
दक्कन एजुकेशन सोसाइटी की स्थापना से कौन संबंधित था?
उत्तर : बी.जी. तिलक,
UPPCS (Pre)
, 2010
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2013
द पायनियर के संपादक कौन है?
उत्तर : जॉर्ज एलेन,
UPPCS (Mains)
, 2010
ब्रिटिश सरकार के किस अधिनियम ने सबसे पहली बार भारत में शिक्षा के लिए एक लाख रुपये दिए थे?
उत्तर : चार्टर अधिनियम 1813,
UPPCS (Mains)
, 2009
शिक्षा में सुधार हेतु ब्रिटिश सरकार ने सैडलर विश्वविद्यालय आयोग कब नियुक्त किया?
उत्तर : 1917,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2010
किसे पेरिस की रॉयल एशियाटिक सोसाइटी की सदस्यता प्रदान की गई थी?
उत्तर : माइकल मधुसूदन दत्त,
UPPCS (Mains)
, 2007
लॉर्ड मैकाले किससे संबंधित है?
उत्तर : अंग्रेजी शिक्षा से,
UPPCS (Pre)
, 2007
भारत में अंग्रेजों ने प्रथम मदरसा कहाँ स्थापित किया था?
उत्तर : कलकत्ता में,
UPPCS (Pre)
, 2006
वाराणसी में प्रथम संस्कृत महाविद्यालय की स्थापना किसने की थी?
उत्तर : जोनाथन डंकन,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
स्वतंत्रता-पूर्व अवधि में ब्रिटिश सरकार द्वारा भारत में आधुनिक शिक्षा के प्रसार का मुख्य उद्देश्य क्या था?
उत्तर : छोटे प्रशासनिक पदों पर नियुक्ति हेतु शिक्षित भारतीयों की आपूर्ति,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
किसने भारतीय विश्वविद्यालयों में धार्मिक शिक्षा के लिए प्रबल रूप से वकालत की थी?
उत्तर : मदनमोहन मालवीय,
UPPCS (Mains)
, 2005
किसे सर्वप्रथम केंद्रीय विश्वविद्यालय घोषित किया गया?
उत्तर : बनारस हिंदू विश्वद्यिालय वाराणसी ,
UPPCS (Mains)
, 2005
हंटर कमीशन की रिपोर्ट में किसके विकास पर विशेष जोर दिया गया?
उत्तर : प्राथमिक शिक्षा को,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
UPPCS (Pre)
, 2004
4 फरवरी 1916 को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय का शिलान्यास किसके द्वारा किया गया?
उत्तर : लॉर्ड हार्डिंग,
UPPCS (Mains)
, 2003
बंगाली समाचार पत्र के संस्थपक कौन थे?
उत्तर : एस.एन. बनर्जी,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2003
किसके सतत प्रयत्नों से बंबई में प्रथम महिला विश्वविद्यालय की स्थापना हुई
उत्तर : डी.के. कर्वे,
UPPCS (Mains)
, 2002
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
UPPSC (GIC)
, 2010
‘एशियाटिक सोसाइटी ऑफ बंगाल’ के संस्थापक कौन थे?
उत्तर : सर विलियम जोंस,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
UPPCS (Mains)
, 2006