- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- रोजगार एवं कल्याण योजनाएं
मर्मुगाओ पत्तन स्थित है
उत्तर : गोवा में,
UPPCS (Pre)
, 2016
मुंद्रा
उत्तर : गुजरात ,
UPPCS (Mains)
, 2015
कौन-सा तट ‘कोच्चि बंदरगाह’ से संबंधित है?
उत्तर : मालाबार तट,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
कौन भारत के प्राकृतिक बंदरगाह हैं?
उत्तर : कोच्चि, विशाखापट्टनम,
UPPCS (Pre)
, 2013
वर्तमान मुंबई बंदरगाह के दबाव को कम करने के लिए कौन-से पत्तन का निर्माण किया गया?
उत्तर : न्हावा शेवा (ज.ल.न. पत्तन),
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
इन्नोर बंदरगाह
उत्तर : तमिलनाडु ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
भारत के किन बंदरगाहों में कौन-सा एक खुला सागरीय बंदरगाह है?
उत्तर : चेन्नई,
UPPCS (Pre)
, 2012
कौन-सा ‘बाह्य पत्तन’ का विशिष्ट उदाहरण है?
उत्तर : हल्दिया,
UPPCS (Mains)
, 2012
कौन गुजरात का बंदरगाह कस्बा नहीं है?
उत्तर : जामनगर,
UPPCS (Pre)
, 2011
कौन एक आंध्र प्रदेश का बंदरगाह नगर है?
उत्तर : काकीनाडा,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
तूतीकोरिन बंदरगाह
उत्तर : तमिलनाडु,
UPPCS (GIC)
, 2010
गंगा नदी के किस भाग को राष्ट्रीय जल मार्ग घोषित किया गया है?
उत्तर : इलाहाबाद से हल्दिया तक ,
UPPCS (Mains)
, 2010
देश का सबसे लम्बा आंतरिक जलमार्ग कौन-सा है?
उत्तर : इलाहाबाद-हल्दिया ,
UPPCS (Mains)
, 2009
UPPCS (Pre)
, 2014
राष्ट्रीय अन्तर्देशीय नौवहन संस्थान (NINI) अवस्थित है
उत्तर : पटना में,
UPPCS (Mains)
, 2009
कौन-सा बंदरगाह भारत के पूर्वी तट का नहीं है?
उत्तर : कांडला,
UPPCS (Pre)
, 2008
कृष्णापट्टनम बंदरगाह के संवर्धन से किन राज्यों को सर्वाधिक लाभ होगा?
उत्तर : आंध्र प्रदेश ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
कौन भारत के पश्चिमी तट पर स्थित नहीं है?
उत्तर : कारीकल,
UPPCS (Mains)
, 2008
कौन-सा एक भारत का प्राकृतिक बंदरगाह नहीं है?
उत्तर : मुंबई,
UPPCS (Pre)
, 2007
सेतुसमुद्रम परियोजना में नौपरिवहन नहर की लम्बाई कितनी है?
उत्तर : 167 किलोमीटर,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
भारत का सबसे बड़ा बंदरगाह है
उत्तर : मुंबई में,
UPPCS (Mains)
, 2007
राजा सांसी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा कहां है?
उत्तर : अमृतसर,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2007
भारत का सबसे बड़ा जहाज तोड़ने का यार्ड गुजरात में किस स्थान पर स्थित है?
उत्तर : अलांग,
UPPCS (Mains)
, 2006
पत्तन जहाँ एल-एन-जी- टर्मिनल नहीं है, वह है
उत्तर : कांडला,
UPPCS (Mains)
, 2005
किस स्थान पर तीन अर्द्ध-चन्द्राकार समुद्र तट मिलते हैं?
उत्तर : कन्याकुमारी में, ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
सेतुसमुद्रम परियोजना, जिन्हें जोड़ती हैं, वे हैं
उत्तर : मन्नार की खाड़ी और पाक खाड़ी ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
कौन-सा एक बंदरगाह कच्छ की खाड़ी पर स्थित है?
उत्तर : कांडला,
UPPCS (Spl.) (Mains)
, 2004
भारत के बंदरगाहों में कौन-सा एक ओडिशा तट पर अवस्थित है?
उत्तर : पारादीप ,
44th BPSC (Pre)
, 2000
RAS/RTS (Pre)
, 2008
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
पाराद्वीप का विकास जिन बंदरगाहों का भार कम करने के लिए किया गया था, वे हैं
उत्तर : कोलकाता-विशाखापट्टनम,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
कांडला बंदरगाह स्थित है
उत्तर : कच्छ की खाड़ी ,
RAS/RTS (Pre)
, 1996
कांडला बंदरगाह
उत्तर : गुजरात
न्हावा शेवा बंदरगाह (जवाहर लाल नेहरू पोर्ट)
उत्तर : महाराष्ट्र
पारादीप बंदरगाह
उत्तर : ओडिशा
अलेप्पी बंदरगाह
उत्तर : केरल
गार्डेन रीच शिपयार्ड
उत्तर : पश्चिम बंगाल
हिंदुस्तान शिपयार्ड
उत्तर : आंध्र प्रदेश
मझगांव डॉक्स शिपयार्ड
उत्तर : महाराष्ट्र