- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- यांत्रिकी (द्रव्यमान, बल,त्वरण, कार्य, ऊर्जा संवेग गति)
संयुक्त राष्ट्र के आर्थिक एवं सामाजिक मामलों के विभाग (UN-DESA) के अनुसार विश्व की कुल जनसंख्या का कितना प्रतिशतांश शहरी क्षेत्रें में निवास करता है?
उत्तर : 55,
UPPCS (Pre)
, 2018
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार वर्ष 1993 में संक्रामक बीमारियों की वजह से मृत्यु हुई
उत्तर : 16.5 मिलियन,
UPPCS (Pre)
, 2017
बीमारियों से बचाव के लिए आवश्यक है
उत्तर : नियोजित नगरीकरण,
UPPCS (Pre)
, 2017
किसका नाम प्रवजनन सिद्धांत से संबंधित है।
उत्तर : थॉम्पसन,
UPPCS (Mains)
, 2017
‘अम्लैण्ड’ शब्द का क्या आशय है।
उत्तर : नगर का प्रतिवेशी (आस-पास का क्षेत्र) ,
UPPCS (Mains)
, 2017
‘लोक-नगरीय सातत्य’ के विचार को उस आधार पर विकसित किया गया जो अध्यन किए गए
उत्तर : मैक्सिको में,
UPRO/ARO (Mains)
, 2016
2011 की जनगणना के अनुसार, भारत की जनसंख्या विश्व की जनसंख्या का कितना प्रतिशत है
उत्तर : 17.85,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
विश्व जनसंख्या दिवस उस दिन की याद में मनाया जाता है, जब विश्व की जनसंख्या अनुमानतः पांच अरब हो गयी थी।
उत्तर : 11 जुलाई, 1987,
UPPCS (Mains)
, 2015
दक्षिण-एशिया के देशों के प्रतिशत नगरीकरण का अवरोही क्रम है
उत्तर : पाकिस्तान- भारत- वांग्लादेश- श्रीलंका,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
पूर्वी एशिया में सर्वाधिक घनी आबादी वाला देश है
उत्तर : द. कोरिया ,
UPPCS (Mains)
, 2014
दक्षिण एशिया का सर्वाधिक नगरीकृत देश है
उत्तर : पाकिस्तान,
UPPCS (Pre)
, 2014
रेडफील्ड तथा सिंगर के विचार में प्राथमिक नगरीकरण की प्रक्रिया को किसके विकास से विशेषीकृत (Characterized by) किया जाता है
उत्तर : वृहद परंपरा के ,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
विश्व जनसंख्या दिवस 2015 की विषय वस्तु है
उत्तर : आपातकाल में असुरक्षित (कमजोर) जनसंख्या ,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
विश्व के नगरों की स्थिति पर यू. एन. हैबिटेट रिपोर्ट के अनुसार, कौन नगरों की समृद्धि निर्धारित करने का आधार नहीं है
उत्तर : अनुकूलतम जनसंख्या ,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
दक्षिण एशिया में वृद्ध जनसंख्या का सर्वाधिक प्रतिशत वाला देश है
उत्तर : श्रीलंका,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
अफ्रीका का सर्वाधिक जनसंख्या वाला देश है
उत्तर : नाइजीरिया,
UPPCS (Mains)
, 2011
पश्चिम एशिया का सर्वाधिक नगरीकृत देश है
उत्तर : कतर (99.2%),
UPPCS (Pre)
, 2011
सर्वाधिक अनुकूल लिंगानुपात वाला देश है
उत्तर : फिनलैण्ड,
UPPCS (Mains)
, 2011
लिगानुपात (2011) के सही अनुक्रम को अवरोही क्रम है
उत्तर : बांग्लादेश, पाकिस्तान, भारत, चीन ,
UPPCS (Mains)
, 2011
दक्षिण अमेरिका का सबसे घना बसा देश है
उत्तर : इक्वेडोर,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
संयुक्त राष्ट्र संघ के अनुसार, सन 2050 में विश्व की अनुमानित जनसंख्या होगी
उत्तर : 9.8 बिलियन (खरब),
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
एशियाई नगर
उत्तर : अत्यधिक नगरीकृत और उच्च आर्थिक विकास,
UPPCS (Mains)
, 2010
जनसंख्या का सर्वाधिक प्रतिशत जिस महाद्वीप के देशों में देखा गया है, वह है
उत्तर : अफ्रीका,
UPPCS (Mains)
, 2008
द- एशिया का सबसे घना बसा देश है
उत्तर : मालदीव,
UPPCS (Pre)
, 2008
किस महाद्वीप में जनसंख्या घनत्व सर्वाधिक है
उत्तर : एशिया,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
नील घाटी तथा जावा द्वीप में उच्च जनसंख्या घनत्व होने का प्राथमिक कारण है
उत्तर : सघन कृषि,
RAS/RTS (Pre)
, 2006
विश्व में अधिकतम आयु संभावित है
उत्तर : जापान 83.6 वर्ष,
RAS/RTS (Pre)
, 2006
ब्रिटेन और भारत में नगरीकरण
उत्तर : भारत ब्रिटेन की तुलना में कम नगरीकृत है ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2005
विश्व की 50% जनसंख्या किन अक्षांशों के बीच संकेंद्रित है
उत्तर : 20°N तथा 40°N, ,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
एशिया में मातृ-मृत्युदर (Mortality rate) उच्चतम है
उत्तर : नेपाल (258) (वर्ष 2015 के अनुसार) ,
UPPCS (Pre)
, 2001
संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत की जनसंख्या में संबंध
उत्तर : अमेरिका में कुल जनसंख्या < भारत की नगरीय जनसंख्या। नगरीकरण (USA) < भारत में नगरीकरण ,
UPPCS (Pre)
, 2000
महाद्वीपों में से किसका सन् 2011 में जनसंख्या का घनत्व सबसे कम था?
उत्तर : उत्तरी अमेरिका (18.6 व्यक्ति प्रतिवर्ग कि.मी.)
भारत और ब्रिटेन की जनसंख्या में संबंध है
उत्तर : ब्रिटेन की कुल जनसंख्या, भारत के नगरों की जनसंख्या से कम है
माल्थस के अनुसार, जनसंख्या नियंत्रण का सर्वाधिक प्रभावकारी उपाय है
उत्तर : जन्म नियंत्रण