- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- हाइड्रोकार्बन
धुएं में आंखों को प्रभावित करने वाला कौन-सा शक्तिशाली उत्तेज्य होता है?
उत्तर : पेराक्सीएसीटाईल नाईट्रेट
UPPCS (Pre)
, 2018
कौन प्राकृतिक गैस का मुख्य भाग है?
उत्तर : मिथेन
UPPCS (Pre)
, 2018
एल. पी. जी. सिलेण्डर के रिसाब से उत्पन्न दुर्गध किसके कारण होती है?
उत्तर : इथाइल मरकैप्टेन
UPPCS (Pre)
, 2017
किस तत्व को मिटटी के तेल में रखा जाता है?
उत्तर : सोडियम
UPPCS (Mains)
, 2017
कौन सी गैस ‘नोबेल गैस’ कहलाती है?
उत्तर : हीलियम
MPPCS (Pre)
, 2016
कीटभक्षी पौधे जिस मृदा में उगते है उसमें कमी रहती है?
उत्तर : नाइट्रोजन की
UPPCS (Mains)
, 2016
कौन गैसीय चक्र नहीं है?
उत्तर : H2
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
गोताखोरों के सांस लेने संबंधी क्रिया में उपयोग की जाने वाली गैसे है
उत्तर : ऑक्सीजन तथा हीलियम
UPPCS (Mains)
, 2014
किस तत्व की कमी को पूरा करने के लिए कीटभक्षी पौधे कीटों को पकड़ते तथा उनका भक्षण करते है?
उत्तर : नाइट्रोजन
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
कौन-सा ऑप्टिकली सक्रिय नहीं है?
उत्तर : ग्लाइसिन
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
वह हैलोजन जिसका उपयोग पीड़ाहारी की तरह किया जाता है
उत्तर : ब्रोमीन
RAS/RTS (Pre)
, 2012
वायु भरे गुब्बारे में हीलियम को हाइड्रोजन की अपेक्षा वरीयता दी जाती है
उत्तर : वायु के साथ विस्फोटक मिश्रण नहीं बनाता है
UPPCS (Pre)
, 2011
कौन-सा हास्य गैस (लॉफिंग गैस) के रूप में प्रयुक्त होता है?
उत्तर : नाइट्रस ऑक्साइड
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
UPPCS (Mains)
, 2011
कौन-सा सबसे अधिक श्यान है?
उत्तर : शहद
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
टयूब लाइट में भरी होती है
उत्तर : कम दाब पर आर्गन और पारे की वाष्प
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
नाइट्रोजन मुक्ति से होता है
उत्तर : स्थलमंडलीय एवं वायुमंडलीय नाइट्रोजन की मात्रा अप्रभावित
UPPCS (Mains)
, 2008
किस गैस की प्रतिशत मात्र (आयतन में) वायुमंडल में सबसे कम है?
उत्तर : कार्बन डाइऑक्साइड
RAS/RTS (Pre)
, 2007
गोताखोरों द्वारा गहरे समुद्र में सांस लेने के लिए ऑक्सीजन के साथ किस गैस को मिश्रित किया जाता है?
उत्तर : हीलियम
RAS/RTS (Pre)
, 2007
वायुयानों के टायरों में किस गैस का प्रयोग किया जाता है?
उत्तर : नाइट्रोजन
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
टयूब लाइट में निम्न ताप पर कौन-सी गैस भरी जाती है?
उत्तर : नियॉन और पारद वाष्प
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
कौन-सा सामान्य ताप पर ठोस अवस्था में रहता है?
उत्तर : आयोडीन
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
हैलोजनों में सबसे अधिक अभिक्रियाशील है
उत्तर : फ्रलोरीन
RAS/RTS (Pre)
, 2003
डॉक्टरों द्वारा एनेस्थीसिया (Anesthesia) के रूप में प्रयोग होने वाली हास्य गैस है
उत्तर : नाइट्रस ऑक्साइड
44th BPSC (Pre)
, 2000
सल्फर हेक्साफ्रलोराइड अणु का आकार कौन सा है?
उत्तर : अष्टफलकीय
43rd BPSC (Pre)
, 1999
किस गैस को अश्रु गैस की तरह काम में लेते है?
उत्तर : NH3
43rd BPSC (Pre)
, 1999
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
जल में आसानी से घुलनशील है
उत्तर : अमोनिया
UPPCS (Pre)
, 1993
सामान्यतः गुब्बारे में कौन सी गैस भरी जाती है?
उत्तर : हीलियम
MPPCS (Pre)
, 1991